SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    WPL में पहली बार मेगा ऑक्शन, 5 प्लेयर्स रिटेन होंगे:हर फ्रेंचाइजी के पास 15 करोड़ का बजट, राइट-टु-मैच कार्ड भी मिलेगा

    1 week ago

    विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में पहली बार मेगा ऑक्शन होगा। ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारिख 5 नवंबर है, जिसकी जानकारी टीमों को दे दी गई है। जबकि ऑक्शन की प्रक्रिया 25 से 29 नवंबर के बीच हो सकती है। गुरुवार को WPL ने सभी फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजे। इसमें कहा कि हर टीम ज्यादा से ज्यादा तीन कैप्ड भारतीय, दो विदेशी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनमें कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना अनिवार्य है। हर फ्रेंचाइजी के पास 15 करोड़ रुपए का बजट ऑक्शन के लिए हर फ्रेंचाइजी के पास 15 करोड़ रुपए का पर्स है। वहीं, रिटेंशन स्लैब्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं। अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसकी पर्स से 9.25 करोड़ रुपए काटे जाएंगे। चार खिलाड़ियों के लिए 8.75 करोड़ रुपए, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपए, दो के लिए 6 करोड़ रुपए और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपए घटाए जाएंगे। पहली बार WPL में राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल पहली बार WPL ने फ्रेंचाइजी को राइट-टू-मैच (RTM) का ऑप्शन देने का निर्णय लिया है। RTM से टीमें ऑक्शन में अपने पूर्व खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं, जो 2025 सीजन में उनके साथ थे। फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा पांच RTM का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन अगर उसने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो RTM विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा। चार खिलाड़ियों के रिटेंशन पर एक RTM, तीन पर दो RTM, दो पर तीन RTM और एक खिलाड़ी पर चार RTM मिलेंगे। राइट टु मैच कार्ड टीमों को ऑक्शन में मिलता है। मान लीजिए, मुंबई इंडियंस ने 4 प्लेयर रिटेन किए और उनके पास एक RTM कार्ड बचा है। टीम अमनजोत कौर को रिटेन नहीं कर सकी। अब अगर ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अमनजोत को 1 करोड़ रुपए देकर खरीदा तो मुंबई अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अमनजोत को अपनी टीम में ही रख सकती है। रिटेन की कीमत बढ़ाई जा सकेगी WPL ने यह भी कहा है कि टीमें रिटेंशन स्लैब्स में जो खिलाड़ियों की कीमत है उससे ज्यादा राशि पर भी खिलाड़ियों से बातचीत कर रिटेन कर सकती हैं, लेकिन रकम स्लैब से ज्यादा हुई तो यह ऑक्शन पर्स से काटी जाएगी। अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम सैलरी 50 लाख रुपये तय की गई है, जिसे आपसी समझौते से बढ़ाया जा सकता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन:भारत में ही होगी नीलामी, खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर
    Next Article
    टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट:मान-सम्मान के लिए पिता ने किया मर्डर; खाना बनाते समय मारी थी 4 गोलियां

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment