SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अर्जेंटीना में 3 लड़कियों की हत्या इंस्टाग्राम पर LIVE दिखाई:ड्रग गैंग ने पीटा, उंगलियां काटीं, नाखून उखाड़े; फिर गला घोंटकर मार डाला

    1 month ago

    अर्जेंटीना में ड्रग गैंग ने तीन लड़कियों की बेरहमी से हत्या कर दी और इस पूरी वारदात को इंस्टाग्राम पर Live दिखाया। घटना 19 सितंबर की है। अब घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हत्या से पहले गैंग के गुर्गों ने लड़कियों को बुरी तरह पीटा, उनकी उंगलियां काटीं, नाखून उखाड़े, इसके बाद गला घोंटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, तीनों को पार्टी में बुलाने के बहाने वैन में ले जाया गया और गैंग के ‘नियम तोड़ने’ की सजा के तौर पर मार दिया गया। वीडियो में गैंग लीडर को यह कहते सुना गया कि जो मेरे ड्रग्स चुराएगा, उसका यही हाल होगा। मृतक लड़कियों में दो चचेरी बहनें मोरेना वेर्दी और ब्रेंडा डेल कास्टिलो (20-20 साल) और 15 साल की लारा गुटिएरेज थीं। हत्या के आरोपी 3 पुरुष और 2 महिलाएं गिरफ्तार मामले में अब तक तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी को बोलीविया बॉर्डर सिटी विलाजोन से पकड़ा गया। उस पर कार से लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है। पुलिस ने इस साजिश के मास्टरमाइंड की फोटो भी जारी की है। उसकी उम्र 20 साल और पेरू का नागरिक है। वह अभी फरार है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तीनों लड़कियों को पार्टी में प्रॉस्टिट्यूट के तौर पर बुलाया गया था। हालांकि लारा की आंटी डेल वाले गाल्वन ने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लारा का न तो ड्रग्स से और न ही देह व्यापार से कोई संबंध था। ब्रेंडा और मोरेना के कजिन फेडेरिको सेलेबोन ने बताया कि दोनों कभी-कभी कमाई के लिए सेक्स वर्क करती थीं, लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। प्राइवेट अकाउंट से लाइव, 45 लोग देख रहे थे पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि वीडियो को एक प्राइवेट अकाउंट पर लाइव चलाया गया था। इस लाइव को 45 लोग देख रहे थे। वहीं इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा कि उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर इस तरह की लाइवस्ट्रीम का कोई सबूत नहीं मिला। लड़कियों की हत्या के विरोध में शनिवार को हजारों लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए। पीड़ितों के परिवार वाले 'लारा, ब्रेंडा, मोरेना' लिखे बैनर और उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर लेकर संसद तक मार्च पर गए। ब्रेंडा के पिता लियोनेल डेल कास्टिलो ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा अब पहले से ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया कि बेटी की लाश पहचानने तक की हालत में नहीं थी। ब्रेंडा के दादा एंटोनियो डेल कास्टिलो ने हत्यारों को खूनी दरिंदे कहा। अर्जेंटीना में खुले आम होता है ड्रग्स का धंधा अर्जेंटीना में ड्रग तस्करी अब खुलेआम खूनी कारोबार बन चुकी है। पेरू और बोलीविया से आने वाली कोकीन यहां से यूरोप तक भेजी जाती है और रोसारियो इसके सबसे बड़े अड्डों में गिना जाता है। यहां लॉस मोनोस और अलवाराडो क्लैन जैसे गैंग इलाके पर कब्जे के लिए लड़ते हैं। छोटे-छोटे गिरोह सड़क पर ड्रग बेचते हैं और हिंसा, जबरन वसूली से अपना दबदबा बनाए रखते हैं। सिर्फ रोसारियो में ही 30 से ज्यादा गिरोह सक्रिय माने जाते हैं। सरकार की कार्रवाइयों से कुछ शिपमेंट रोके जाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और कमजोर सीमाई निगरानी के चलते यह नेटवर्क जड़ से खत्म नहीं हो पा रहा है। --------------------------------- क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... NRI महिला के कत्ल से पहले का VIDEO सामने आया:बहन को कहा- इसके तो पहले से अफेयर; लुधियाना में मंगेतर ने कराया था मर्डर पंजाब में हुई 71 वर्षीय NRI महिला रुपिंदर कौर की निर्मम हत्या की पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। हत्या कर शव को घर में जलाने और फिर हड्डियों को नाले में फेंकने वाले किला रायपुर कोर्ट के टाइपिस्ट सुखजीत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका के मिशिगन में चर्च में गोलीबारी, 4 की मौत:8 घायल, हमलावर भी मारा गया; फायरिंग के बाद चर्च में आग लगी
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका के साउथपोर्ट में रेस्टोरेंट में गोलीबारी, 3 की मौत; संदिग्ध गिरफ्तार, मर्डर का केस दर्ज

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment