SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    बांसवाड़ा में मोदी बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी:राजस्थान पेपरलीक का सेंटर बन गया था; वसुंधरा राजे से मंच पर की चर्चा

    4 weeks ago

    बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी। भाजपा सरकार में बचत ही बचत है। तभी देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपरलीक का सेंटर बन गया था। जल जीवन मिशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को लूटकर जो जख्म दिए, उन्हें भरने का काम हमारी सरकार कर रही है। मोदी गुरुवार को नापला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। पीएम ने कहा- कांग्रेस सरकार 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स लेती थी। 2017 में यही सामान 118 रुपए में आने लगा। अब जीएसटी में बदलाव के बाद 105 रुपए देना पड़ता है। कांग्रेस की तुलना में 26 रुपए बचत हो रही है। कांग्रेस के राज में आपको 500 रुपए का जूता 575 रुपए का आता था। कांग्रेस 500 रुपए के जूते पर 75 रुपए टैक्स वसूलती थी। नवरात्र के पहले दिन जीएसटी में बहुत बड़ा सुधार किया है। भारत जीएसटी बचत त्योहार मना रहा है। घर में माताओं-बहनों के लिए रसोई का खर्च कम हो गया है। मोदी के भाषण की बड़ी बातें... 1. देशवासियों से आह्वान किया- हम जो खरीदेंगे, स्वदेशी खरीदेंगे पीएम ने कहा- हमारा एक और लक्ष्य है। आत्मनिर्भर भारत का। हम किसी और पर निर्भर नहीं रहे। इसका रास्ता जाता है स्वदेशी के मंत्र से। स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है। मैं सभी से आग्रह करूंगा खासकर दुकानदार भाइयों से आग्रह करूंगा कि हम जो बेचेंगे वे स्वदेशी ही बेचेंगे। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा- हम जो भी खरीदेंगे स्वदेशी ही खरीदेंगे। हम दुकानदार को पूछेंगे ये स्वदेशी है या नहीं है। मेरी स्वदेशी की व्याख्या सिंपल है। कंपनी और ब्रांड दुनिया के किसी भी देश का हो, लेकिन वह हमारे ​हिंदुस्तान में बना हुआ होना चाहिए। हिंदुस्तान के नौजवानों की मेहनत का बना हुआ होना चाहिए। मेरे देश के लोगों की पसीने और यहां की मिट्टी की महक हो, वो सब मेरे लिए स्वदेशी है। इसलिए मैं सभी दुकानदारों भाइयों से कहता हूं कि आप बोर्ड लगाइए- गर्व से कहो ये स्वदेशी है। 2. कांग्रेस राज में बिजली आना न्यूज होती थी पीएम ने कहा-बिजली है तो दुनिया हमारे पास है। हालांकि हमारे देश में कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया। साल 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया और मैंने दायित्व संभाला, तब देश के ढाई करोड़ घर ऐसे थे, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं ​था। आजादी के 70 साल के बाद भी बिजली नहीं थी। गांवों में पोल तक नहीं थे। गांवों में तो 4 से 5 घंटे बिजली आ जाए तो बड़ी बात होती थी। लोग चुटकला सुनाते थे कि हमारे यहां बिजली गई ये न्यूज नहीं थी, बिजली आई ये न्यूज थी। हमारे यहां 1 घंटे बिजली आई इसका चुटकला सुनाते थे। बिजली जाना नहीं, बिजली आना न्यूज हुआ करती थी। 3. कांग्रेसी क्यों गुस्से में रहते हैं, कारण बताया आज से 11 साल पहले कांग्रेस के समय हालात कितने खराब थे और खराब क्यों थे। क्योंकि कांग्रेस सरकार देशवासियों के ही शोषण में लगी थी। कांग्रेस सरकार देश के लोगों को ही लूट रही थी। कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान में थी। आप ने जब मोदी को आशीर्वाद दिया, तब हमारी सरकार ने कांग्रेस की लूट को बंद किया। साथियों ये आजकल मुझ पर बहुत गुस्से में रहते हैं, इसका कारण भी यही है। 4. आदिवासी समाज के लिए भाजपा सरकार ने काम किया आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती है। उन्होंने हमें अंत्योदय का सिद्धांत दिया था। उनका यह विजन हमारा मिशन बन गया है। आज हम सबके लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को नजरअंदाज किया। ये भाजपा सरकार है, जिसने आदिवासी मंत्रालय बनाया। उसके पहले आदिवासियों के लिए मंत्रालय नहीं बना था। कांग्रेस के दौर में कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि आदिवासी आंचल में इतनी बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। भाजपा के प्रयास से ही आज गरीब आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्म देश की राष्ट्रपति बनीं। उन्होंने गरीब-पिछड़े आदिवासी समाज का विषय उठाया था। उनकी प्रेरणा से हमने पीएम जनमन योजना शुरू की है। इससे गरीब-पिछड़े आदिवासियों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। मोदी ने मंच से सियासी मैसेज भी दिया पीएम मोदी ने मंच से सियासी मैसेज भी दिया। प्रमुख नेताओं को मंच पर जगह देकर सबको अहमियत देने का सियासी मैसेज दिया। मोदी ने कार्यक्रम के अंत में ​विदाई से पहले मंच पर मौजूद सभी नेताओं का अभिवादन किया। पीएम बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पास रुके, उनका अभिवादन स्वीकार किया, कुछ बात की। वापस मुड़कर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास से गुजरे, वसुंधरा का अभिवादन करके उनसे थोड़ी देर बात की। हालांकि मोदी और वसुंधरा राजे के बीच बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन इस संक्षिप्त बातचीत ने सियासी चर्चाएं जरूर छेड़ दी हैं। 1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में मोदी ने राजस्थान की 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इनमें 42 हजार करोड़ लागत की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक तौर पर दो युवकों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। अलग-अलग विभागों और संगठनों के लिए सिलेक्ट होने वाले 15 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर भी दिए। पीएम ने राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली 2 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा- नवरात्रि में हम माता के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। आज यहां ऊर्जा शक्ति से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश,कर्नाटक, आंधप्रदेश और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ से ज्यादा के बिजली प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। एक साथ प्रोजेक्ट शुरू होना ये दिखाता है कि देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने तीर-कमान भेंट किया इससे पहले मोदी खुली जीप में सीएम भजनलाल शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ जनता का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी और विधायक ने तीर-कमान भेंट किया। भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा - माही का पानी हमारे आदिवासी भाई-बहनों के संघर्ष और जीवटता का प्रतीक है। मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मां माही को नमन करता हूं। साधना और शौर्य की धरती से महाराणा प्रताप और भील को नमन करता हूं। अब देखिए- पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से जुड़े PHOTOS... .... 4 महीने में दूसरी बार राजस्थान आ रहे पीएम मोदी:जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात खबर के पल-पल के अपडेट जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    मंत्रीजी के दफ्तर से 'पानी की सप्लाई':कैफे में एंट्री का 'अंग्रेजों वाला नियम'; कोटा के जेन-Z का 'पलटने' वाला VIDEO
    Next Article
    अब रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय:रेल मंत्री बोले- पाली को रोल मॉडल बनाएंगे, दिल्ली के लिए जल्द चलेगी ट्रेन

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment