SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अडानी विद्या मंदिर का गुजरात गवर्नर आचार्य देवव्रत ने किया दौरा, सुनाई एपीजे अब्दुल कलाम की संघर्षपूर्ण कहानी

    4 weeks ago

    Gujarat Govenor Acharya Devvra Visits Adani Vidya Mandir: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार 29 सितंबर 2025 को अहमदाबाद स्थित अडानी विद्या मंदिर का दौरा किया और वहां पढ़ रहे बच्चों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अडानी फाउंडेशन की जमकर तारीफ की. आचार्य देवव्रत ने कहा कि अडानी फाउंडेशन ने उन बच्चों को एजुकेशन पाने और अपना करियर बनाने का बड़ा मौका दिया है, जो संसाधनों के अभाव और गरीबी के चलते स्कूल में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं.

    गुजरात गवर्नर का बच्चों को गुरु मंत्र

    गुजरात गवर्नर ने आगे कहा कि उन्होंने पांच गुरुकुल खोले और 35 साल तक बच्चों को पढ़ाया है. इनमें करीब पांच हजार बच्चे बढ़ते थे, जिनके खाने-पीने से लेकर रहने तक की गुरुकुल में ही व्यवस्था की जाती थी. अपने संदेश में उन्होंने अडानी विद्या मंदिर में बढ़ रहे बच्चों से कहा कि कभी भी जीवन में न अपने अंदर हीन भावना आने देना और न ही यह सोचना कि अमीर परिवार में पैदा नहीं हुए. साथ ही ऐसा भी मत सोचना कि मकान, कपड़े, स्कूल-किताबें और महंगी गाड़ियां नहीं मिलीं. क्योंकि ईश्वर जब दुनिया में किसी को भेजते हैं तो वे हर एक को इतनी शक्ति देते हैं कि अगर वह मेहनत करेगा तो उसके लिए सभी रास्ते खुल सकते हैं.

    कलाम की संघर्षपूर्ण कहानी

    आचार्य देवव्रत ने बच्चों के साथ मुलाकात में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की संघर्षपूर्ण कहानी का भी जिक्र किया और कहा कि अगर महापुरुषों की जिंदगी पर नजर डालें तो डॉक्टर कलाम का जीवन सबसे ज्यादा संघर्ष से भरा रहा. इसके बावजूद कलाम ने मेहनत की और भारत के राष्ट्रपति बने.

    उन्होंने कहा कि इतिहास यह साझा करता है कि जब भी छोटी उम्र में जिन लोगों ने मेहनत की, व्यसनों से दूर रहे और संस्कारी बने, उसके बाद कोई भी दुनिया की ताकत उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई. गुजरात गवर्नर ने बच्चों से कहा कि इसका पहला उदाहरण आप सभी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और माता-पिता के सहयोग से अडानी विद्या मंदिर का एंट्रेंस एग्जाम पास किया.

    गौरतलब है कि देशभर में चार अडानी विद्या मंदिर हैं- गुजरात के अहमदाबाद और भद्रेश्वर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा और आंध्र प्रदेश के कृष्णपट्टनम में. यहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की पढ़ाई तीसरी से 12वीं तक बिल्कुल मुफ्त होती है. यहां बच्चों का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर लिया जाता है.

    Click here to Read more
    Prev Article
    नेपाल के पूर्व पीएम ओली के काठमांडू छोड़ने पर रोक:पूर्व गृहमंत्री और 3 अधिकारियों को भी यही आदेश; पासपोर्ट भी रद्द होगा
    Next Article
    जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! 30 सितंबर से पहले कराएं Re-KYC| Paisa Live

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment