SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    19 किलो वाला गैस सिलेंडर ₹16.50 तक महंगा:जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी, UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट बंद; 5 बदलाव

    3 weeks ago

    आज 1 अक्टूबर से 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसमें जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होने से लेकर NPS के नियमों में बदलाव शामिल है। इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹16.50 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर ₹1595.50 हो गई है। 1. जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। हालांकि ये केवल IRCTC की वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा। 15 मिनट के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन के भी टिकट बुक हो सकेंगे। ये नया बदलाव आम यात्रियों के फायदे के लिए लाया गया है। इससे टिकटों की कालाबजारी रुकेगी। 2. UPI से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेंगे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टु-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से UPI के जरिए पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। यह रोक सिर्फ P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट पर है। मर्चेंट्स (जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, या IRCTC) अभी भी पेमेंट कलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कई लोग इस फीचर से UPI यूजर्स को ठग रहे थे। वे अनजान रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को गलती से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करते थे। इसे रोकने के लिए NPCI ने यह फैसला लिया है। 3. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए महंगा आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹16.50 तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 15.50 रुपए बढ़कर ₹1595.50 हो गई है। पहले ये ₹1580 में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में ये अब 16.50 रुपए महंगा होकर 1700.50 रुपए में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया गया है... 4. स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी आज से स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी हो गई है। इंडिया पोस्ट ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए चार्जेस लगाए हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी और सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। 5. NPS में पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे NPS के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी तक NPS में इक्विटी इन्वेस्टमेंट लिमिट 75% तय थी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक मार्केट में रिस्क लेने को तैयार हैं। इससे निवेशकों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका मिलेगा। पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... 1. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: लगातार 7वीं तिमाही ब्याज दर अपरिवर्तित, PPF पर 7.1% ब्याज मिलता रहेगा सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर (Q3FY26) तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), पोस्ट ऑफिस FD, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मंगलवार (30 सितंबर) को वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. 2028 तक पूरी तरह लागू होगा 8वां वेतन आयोग: 2026 से 2 साल का एरियर मिलेगा, बेसिक सैलरी ₹18,000 से ₹44,000 हो सकती है 8वें वेतन आयोग को पूरी तरह लागू होने में 2028 तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जनवरी में यूनियन कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक न तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन आया, न टर्म्स ऑफ रेफरेंस फाइनल हुए, न ही कमीशन के मेंबर्स की लिस्ट जारी हुई है। हालांकि ये 1 जनवरी 2026 से लागू होगा यानी कर्मचारियों को दो साल का एरियर मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    सेंसेक्स 716 अंक चढ़कर 80,983 पर बंद:निफ्टी में 225 अंक का उछाल; डीमर्जर से टाटा मोटर्स का शेयर 5.5% चढ़ा
    Next Article
    इंपैक्ट फीचर:बिजनेस साइकिल फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं जो इक्विटी बाजारों में निवेश करना चाहते हैं-दीपक खंडेलवाल

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment