SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ​​​​​​​आयुष विभाग में लेक्चरर भर्ती- योग्यता नहीं, फिर भी आवेदन:19 कैंडिडेट ने ही भरे 169 फॉर्म, आरपीएससी ने सभी को डॉक्यूमेंट्स के साथ कार्यालय बुलाया

    1 month ago

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए अयोग्य कैंडिडेट ने भी आवेदन कर दिए। आवेदनों को देख आयोग के अफसर भी चौंक गए। आरपीएससी ने पात्र आवेदकों से 21 मार्च 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके बाद कुल 9 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आयोग को करीब 700 आवेदन ऑनलाइन मिले। दरअसल, आरपीएससी की ओर से आयुष विभाग में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी के 9 पदों पर लेक्चरर भर्ती परीक्षा के लिए ये आवेदन मांगे गए थे। जिसमें पात्रता नहीं रखने वाले लोगों ने भी ऑनलाइन आवेदन कर दिए। अब आरपीएससी के अफसर ऐसे आवेदकों से रूबरू मिलेंगे। जिन्हें सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 29 सितंबर को आयोग कार्यालय बुलाया गया है। 19 अभ्यर्थियों ने ही किए 169 आवेदन रणवीर मांडा नाम के एक अभ्यर्थी ने इस भर्ती के अगद तंत्र, कौमार भृत्य, काय चिकित्सा, पंचकर्म, प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग, संहिता मौलिक सिद्धांत, शालाक्य तंत्र और स्वास्थ्य वृत्त के पदों के लिए आवेदन किया है। इसने आठ पदों पर प्रत्येक के लिए आठ-आठ आवेदन किए हैं। अभ्यर्थी भूपेंद्र ने अगद तंत्र, कौमार भृत्य, पंचकर्म, संहिता मौलिक सिद्धांत और स्वास्थ्य वृत्त के लिए कुल 25 आवेदन किए हैं। यानी प्रत्येक पद के लिए 5 आवेदन किए गए हैं। रितेश कुमार ने 6 पदों के लिए तीन-तीन आवेदन किए हैं। रामकेश मीणा ने भी दो से ज्यादा आवेदन किए हैं। कुशला राम मेघवाल, जतिन धीमान, गोवर्धन खटीक, मोहसिन, संजय सुनील कुमार मीणा, निखिल गोयनका, पूजा, रतन राम मेघवाल, राजेश्वरी योगेश्वर, अजय वीर सिंह, अवधेश बैरवा, भवानी शंकर और भागीरथ कुमावत अभ्यर्थी भी ऐसे हैं, जिन्होंने दो-दो आवेदन अलग-अलग पदों के लिए किए हैं। इन 19 अभ्यर्थियों ने ही 169 आवेदन कर दिए हैं। यदि इनका एक-एक फॉर्म होता तो मात्र 19 ही आवेदन होते, लेकिन आयोग को 19 की बजाय 169 अभ्यर्थियों की परीक्षा व्यवस्था करनी होगी। ​​​​​​​ आयोग ने सभी को 29 सितंबर को कार्यालय बुलाया आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि इन सभी अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज मय फोटो कॉपी के आयोग कार्यालय में 29 सितंबर को सुबह 9 बजे सत्यापन के लिए बुलाया गया है। विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं रखने वाले और दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है, कि अनुपस्थिति की स्थिति में उनके द्वारा किए गए सभी ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं से डी-बार कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएस 2030 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जनवरी 2026 में होगी परीक्षा आयोग की ओर से 9 पदों के लिए 11 से 15 जनवरी 2026 तक परीक्षा आयोजित कराना प्रस्तावित है। इसका विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बाड़मेर में मारपीट और फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार:दिनदहाड़े युवक का रास्ता रोक कर की थी घटना; लग्जरी कार, पिस्टल की जब्त
    Next Article
    पाली में रिया और आदित्य रहे बेस्ट तैराक:नाडोल में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता, विजेताओं का हुआ सम्मान

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment