SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    होशियारपुर में NRI, केयरटेकर महिला की हत्या:घर के अंदर मिली दोनों की लाशें; बेटियां दीवार फांदकर घर में घुसीं तब चला पता

    4 weeks ago

    पंजाब के होशियारपुर जिले में एनआरआई व्यक्ति और उसके घर की केयरटेकर महिला मनजीत कौर की लाशें उनके घर के अंदर मिली हैं। दोनों शवों से बदबू आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत कुछ दिन पहले की गई है। मृतक संतोख सिंह (65) मोरांवाली गांव के रहने वाले थे और कनाडा में रहते थे। करीब 3 महीने पहले वह भारत आए थे। मनजीत कौर (46) गांव बाठ, नूरमहल की निवासी थीं और संतोख सिंह के घर में रहकर देखरेख करती थीं। गुरुवार सुबह, जब मनजीत की बेटियां कई दिनों से अपनी मां से संपर्क नहीं कर पाईं और घर के बाहर ताला लगा देखा, तो वे गांव के सरपंच के साथ घर के अंदर गईं। वहां उन्होंने देखा कि संतोख सिंह और मनजीत कौर के शव पड़े हैं। दोनों के शरीरों पर तेजधार हथियारों से हमला किए जाने के निशान थे। बेटी संदीप कौर बोली- कुत्ता खुला था, बकरियां अंदर थी, मोबाइल स्विच ऑफ महिला की बेटी संदीप कौर ने बताया मेरी मां मनजीत कौर का कभी फोन बंद नहीं रहता था। लेकिन कल से फोन बंद आने लगा। हमें टेंशन हो गई थी। बहन का लगातार फोन आ रहे थे। फिर पड़ोसन को कहा कि हमारे घर जाकर आए। उसका कहना था कि बडे़ गेट की तरफ ताला लगा है, जबकि छोटा गेट अंदर से कोई खोलता नहीं है। उसने बताया कि कुत्ता खुला है। बकरियां अंदर है। हमें चिंता हो गई कि वह पशुओं को तो एक मिनट भी नहीं छोड़ती थीं। सरपंच ने कहा- ताले तोड़कर अंदर देखा तो दोनों की हत्या हो चुकी थी सरपंच अमनदीप सिंह राय ने बताया कि सुबह 7 बजे मृतका के भाई का फोन आया था। उनका कहना था कि यहां पर कोई घटना हुई है। मौके पर देखा तो बाहर से ताले लगे हुए थे। वीडियो बनाकर ताले तोड़े गए। जब अंदर देखा तो दोनों की हत्या हो चुकी थी। मौके पर एसएचओ को फोन कर दिया था। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। एनआरआई का नाम संतोख सिंह था। घटना की सूचना मिलने पर SP (D) डॉ. मुकेश कुमार, डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह, एसएचओ गगनदीप सिंह सेखों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। एसपीडी बोले- वारदात 36 घंटे पहले हुई होशियारपुर के SP मुकेश कुमार ने बताया कि जहां शव मिले हैं, वह एनआरआई संतोख सिंह का घर है। मनजीत कौर घर की केयरटेकर थी। पिछले 2 दिनों से मनजीत कौर का परिवार उससे बात नहीं कर पा रहा था। जब परिवार और रिश्तेदार उसके घर गए, तो उन्हें संतोख सिंह और मनजीत कौर दोनों के शव मिले। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो पूरी जांच करेगी। अब तक घरवालों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है। शव को देखकर ऐसा लगता है कि वारदात करीब 36 घंटे पहले हुई थी। परिवार के अनुसार, 23 सितंबर के बाद से मनजीत कौर से संपर्क नहीं हो पाया था। जब उन्हें कॉल करते थे, तो कॉल नहीं उठाती थी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका ने बेड़ियां बांध डिपोर्ट की 73 साल की महिला:32 साल पहले US गईं मोहाली की हरजीत कौर; सेहत-उम्र भी नहीं देखी
    Next Article
    पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष को स्कूल सिलेबस में जोड़ा:इसमें भारत के 26 ठिकाने तबाह करने का दावा, लिखा- झूठे आरोप लगाकर हमला किया

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment