SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कलेक्टर राठौड़ ने खानपुर में किया पट्टों का वितरण:अधिकारियों को जनसेवा, योजनाओं का लाभ समय पर देने के निर्देश

    1 month ago

    झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को उपखंड खानपुर की ग्राम पंचायत खंडी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और नगर पालिका क्षेत्र खानपुर में शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पात्र लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया और टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट प्रदान किए। कलक्टर ने शिविरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का फायदा आमजन को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों का उद्देश्य लोगों को घर के पास ही विभिन्न योजनाओं का फायदा देना है, इसलिए सभी कार्मिक ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राठौड़ ने शिविर स्थलों पर पंजीकरण, हेल्प डेस्क, बैठने की सुविधा, पेयजल और साफ-सफाई जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी नागरिक को आवेदन प्रक्रिया में कठिनाई हो, तो कर्मचारी उनकी पूरी सहायता करें। भूमि संबंधी प्रकरणों जैसे नामांतरण, रास्ते खोलना और आपसी सहमति से विभाजन आदि मामलों का त्वरित समाधान किया जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्थाओं का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्रामीणों को मौके पर ही जांच, उपचार और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों से महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करने को भी कहा, ताकि वे समय पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकें। जिला कलेक्टर ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाषा में दी जाए और संवाद में संवेदनशीलता हो, ताकि ग्रामीण सहज होकर अपनी समस्याएं साझा कर सकें। उन्होंने गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करने और शिविरों के माध्यम से जनसेवा को प्राथमिकता देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय, नगर पालिका खानपुर के ईओ धरम कुमार मीणा, विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा और तहसीलदार हेमराज कपूर मौजूद रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    नाथद्वारा में ब्रजवासी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने श्याम लाल:बोले- समाजहित में काम करूंगा; समर्थकों ने पहनाई माला
    Next Article
    बांसवाड़ा में ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी:वारदात से पहले की रैकी, फिर तोड़ा ताला; सीसीटीवी से मिली लीड

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment