SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    18 साल के नेशनल एथलीट की हार्ट अटैक से मौत:सुबह बेचैनी और हाथ-पैरों में कंपकंपी हुई थी; रोजाना 5KM रनिंग करता था

    1 week ago

    18 साल के नेशनल एथलीट रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सुबह उठा तो हाथ-पैरों में कंपकंपी महसूस हुई और बेचैनी हो रही थी। बेहोशी छाने पर रूममेट उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिंकू रोजाना 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता था। वह 10 दिन पहले ही स्टेट चैम्पियनशिप खेल कर आया था। उसे 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान मिला था। मामला भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का रविवार सुबह का है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया- प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का है। हालांकि विसरा ले लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। सुबह हाथ-पैरों में कंपकंपी होने लगी थी चाचा बॉबी सिंह निवासी नागर गांव थाना अछनेरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) ने बताया- मेरा भतीजा रिंकू (18) एथलीट था। वह रोजाना 5 किलोमीटर रनिंग भी करता था। रिंकू भरतपुर में रहकर रनिंग की तैयारी कर रहा था। रिंकू रविवार सुबह उठा तो उसके पैरों और हाथों में कंपकंपी महसूस हुई। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। वहां से उसे भरतपुर के RBM में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा ने बताया- रिंकू के रूम पार्टनर ने ही हमें फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी थी। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया- रिंकू को जो लक्षण थे, वो हार्ट अटैक के हैं। उसे बेचैनी और घबराहट हुई थी। प्रतिभा को देख लोगों ने किया था भरतपुर में रहने का इंतजाम बॉबी सिंह ने बताया- रिंकू उत्तरप्रदेश की कई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लेता था और मेडल लेकर आता था। उसके पिता भीकम सिंह मजदूरी करते हैं, लेकिन उसकी प्रतिभा को देख हमेशा उसे सपोर्ट करते थे। उसकी रनिंग के प्रति जुनून देखकर हमारे अछनेरा गांव के आस-पड़ोस के लोगों ने उसका भरतपुर में रहकर तैयारी करने का इंतजाम किया था। वह रोजाना लोहागढ़ स्टेडियम में दौड़ लगाने के लिए जाता था। 2024 में नेशनल टूर्नामेंट में लिया था भाग चाचा ने बताया- बॉबी ने बताया की रिंकू का बड़ा भाई कानपुर में मजदूरी करता है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रिंकू 10 दिन पहले ही स्टेट खेल कर आया है, जहां वह तीसरे नंबर पर आया था। इसके अलावा वह दिसंबर 2024 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल चुका है। दिसंबर 2024 में ही वह नेशनल खेल चुका है। उसने 5 हजार मीटर रेस में भाग लिया था। उसका सपना था कि वह इंडिया के लिए खेले, लेकिन रिंकू का सपना अधूरा रह गया। ग्राफिक से समझिए हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव... हार्ट अटैक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. जयपुर में कांग्रेस सांसद के बेटे की हार्टअटैक से मौत:सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल में एडमिट थे, डॉक्टर के सामने ही दम तोड़ा टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के इकलौते बेटे हनुमंत मीणा (42) की हार्टअटैक से मौत हो गई। 2 दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत होने पर उनको जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    झज्जर की सुरुचि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी:नवंबर में इजिप्ट में चैंपियनशिप, दुनिया की नंबर वन शूटर बन चुकी
    Next Article
    पिता को थप्पड़ मारने का बदला लेने पूर्व-सरपंच पर हमला;VIDEO:दो भाइयों ने तलवार-सरियों से बीच-बाजार किए वार; बीजेपी नेता भी गिरफ्तार

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment