SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जमीन विवाद में देवरानी-जेठानी को गोली मारी, एक की मौत:थाने के सामने हाईवे पर शव रखकर 5 घंटे बैठे घरवाले, फायरिंग का आरोपी पकड़ा

    4 weeks ago

    जमीनी विवाद में देवरानी और जेठानी को गोली मार दी गई। देवरानी की मौत हो गई, जबकि जेठानी की हालत गंभीर है। इस दौरान लाठी-डंडे भी खूब चले। दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हुए हैं। मामला दौसा के बसवा इलाके का आज सुबह का है। गुस्साए ग्रामीणों ने महिला का शव बसवा थाने के सामने रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए अलवर–सिकंदरा मेगा हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान रोडवेज बस में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने पीछा करते हुए फायरिंग के आरोपी को अलवर से पकड़ लिया। वह उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। पांच घंटे बाद मांगों को लेकर लोगों और पुलिस-प्रशासन में सहमति बनी। प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर शव को उठा लिया। पहले घटना से जुड़ी PHOTOS देखिए... खेत पर हुआ विवाद बसवा की बागड़ियों की बास की रहने वाली कैलाशी देवी (52) पत्नी गोपाल गुरुवार सुबह 7.30 बजे खेत पर गई थीं। इस दौरान जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के राजेंद्र (37) पुत्र पप्पूराम ने फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से कैलाशी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। कैलाशी की जेठानी बिदाम देवी (53) के सिर में गोली लगी। उन्हें गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। हमले में 9 लोग घायल, आरोपी परिवार फरार कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से मारपीट में कैलाशी के पति गोपाल (53), रामदयाल, कुलदीप, शंकर, बिदाम देवी, शांति देवी, कोमल देवी, खुशी और मांगीलाल घायल हो गए। घायलों को बसवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पप्पूराम पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हो गए। फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार DSP रवि प्रकाश ने बताया- फायरिंग के आरोपी राजेंद्र सैनी (37) पुत्र पप्पूराम को अलवर के बड़ौदामेव से डिटेन कर लिया गया है। आरोपी बस से मथुरा की तरफ भागने की फिराक में था। 5 घंटे बाद बनी सहमति DSP रवि प्रकाश ने बताया-आरोपी की गिरफ्तार के बाद दोपहर 1 बजे प्रशासन और लोगों में सहमति बनी। करीब 5 घंटे बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर परिजनों ने सड़क पर रखे शव को उठा लिया। इस दौरान बसवा एसडीएम रविकांत सिंह, ASP दिनेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। लोगों की मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी, पूर्व में की गई शिकायत पर कार्रवाई, आश्रित के बेटे को नगर पालिका में नौकरी देने के साथ ही आर्थिक मुआवजा दिया जाए। रोडवेज बस में तोड़फोड़ का प्रयास धरना-प्रदर्शन के दौरान रोडवेज बस में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर वहां से हटाया। लोगों का कहना है घटना के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। खेत की सीमा और रास्ते को लेकर विवाद गोपाल ने बताया- रिश्ते में भाई लगने वाले पप्पूराम और हमारा खेत घर के पास ही है। पप्पूराम पक्ष के लोग हमारे खेत पर खुद का दावा करते हुए आए दिन झगड़ा करते हैं। बुधवार रात को पप्पूराम पक्ष के लोगों ने खेत की सीमा पर लगे खंभे और तारबंदी को उखाड़ दिया था। गुरुवार सुबह तारबंदी वापस करने लगे तो विवाद किया। आपसी कहासुनी के बाद लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान पप्पूराम के बेटे राजेंद्र ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक गोली कैलाशी के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
    Click here to Read more
    Prev Article
    बाइक चोरी के सवाल पर पुलिसकर्मी बोली-मीना बहुत ज्यादा हैं:विवाद बढ़ने पर कहा- दिल से सॉरी बोलती हूं, शिकायत पर कमिश्नर ने किया सस्पेंड
    Next Article
    अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में नीले-ड्रम की कॉस्ट्यूम पहनकर पहुंचा युवक:लिखा था- गब्बर से डर नहीं लगता, नीले-ड्रम से लगता है; देखिए 21 PHOTOS

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment