SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष को स्कूल सिलेबस में जोड़ा:इसमें भारत के 26 ठिकाने तबाह करने का दावा, लिखा- झूठे आरोप लगाकर हमला किया

    4 weeks ago

    पाकिस्तान ने अपनी स्कूल बुक्स में मई में भारत के साथ हुए चार दिन के संघर्ष पर नया सिलेबस शामिल किया है, जिसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन किताबों में दावा किया गया है कि भारत ने बिना किसी कारण के 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हमला किया और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का झूठा आरोप लगाया। पाकिस्तानी किताबों में दावा किया गया है कि भारत ने युद्ध शुरू किया, पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत के 4 राफेल फाइटर जेट्स और कई हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया। अभी यह साफ नहीं है कि ये किताबें किस क्लास की हैं। पाकिस्तानी किताब में दावे और उनकी हकीकत... 1. दावा: भारत ने जंग शुरू की- भारत ने गलत तरीके से पाकिस्तान को कश्मीर के पहलगाम हमले का जिम्मेदार ठहराया, जिसमें कई लोग मारे गए। पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया। फिर भी, भारत ने 7 मई को हमला किया। हकीकत: 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या की। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारत ने स्पष्ट किया कि उसने सैन्य या नागरिक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। 2. दावा: पाकिस्तान ने सिर्फ मिलिट्री ठिकानों को निशाना बताया - पाकिस्तानी सेना ने बहादुरी और पेशेवर अंदाज में जवाब दिया। पाकिस्तान ने 4 राफेल जेट गिरा दिए और भारतीय कश्मीर में कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया। हकीकत: भारत ने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान जवाबी हमला करेगा तो वह और सख्ती करेगा। फिर भी, पाकिस्तान ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और 26 अन्य जगहों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें कई सिविल इलाके थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर में पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया और सियालकोट और इस्लामाबाद में हमले किए। 3. दावा: पाकिस्तान ने भारतीय हवाई ठिकाने तबाह किए- 10 मई 2025 को पाकिस्तान ने ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस शुरू किया। पाकिस्तानी वायुसेना ने 26 स्ट्रैटेजिक ठिकानों को तबाह किया, जिसमें भारतीय हवाई ठिकाने शामिल थे। हकीकत: पाकिस्तान ने भारतीय हवाई ठिकानों पर हमला किए, लेकिन भारत ने जवाब में मुरीदके, नूर खान, रफीकी, सरगोधा, चकलाला और रहीम यार खान हवाई ठिकानों पर हमले किए। भारत ने रावलपिंडी, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय को भी निशाना बनाया। भारत ने सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो के साथ नुकसान का पक्का सबूत दिया। पाकिस्तान के ज्यादातर जवाबी हमले भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिए। 4. दावा: भारत ने सीजफायर की गुहार लगाई- भारी नुकसान के बाद भारत को सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की बार-बार अपील पर पाकिस्तान ने युद्धविराम स्वीकार किया। हकीकत: 10 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी को फोन कर युद्धविराम की बात की। मोदी ने साफ कहा कि कोई मध्यस्थता नहीं होगी और अगर पाकिस्तान नहीं रुका तो भारत और सख्ती करेगा। उसी दिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि पाकिस्तान हमले रोकने को तैयार है। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने सीधे बात की, फिर युद्धविराम पर सहमति बनी। 5. दावा- दमदार लीडरशिप के लिए जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया- पाकिस्तानी सेना के शानदार प्रदर्शन के लिए जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया, जो पूरे देश के लिए गर्व का मौका था। हकीकत: मुनीर का फील्ड मार्शल बनना युद्ध में जीत से ज्यादा इमेज सुधारने की कोशिश थी। यह रैंक उन्हें जनता में जीत का संदेश देने और सेना की सत्ता मजबूत करने के लिए दी गई। भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी झूठ एक्सपोज किया भारतीय सेना ने 12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई दुनिया के सामने रखी थी। भारत ने सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो के जरिए साबित किया था कि उसने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, न कि सिविल इलाकों को। --------------------------------------------- यह खबर भी पढ़ें... बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बम से हमला:6 बोगियां पटरी से उतरीं, 12 लोग घायल; 10 घंटे में दूसरा धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब क्वेटा जा रही ट्रेन मस्तुंग जिले के स्पिजेंड इलाके से गुजर रही थी। ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे। हमले में ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं और एक बोगी पलट गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    होशियारपुर में NRI, केयरटेकर महिला की हत्या:घर के अंदर मिली दोनों की लाशें; बेटियां दीवार फांदकर घर में घुसीं तब चला पता
    Next Article
    ट्रम्प बोले- मैं UN में तीन साजिशों का शिकार हुआ:संयुक्त राष्ट्र से जांच की मांग की; अमेरिकी सीक्रेट सर्विस भी शामिल होगी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment