SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अलवर में वन मंत्री ने चलाई कचरा उठाने वाली गाड़ी:केंद्रीय मंत्री ऑटो टिप्पर में हेल्पर की जगह बैठे,स्वच्छता का पाठ पढ़ाया

    1 month ago

    सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में शुक्रवार सुबह अलवर शहर के होपसर्कस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कचरा उठाने वाले ऑटो टिप्पर में हेल्पर की जगह ली और वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने ऑटो टिप्पर की ड्राइवर सीट संभाली। दोनों नेताओं ने शहरवासियों को सफाई का महत्व बताया और सांकेतिक रूप से अहसास कराया कि सफाई करना केवल सफाईकर्मी का काम नहीं है। ईश्वर के नजदीक जाने की पहली सीढ़ी सफाई व स्वच्छता हम सबको अपने घर, वार्ड, गली, मोहल्ले व गांव में सफाई पर ध्यान देना चाहिए। दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की जरूरत है। ईश्वर के नजदीक जाने की पहली सीढ़ी सफाई व स्वच्छता है। यह स्वच्छता थैले का विमोचन किया गया। सबको स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय मंत्री ने सांसद खेल उत्सव से टैलेंट को आगे बढ़ाने और प्रधानमंत्री यंग लीडर डायलॉग के तहत अच्छे युवाओं को आगे लेकर आने पर जोर दिया। सफाई ईश्वर को प्राप्त करने का नजदीकी तरीका- भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में बड़ा परिवर्तन आया है। स्वच्छता ईश्वर के सबसे ज्यादा नजदीक का काम है। हम ईश्वर को प्राप्त करने के लिए नहा धोकर ही भजन करते है। चाहे नमाज पढ़ो या चर्च में जाओ। पहले स्वच्छ होना पड़ता है। सफाई ईश्वर को प्राप्त करने का नजदीकी तरीका है। स्वच्छ भारत मिशन में हमने कहा कि सफाई करना केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है। 55 साल तक जिन्होंने देश में राज किया उनको माफी मांगनी चाहिए। आजादी के बाद देश में घर-घर शौचालय बनाकर प्रधानमंत्री ने लाखों लोगों के सिर से मैला ढोने का काम दूर किया है। कार्यकर्ता गली, मोहल्लों में जागरूक करेंगे- भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा काम केवल गलियां व नालियों को साफ करना नहीं है। बल्कि आदतों को ठीक करना है। हमें अपने व्यवहार से सुधार करना है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता वार्ड में अभियान चलाएंगे। सबको सफाई अपने व्यवहार में लाने की आदत डालनी होगी। शहरों में कई मिलियन टन कचरा एकत्रित होता है। हमने तय किया है कि अलवर में बगड़ राजपूत में कचरा निस्तारण पूरी तरह होगा। ताकि आमजन को दिक्कत नहीं हो। सांसद खेल उत्सव से तुरंत टैलेंट पकड़ेंगे- केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम गरीब व मध्यम परिवारों के लोग हैं। विकसित भारत के तहत बच्चों में लीडरशिप आनी चाहिए। सांसद खेल उत्सव अक्टूबर में होगा। साईं की तरफ से हम अच्छे खेलने वाले को मैदान से ही पकड़ेंगे। फिर उनको आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने यंग लीडर डायलॉग शुरू किया है। जिन बच्चों के अच्छे विचार होंगे। वे 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उनमें से चुने जाने वाले लीडरशिप के लिए प्रधानमंत्री उनसे बातचीत करेंगे। देश के लोकतंत्र को नीचे तक लेकर जाने काम होगा। हम ये नहीं चाहते कि किसी बच्चे का बच्चा ही नेतृत्व करेगा। अलवर में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, विधायक सुखवंत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता कार्यकर्ता, व्यापारी व आमजन मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि स्वस्थ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि हर वर्ष 100 घंटे व हर सप्ताह 2 घंटे श्रम दान कर देश को विकसित राष्ट्र बनाएं। सबने शपथ ली है, कि न गंदगी करूंगा न करने दूंगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    जयपुर की सेंट्रल जेल में मिले छह मोबाइल:बंदियों ने बैरक में छिपा रखे थे फोन, जेल प्रशासन ने चलाया सर्च ऑपरेशन
    Next Article
    Shardiya Navrati 2025 First Day: मां शैलपुत्री की अनकही कहानियां और इतिहास । PM

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment