SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    20 साल से चल रहा था 'मौत का अस्पताल':बिना डिग्री का 'डॉक्टर' करता था इलाज, बच्चे सहित गर्भवती की मौत के बाद खुला राज

    3 weeks ago

    गर्भवती महिला और उसके पेट में बच्चे की मौत के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जयपुर के रायथल इलाके में झोलाछाप डॉक्टर सुरेश कुमार चौहान 20 साल से बिना किसी रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल चला रहा था। बिना किसी डिग्री के खुद ही मरीजों का इलाज करता था। जिस बेटी के नाम से उसने हॉस्पिटल का प्रचार किया था, वह वहां रहती तक नहीं है। अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन के लैब, मेडिकल स्टोर और सोनोग्राफी मशीनें लगा रखी थीं। वहां काम करने वाले एक भी नर्सिंगकर्मी या लैब संचालक के पास वैलिड डिग्री नहीं पाई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि 20 साल से संचालित फर्जी अस्पताल की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं लगी। प्रसूता की मौत के बाद से झोलाछाप फरार है। भास्कर ने उसके काले कारनामों की पड़ताल की। पढ़िए ये रिपोर्ट... कैसे खुला पूरा मामला? नागौर की रहने वाली 29 वर्षीय मोनिका कंवर को 19 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रायथल के सुनीता महिला एवं जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद सुरेश कुमार चौहान ने खुद को डॉक्टर बताते हुए आश्वासन दिया कि सब कुछ सामान्य रहेगा। रातभर मोनिका की हालत बिगड़ती रही। परिजनों ने कई बार डॉक्टर से ऑपरेशन या रेफर करने को कहा लेकिन वह उन्हें टालता रहा। अगले दिन सुबह 6 बजे तक स्थिति गंभीर हो गई। आखिरकार परिजन खुद ही गाड़ी लेकर मोनिका को चौमूं के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बच्चा 2 घंटे पहले ही गर्भ में मर चुका था और मां की हालत भी नाजुक थी। CPR देने के बावजूद मोनिका को नहीं बचाया जा सका। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जैसे ही मोनिका की मौत हुई, सुरेश चौहान हॉस्पिटल से फरार हो गया। परिवार ने तत्काल कालाडेरा थाने में इसकी शिकायत दी। हॉस्पिटल में स्टाफ से लेकर सबकुछ फर्जी, बिना रजिस्ट्रेशन के मशीनें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जब वहां जांच करने पहुंचीं तो हैरान रह गईं। अस्पताल में कई आधुनिक उपकरण और दवाइयां उपलब्ध थीं। किसी भी मशीन का पंजीकरण या लाइसेंस नहीं दिखाया गया। अस्पताल में मौजूद एक भी स्टाफ के पास डिग्री या प्रशिक्षण से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। न किसी नर्सिंगकर्मी के पास नर्सिंग सर्टिफिकेट था, न लैब टेक्नीशियन के पास लैब का लाइसेंस। 20 साल से चल रहा था फर्जी अस्पताल पुलिस पड़ताल में सामने आया कि यह अस्पताल पिछले 20 साल से चल रहा था। आसपास की महिलाएं सामान्य इलाज के लिए आती थीं और प्रसव तक यहीं कराए जाते थे। मरीजों और परिजनों को यह विश्वास दिलाया जाता था कि सब कुछ मेडिकल विभाग के मानदंडों के अनुसार है, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट थी। अस्पताल में एक लैब भी खोली गई थी, लेकिन वहां काम कर रहे स्टाफ के पास न तो कोई वैध डिग्री थी और न ही रजिस्ट्रेशन। ऐसे में जो भी व्यक्ति यहां जांच करवाता, उसकी जान के साथ सीधा खिलवाड़ होता। भास्कर पड़ताल में सामने आया कि झोलाछाप सुरेश चौहान ने अस्पताल का नाम अपनी बेटी सुनिता के नाम से रखा था। जिस बेटी को डॉक्टर बताकर क्षेत्र में अस्पताल का प्रचार कर रखा था वो वहां नहीं रहती। सुरेश चौहान की बेटी सुनीता की शादी हो चुकी है। कुछ साल पहले ही वह विदेश से पढ़ाई कर लौटी थी। सोनोग्राफी मशीन में भी मिली बड़ी गड़बड़ी हॉस्पिटल में उपयोग हो रही सोनोग्राफी मशीन में भी गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। मशीन को सीज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोनोग्राफी मशीन के डाटा और हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध कराई गई। जानकारी में बड़ा अंतर मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि इस मशीन के जरिए भी गैरकानूनी गतिविधियां हो सकती हैं। चिकित्सा विभाग ने इस मामले में एक कमेटी गठित कर विशेषज्ञों से जांच कराने का निर्णय लिया है। विभाग को शक है कि मशीन का इस्तेमाल भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों के लिए किया गया हो। यूपी का रहने वाला झोलाछाप भास्कर पड़ताल में सामने आया कि झोलाछाप सुरेश चौहान मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब 25 साल से जयपुर जिले के रायथल गांव में रह रहा था। शुरुआत में उसने गांव के लोगों को देखना-परामर्श देना शुरू किया। धीरे-धीरे क्षेत्र में खुद को डॉक्टर बताने लगा। इसके बाद उसने हॉस्पिटल को भी बड़ा कर लिया। सुरेश चौहान की दो बेटियां हैं। दोनों ही आयुर्वेद डॉक्टर हैं। हॉस्पिटल का नाम भी उसकी एक बेटी के नाम पर रखा गया है। अब कालाडेरा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जयपुर प्रथम सीएमएचओ रवि शेखावत ने भास्कर को बताया हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल में पंजीकरण, लाइसेंस और डॉक्टर की डिग्री से जुड़े दस्तावेज मांगे गए लेकिन कोई प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूरा अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। सोनोग्राफी मशीन को लेकर भी संदेह कि उसका इस्तेमाल भी गलत तरीके से किया जा रहा था उसकी भी जांच कराई जा रही है। हमने तुरंत कार्रवाई कर इसे सील कर दिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। कालाडेरा थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया- चिकित्सा विभाग, ड्रग कंट्रोल विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर सुनीता महिला एवं जनरल हॉस्पिटल को सील कर दिया है। नागौर निवासी प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला और उसके बच्चे की मौत के बाद जब जांच हुई तो अस्पताल में भारी लापरवाही और गैरकानूनी मेडिकल प्रैक्टिस की पुष्टि हुई है। आरोपी सुरेश कुमार चौहान के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 106(1) और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15(2), 15(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    गोविंदगढ़ के करनी पैलेस होटल में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से हादसा, दो घंटे में काबू पाया
    Next Article
    कोटा में बेटों के शवों से लिपटकर चीख पड़ी टीवी-एक्ट्रेस:बोली- आज कैसे बिना चश्मे के है, उठ जा, उठता क्यों नहीं है

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment