SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    जैसलमेर में 5-दिन में पहुंचे 3 लाख से ज्यादा टूरिस्ट:होटल हाउसफुल हुए, हर दिन आ रही पर्यटकों की 10 हजार गाड़ियां

    1 day ago

    स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों टूरिज्म सीजन पीक पर है। दीपावली से होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं पूरी तरह हाउसफुल चल रही हैं। शहर सहित जैसलमेर के कई पर्यटक स्थलों पर उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसलमेर शहर में हर दिन 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां आ रही हैं। इसके अलावा ट्रेन, फ्लाइट और बसों से आने वाले सैलानियों की संख्या अलग है। पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार- पिछले 5 दिनों में 3 लाख से ज्यादा टूरिस्ट जैसलमेर पहुंच चुके हैं। इनमें से 90% गुजरात से आए हैं, बाकी देश के अन्य हिस्सों से आए हैं। सैलानी बोले- होटल में जगह नहीं, छत पर गुजारी रात गुजरात के अहमदाबाद से आए हितेश भाई अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 55 लोगों के समूह में जैसलमेर घूमने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया- रातभर शहर के 40 से 50 होटल देखे, लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। आखिरकार हमने एक होटल में छत पर रात गुजारी। दिनभर शहर देखा, सम के धोरों में सफारी की, और फिर खाना बनाकर सो गए। होटल राधिका के संजय सिंह ने बताया- दीपावली पर हर साल गुजरात से सैलानी आते हैं, लेकिन इस साल इनकी तादाद काफी ज्यादा है। असल में, पहाड़ों पर इस साल कुछ घटनाओं के कारण ज्यादा पर्यटकों का रूख जैसलमेर की ओर हुआ हैं। हमारी होटल भी 30 अक्टूबर तक पैक है। पार्किंग नहीं, सड़कों पर लगी वाहनों की कतारें जैसलमेर- जोधपुर नेशनल हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक हर जगह गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। नगर परिषद द्वारा महाराणा प्रताप मैदान में पार्किंग बनाई जा रही है, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुई। इस कारण सैलानियों को सड़क किनारे ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ रही हैं। शहर में कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह का कहना है- हमने पार्किंग के लिए ठेका दे दिया है। महाराणा प्रताप मैदान में भी पार्किंग का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अगले साल तक ये पार्किंग सभी के लिए उपलब्ध होगी, जिससे सैलानियों को कोई परेशानी नहीं हो। पर्यटकों की भीड़, लेकिन इंतजाम नाकाफी जैसलमेर में पर्यटन अपने शिखर पर है। इस भीड़ ने शहर की अर्थव्यवस्था को तो रफ्तार दी है, लेकिन प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खोल दी है। होटल हाउसफुल है, जाम के हालात और पार्किंग की किल्लत ने सैलानियों को परेशान किया है। इसके बावजूद सम के धोरों और जैसलमेर किले की खूबसूरती ने सभी को मोह लिया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पुष्कर मेले में पहुंचे सबसे छोटी हाइट के घोड़े:काजू-बादाम खाने वाला घोड़ा भी आया, AC वाहनों से पहुंच रहे
    Next Article
    आबूरोड में खड़ी कार में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गुजराती पर्यटक सुरक्षित

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment