SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में नीले-ड्रम की कॉस्ट्यूम पहनकर पहुंचा युवक:लिखा था- गब्बर से डर नहीं लगता, नीले-ड्रम से लगता है; देखिए 21 PHOTOS

    4 weeks ago

    दैनिक भास्कर का 20वां अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव बुधवार को मानसरोवर (जयपुर) में वीटी रोड स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में शुरू हुआ। मां जगदम्बा की आरती के साथ उत्सव का आगाज हुआ, जहां लोग अलग-अलग अंदाज में पहुंचे। जितेंद्र शर्मा नीले ड्रम वाली कॉस्ट्यूम में दिखे। ड्रेस पर लिखा था- गब्बर से डर नहीं लगता, नीले ड्रम से लगता है। किसी ने ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखाई, तो मां-बेटी बटरफ्लाई थीम में नजर आईं। देवरानी-जेठानी भी काले चश्मे में दिखीं। लोगों ने डांडिया खनकाए और हिंदी, गुजराती, मराठी, राजस्थानी, तमिल व नेपाली गानों पर डांस किया। एक युवक मां दुर्गा और दूसरा रावण के रूप में नजर आया। ग्राउंड में 80 फीट के स्टेज पर भगवान गणेश की 7 फीट की प्रतिमा है। फूड स्टॉल भी लगे हैं और सेल्फी पॉइंट भी बना है। यह महोत्सव 28 सितंबर तक चलेगा। गरबा महोत्सव में मस्ती के रंग... फोटो- 1 हाथों में दीपकों के साथ महाआरती दैनिक भास्कर के 20वें अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का विधिवत आगाज मां जगदम्बा की आरती के साथ हुआ। प्रतिभागी दीपक जलाकर मां की आराधना में लीन दिखे। फोटो- 2 नीले ड्रम की तरह दिखने वाली कॉस्ट्यूम पहनकर आया प्रतिभागी नीले ड्रम की तरह दिखने वाली कॉस्ट्यूम को पहनकर पांडाल में पहुंचे युवक ने सबका ध्यान खींचा। पहनकर पांडाल में युवक पहुंचा तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नीले कलर के कपड़े से लकड़ी के ऊपर तैयार ड्रम का ढांचा बनाया हुआ है। इस पर लिखा है- गब्बर से डर नहीं लगता, नीले ड्रम से लगता है। फोटो- 3 ग्रीनरी थीम पर पहनी ड्रेस, सिर पर ग्लोब का मुकुट अभिव्यक्ति गरबा में पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। एक महिला ग्रीनरी थीम की पोशाक पहनी। सिर पर ग्लोब का मुकुट पहना। फोटो- 4 खाटूश्याम जी का रूप धरकर आई युवती खाटूश्याम जी बनकर अभिव्यक्ति गरबा में आने वाली माया लालवानी ने दैनिक भास्कर को बताया- खाटूश्याम जी मन में बसे हैं। इसलिए खाटूश्याम जी का रूप धारण करके आई हूं। साथ ही भारत के लिए तिरंगा का रंग दिया गया है। फोटो- 5 नरसिंह का रूप धारण करके पहुंचे नरसिंह और प्रहलाद के वेष में पहुंचे पिता-पुत्री को सबने सराहा। अस्मित कोहली नरसिंह तो उनकी बेटी खुशी कोहली प्रहलाद बनी थी। फोटो- 6 दुर्गा का रूप धारण कर पहुंचा युवक फोटो- 7 सतरंगी मोर पंखी थीम पर सजकर आईं 'फायर क्वीन' मानसरोवर से आई 'फायर क्वीन' ग्रुप की महिलाएं अभिव्यक्ति गरबा में सतरंगी मोर पंखी थीम पर सजकर पहुंचीं। सविता गुप्ता, प्रियंका खंडेलवाल, पिंकी गुप्ता, राखी कंबोज, ऋचा खंडेलवाल, रूपल सिंह, विजया शर्मा, डॉ. नेहा गुप्ता, शिल्पा जैन, मनीला और शिल्पा मेनका सहित इस ग्रुप की सभी महिलाएं अभिव्यक्ति गरबा का संदेश देती हुई बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके रंग-बिरंगे परिधान और उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। फोटो- 8 बटरफ्लाई थीम की ड्रेस पहनकर पहुंचीं मां-बेटी रुचि जैन औन उनकी बेटी दृष्टि जैन भी आकर्षण का केंद्र रहे। इनके हाथों में एक विशेष छतरी थी, जो इलेक्ट्रॉनिक थीम पर बटरफ्लाई फ्लाइंग करते नजर आई। इस थीम को लेकर कहा- इस बार मौसम कुछ खास रहा। इस मंथ को बटरफ्लाई मंथ कहा जाता है। फोटो- 9 कॉस्ट्यूम में दिखाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिर पर ऑपरेशन सिंदूर लिखी टोपी और हाथ में ब्रह्मोस लिखवाकर गरबा महोत्सव में पहुंचीं सुनीता शर्मा ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का संदेश दिया। फोटो- 10 अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का ड्रोन शॉट यह अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का ड्रोन वीडियो है। इसमें दो सर्कल और उसके बाहर लोग गरबा करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो- 11 पारंपरिक ड्रेस में युवक और युवतियों ने गरबा ​​​​​किया अभिव्यक्ति गरबा में पारंपरिक कपड़ों में सजे युवक-युवतियां गरबा कर रहे थे। उनकी रंग-बिरंगी पोशाकें और उत्साह देखने लायक था, जो राजस्थानी संस्कृति की खूबसूरती दिखा रही थी। फोटो- 12 रावण ने किया पंजाबी गाने पर डांस प्रशांत शर्मा ने अनूठे अंदाज से सबका ध्यान खींचा और 'रब रब कर दी' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। प्रशांत के उत्साह और ऊर्जा ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। फोटो- 13 7 साल की प्रीशा बनीं श्रीनाथ जी, भक्तिभाव से मोहा मन टोंक फाटक निवासी 7 वर्षीय प्रीशा गोयल अभिव्यक्ति गरबा में श्रीनाथ जी का भेष धारण कर पहुंचीं। प्रीशा की मां वैशाली ने बताया कि श्रीनाथ जी के बाल रूप में बेटी को सजाया है। प्रीशा का भक्तिभाव और मनमोहक रूप सभी को आकर्षित कर रहा था। फोटो- 14 मुकुट पहनकर किया डांस सांगानेर निवासी आशीष छीपा अपनी दोस्त हिमांशी के साथ माता की भक्ति और दैनिक भास्कर की विश्वसनीयता का संदेश देते नजर आए। फोटो- 15 गरबा में लोगों ने एक साथ जलाई मोबाइल लाइट अभिव्यक्ति गरबा में एकता और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब सभी लोगों ने एक साथ अपने मोबाइल फोन की टॉर्च ऑन कर पूरे ग्राउंड को रोशन कर दिया। फोटो- 16 फ्लोरल थीम में सजी आरती जवाहर नगर (जयपुर) निवासी आरती लालवानी अभिव्यक्ति गरबा में इस बार फ्लोरल थीम पर नजर आईं। उन्होंने बताया कि गरबा ही उनकी खुशबू है, इसलिए उन्होंने फ्लावर थीम को चुना। आरती पिछले 3 सालों से अभिव्यक्ति गरबा का हिस्सा रही हैं और उन्होंने पिछले साल पांच पुरस्कार भी जीते थे, जो गरबा के प्रति उनके प्रेम और प्रतिभा को दर्शाता है। फोटो- 17 अभिव्यक्ति गरबा में यूके से आई युवती खुशी खंडेलवाल ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए यूके गई थीं और अब वहीं सेटल हो गई हैं। खुशी ने कहा कि वह आने वाले 5 दिनों तक लगातार अभिव्यक्ति गरबा का हिस्सा बनेंगी। उनके साथ उनकी बहन वैष्णवी खंडेलवाल (वैशाली नगर), मुस्कान ढाकरे (करधनी), लावण्या पालीवाल (वैशाली नगर) और हर्षित माहेश्वरी भी अभिव्यक्ति गरबा में शामिल हुए। फोटो- 18 पारंपरिक रंग में रंगा गरबा अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में पारंपरिक परिधानों में सजे लोगों के समूह ने शानदार गरबा किया। रंग-बिरंगे कपड़ों और गहनों में सजे ये लोग राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखा रहे थे। फोटो- 19 हिंदी समेत कई लैंग्वेज के गानों पर किया गरबा दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा में बॉलीवुड समेत चार अलग-अलग भाषाओं के गानों पर लोग जमकर थिरके। बुधवार शाम शुरू हुआ मस्ती टाइम देर रात तक चला। फोटो- 20 ग्रुप बनाकर सेल्फी क्लिक की अभिव्यक्ति गरबा में पहुंचे लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ हर एक पल को यादगार बना। पल-पल को कैमरे में कैद करते देखे गए। फोटो- 21 आई लव माय इंडिया की पगड़ी पहनकर पहुंची गरबा महोत्सव में चार दोस्त भी अलग अंदाज में दिखीं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का मैसेज दिया। चारों ने अपनी पगड़ी पर सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की फोटो लगाई। --- दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा की यह खबर भी पढ़िए... अभिव्यक्ति गरबा में ऑपरेशन सिंदूर का भी सेलिब्रेशन, विदेशों से भी आए मेहमान दैनिक भास्कर का 20वां अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 24 सितंबर 2025 से शुरू हो गया। जयपुर के मानसरोवर में वीटी रोड पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में मां जगदम्बा की आरती के साथ शुरुआत हुई। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    जमीन विवाद में देवरानी-जेठानी को गोली मारी, एक की मौत:थाने के सामने हाईवे पर शव रखकर 5 घंटे बैठे घरवाले, फायरिंग का आरोपी पकड़ा
    Next Article
    पत्नी को बचाने में पति की मौत:चलती ट्रेन से गिरी बीवी, पति बचाने कूदा, हुई मौत, महिला जोधपुर रेफर

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment