SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी:सोना ₹3,692 बढ़कर ₹1.17 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹7,510 महंगी होकर ₹1.46 लाख किलो बिक रही

    3 weeks ago

    इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 27 सितंबर को सोना 1,13,262 रुपए पर था, जो अब (4 अक्टूबर) को 1,16,954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,692 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,38,100 रुपए पर थी, जो अब 1,45,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 7,510 रुपए बढ़ी है। इस साल सोना ₹40,792 और चांदी ₹59,593 महंगी हुई 1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा। ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। 5 बड़े कारण, जिससे सोने में तेजी के आसार दिख रहे हैं... 1. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: दुनियाभर के बड़े बैंक डॉलर पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। इसलिए वे अपने खजाने में सोने का हिस्सा लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। असर: जब बड़े बैंक लगातार खरीदते हैं तो बाजार में सोने की मांग बनी रहती है और कीमत ऊपर जाती है। 2. ‘ट्रम्प फैक्टर’ और नीति-अनिश्चितता: अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता है। फेडरल रिजर्व पर दखल की बातें डॉलर-बॉन्ड बाजार को कमजोर करती हैं। असर: निवेशक सुरक्षित निवेश ढूंढते हैं और सोने की ओर भागते हैं। इससे सोने की कीमतें बढ़ने लगती हैं। 3. क्रिप्टो से सोने की ओर रुख: क्रिप्टो में उतार-चढ़ाव और सख्त नियमों के डर से निवेशक पैसा सोने में लगा रहे हैं। पिछले कुछ समय के दौरान भारत में शेयर बाजार से कम रिटर्न ने भी सोने को आकर्षक बना दिया। असर: सोने की मांग में तेजी से कीमतें चढ़ जाती हैं। 4. डीडॉलराइजेशन: कई देश डॉलर का इस्तेमाल कम करके अपने आर्थिक मॉडल बदल रहे हैं। अमेरिका पर कर्ज बढ़ रहा है और डॉलर कमजोर हो रहा है। असर: डॉलर कमजोर होता है, तो सोने में तेजी आती है। 5. लॉन्ग-टर्म एसेट: सोना कभी भी पूरी तरह बेकार नहीं होता। यह नष्ट नहीं होता, सीमित मात्रा में है और महंगाई के समय अपनी कीमत बचा लेता है। असर: लंबे समय में सोना रखना ज्यादातर फायदेमंद है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    टाटा कैपिटल ने 135 एंकर इन्वेस्टर्स से ₹4,641 करोड़ जुटाए:इसमें LIC सबसे बड़ी निवेशक; कंपनी IPO से ₹15,512 करोड़ जुटाएगी, 6 अक्टूबर को ओपन होगा
    Next Article
    चेक अब एक दिन में क्लियर होगा:आज से RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम लागू, पहले 2 दिन लगते थे

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment