SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ICC में शिकायत की:साहिबजादा का गन-शॉट सेलिब्रेशन, रऊफ ने फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया; सुनवाई कल

    4 weeks ago

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है। मामले की सुनवाई शुक्रवार (26 सितंबर) को होगी। दरअसल, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान दोनों ने भड़काऊ इशारे किए थे। रऊफ ने आसमान से विमान गिराने का इशारा, तो साहिबजादा ने फिफ्टी लगाने पर गन सेलिब्रेशन किया था। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बोर्ड के शिकायत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज यानी 25 सितंबर को सुनवाई निर्धारित की थी। हालांकि, मामला अब कल तक के लिए टाल दिया गया। कोहली के नाम से चिढ़ाने पर भड़के रऊफ मैच में भारतीय फैंस विराट कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले मैच में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो सिक्स लगाए थे। इस पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया। पाकिस्तान दावा करता है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन माना जाता है। रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया। रऊफ ने अभिषेक-गिल से बहस भी की रऊफ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमने इसका जवाब बल्ले से दिया। गन सेलिब्रेशन पर साहिबजादा फरहान बोले- मुझे परवाह नहीं साहिबजादा फरहान ने इसी मैच में फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को मशीनगन की तरह इस्तेमाल करते हुए गोली चलाने का इशारा किया। जिसकी जमकर आलोचना हुई। मैच के बाद साहिबजादा ने कहा, 'मैं आमतौर पर सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन उस दिन ऐसा करने का मन हुआ। लोग इसे कैसे लेंगे, इसकी मुझे परवाह नहीं है।' PCB का पलटवार: सूर्यकुमार पर राजनीतिक बयान का आरोप PCB ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच को लेकर है। PCB का कहना है कि सूर्यकुमार इस मैच में भारतीय टीम की जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सशस्त्र बलों को समर्पित किया था। PCB का दावा है कि सूर्यकुमार का यह बयान राजनीतिक था। हालांकि, तकनीकी रूप से यह देखना होगा कि PCB ने यह शिकायत सात दिन की समय सीमा में की है या नहीं, जो नियमों के तहत जरूरी है। ICC करेगा सुनवाई ICC अब इस मामले की सुनवाई करेगा। अगर रऊफ और साहिबजादा लिखित में इन आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC के एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है। अगर वे अपने इशारों का बचाव नहीं कर पाए, तो उन्हें ICC आचार संहिता के तहत सजा का सामना करना पड़ सकता है। मोहसिन नकवी का विवादित पोस्ट पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एक वीडियो पोस्ट ने और हवा दे दी। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक विमान के क्रैश होने का इशारा करते दिख रहे हैं, जो रऊफ के मैदान पर किए गए इशारे से मिलता-जुलता है। यह वीडियो संभवतः रोनाल्डो की एक फ्री-किक को दर्शाता है, लेकिन इसे भारत के खिलाफ भड़काऊ माना जा रहा है। नकवी के इस कदम पर BCCI और ICC ने नोटिस लिया है। यह देखना बाकी है कि नकवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं। खासतौर पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम नकवी के साथ मंच साझा करेगी। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते: 2025 में सबसे ज्यादा कैच भी छोड़े, मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर; रिकॉर्ड्स भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली। तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के फाइनल में भारत ने दूसरी बार जगह बनाई। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर बन गए। पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते:2025 में सबसे ज्यादा कैच भी छोड़े, मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर; रिकॉर्ड्स
    Next Article
    भारत ए को जीत के लिए चाहिए 243 रन:केएल राहुल 74 रन बनाकर हुए रिटायर हर्ट, मानव सुथार और गुरनूर ने आस्ट्रेलिया को फंसाया

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment