SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    भारत ए को जीत के लिए चाहिए 243 रन:केएल राहुल 74 रन बनाकर हुए रिटायर हर्ट, मानव सुथार और गुरनूर ने आस्ट्रेलिया को फंसाया

    4 weeks ago

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को जीत के लिए 243 रन चाहिए। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 169 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। नारायण जगदीशन 55 बाल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल 8 बाल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 92 बाल पर 74 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। उन्होंने पारी में 9 चौके लगाए। 84 बाल पर 44 रन बनाकर साईं सुदर्शन और 8 बाल पर 1 रन बनाकर मानव सुथार नाबाद हैं। आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 185 रन पर ऑल आउट आस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान नेथन मैक्सवीनी 149 बाल पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जोश फिलिप ने 48 बाल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज 10 रन से अधिक स्कोर नहीं बना सके। दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सैम कोंटास गुरनूर बरार की गेंद पर 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कैंपबेल केलावे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कप्तान ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया। टीम के 16 रन के स्कोर पर ऑलिवर पिक आउट हुए। मानव सुथार की गेंद पर उनका कैच देवदत्त पड़िक्कल ने पकडा। 17 रन के स्कोर पर कूपर कोनली को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान नेथन मैक्सवीनी और जॉश फिलिप की पार्टनरशिप हुई। इन्हें 27.2 ओवर में मानव सुथार ने ध्रुव जुरैल के हाथाें कैच आउट कराया। भारतीय गेंदबाजों में मानव सुथार और गुरनूर ब्रार ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर को 2-2 विकेट लिए। मैच की तस्वीरें... पहली पारी में भारत 194 रनों पर आल आउट पहली पारी में भारत की खराब शुरुआत रही। टीम की तरफ से साईं सुदर्शन ने सबसे अधिक 75 रन 140 बाल पर बनाए। पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। नारायण जगदीशन ने 45 बाल पर 38 रन बनाए। पारी में छह चौके लगाए। आयुष बदौनी ने 35 बाल पर 21 रनों की पारी खेली। केएल राहुल 24 बाल पर 11 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद पर आउट हुए। पहला विकेट गिरने के बाद टीम के रेगुलर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, मोहम्मद सिराज, गुरनूर ब्रार और यश ठाकुर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। आस्ट्रेलिया के 10वें विकेट ने भारत को किया परेशान आस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 350 रन बनाए। 329 रन के स्कोर पर जेक एडवर्डस 81.2 ओवर में आउट हुए थे। इसके बाद 10वें विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। आस्ट्रेलिया की तरफ से 78 बाल पर 88 रन जेक एडवर्ड्स ने बनाए। 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टॉड मर्फी ने 89 बाल पर 76 रन बनाए। पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान नेथन मैक्सवीनी ने 162 बाल पर 74 रन बनाए। पारी में 10 चौके जड़े। पहली पारी में मानव सुथार ने लिए पांच विकेट पहली पारी में मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए। गुरनूर ब्रार ने 13.2 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान माेहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। ......................................... यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में स्कूटी पर लात मारने वाले का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली, साथी फरार; दुर्घटना में व्यवसायी की हो गई थी मौत लखनऊ के जानकीपुरम में गुरुवार तड़के पुलिस ने स्कूटी पर लात मारने वाले बदमाश को दौड़ाकर गोली मारी। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका भाई अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों ने जानकीपुरम के व्यवसायी अतुल जैन (42) से चेन लूट ली थी। पीछा कर रहे अतुल की स्कूटी पर लात मार दी थी जिससे वह अनियंत्रित होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ICC में शिकायत की:साहिबजादा का गन-शॉट सेलिब्रेशन, रऊफ ने फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया; सुनवाई कल
    Next Article
    रविचंद्रन अश्विन BBL में सिडनी थंडर से खेलेंगे:सोशल मीडिया पर दी जानकारी; अगस्त में IPL से संन्यास लिया था

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment