SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    झज्जर की सुरुचि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी:नवंबर में इजिप्ट में चैंपियनशिप, दुनिया की नंबर वन शूटर बन चुकी

    2 weeks ago

    झज्जर जिले की सुरुचि फोगाट अब नवंबर में होने वाली एयर पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी हुई है। सुरुचि फोगाट लगातार तीन वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद दुनिया की नंबर वन शूटर बन चुकी है। अब वह इजिप्ट में होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में निशाना लगाने की तैयारी में है। वर्ल्ड चैंपियनशिप 6 नवंबर से 18 नवंबर तक इजिप्ट में आयोजित होगी। हरियाणा के झज्जर जिले के सासरोली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग की दुनिया में नया इतिहास रच चुकी है। 19 वर्षीय सुरुचि ने Munich ISSF World Cup (2025) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण जीतकर तीन लगातार विश्व कप गोल्ड की हैट्रिक पूरी की। इस जीत के साथ उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व का अवसर दिया पहलवानी से शूटिंग की ओर सुरुचि का जन्म 28 अप्रैल 2006 को झज्जर के ससरोली गांव में हुआ। पिता इंदर सिंह फोगाट आर्मी से रिटायर्ड हैं, चाहते थे कि उनकी बेटी पहलवानी करे, लेकिन 13 साल की उम्र में हुए कंधे के फ्रैक्चर ने उनकी दिशा बदल दी। यहीं से उन्होंने निशानेबाजी को अपनाया और गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी भिवानी में कोच सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शुरू किया। लॉकडाउन में घर बनी शूटिंग रेंज कोविड लॉकडाउन के दौरान जब सारे खेल बंद थे, उनके पिता ने घर के पीछे ही एक छोटी शूटिंग रेंज बनवाई। इसी अस्थायी रेंज ने उन्हें निरंतर अभ्यास का मौका दिया। यही से वे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने लगी। म्यूनिख में जीत, तीसरी विश्व कप जीत Munich विश्व कप में सुरुचि ने फाइनल में 241.9 अंक हासिल किए और फ्रांस की Camille Jedrzejewski को 0.2 अंक से हराया। यह उनकी लगातार तीसरी विश्व कप जीत थी, इससे पहले उन्होंने Buenos Aires और Lima में स्वर्ण जीता था।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अफगानिस्तान ने पहला वनडे जीता:बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया; 222 रन का टारगेट 48वें ओवर में हासिल किया
    Next Article
    18 साल के नेशनल एथलीट की हार्ट अटैक से मौत:सुबह बेचैनी और हाथ-पैरों में कंपकंपी हुई थी; रोजाना 5KM रनिंग करता था

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment