SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    करोड़ों की ठगी का आरोपी कॉन्स्टेबल भेज रहा सीएम को-लेटर:कहा-मुझे फंसाया जा रहा; दो भाई पहले ही गिरफ्तार, आरोपी का सुराग नहीं

    1 month ago

    करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार पुलिस कॉन्स्टेबल पवन मीणा का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही, लेकिन पवन मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों को लगातार पत्र भेज रहा है। उसका आरोप है कि जिला पुलिस में कुछ पुलिस कर्मी ब्याजखोरी, सट्टेबाजी, मकान-जमीन हड़पने जैसे गलत कामों में शामिल हैं। उसने कहा कि इन्हीं लोगों ने उसे फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया। सीएम को पत्र लिखकर किया बड़ा खुलासा पवन ने पत्र में बताया कि इन पुलिस कर्मियों ने अपनी काली कमाई को परिजनों तक पहुंचाने के लिए उससे करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन करवाया। उसने अपने बैंक खाते की जानकारी दी, ऑनलाइन पेमेंट के उसके खाते की डिटेल भी दी है। जिसमें इन लेन-देन का पूरा विवरण है। पवन का कहना है कि अगर मुकदमा दर्ज करने वाले और गवाही देने वाले पुलिस कर्मियों की जांच हो, तो बड़ा खुलासा हो सकता है। पवन मीणा के खिलाफ 3 मामलों में केस दर्ज पवन मीणा के खिलाफ सिविल लाइंस, क्लॉक टावर और क्रिश्चियन गंज थानों में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। ये मामले पुलिस कर्मियों की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने पवन के भाइयों प्रदीप और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पवन अभी भी फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है। क्लॉक टावर में दर्ज मामला, दो भाई गिरफ्तार; कुल तीन FIR क्लॉक टावर थाने में 9 अप्रैल 2025 को कॉन्स्टेबल दीपक वैष्णव ने पवन और उसके भाई कुलदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। दीपक ने बताया कि पवन और कुलदीप ने दावा किया था कि उनके पास हाईवे पर परिचित व रिश्तेदारों जमीनें हैं। उसके पास सस्ती और कीमती जमीनों की जानकारी है। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में बाईपास बनने से इन जमीनों की कीमत दोगुनी-तिगुनी हो जाएगी। इसके अलावा ऐसी जमीनें जहां से मास्टर प्लान में बाईपास निकलकर हाईवे से लिंक होगा, इसकी जानकारी बड़े भाई कुलदीप को है। सस्ती दर पर जमीन दिलवाने का किया दावा यहां जमीनों को कौड़ियों के दाम पर बहुत सस्ती रेट पर दिलवा कर दोगुनी तिगुनी कमाई करवा देगा। एक करोड़ की व्यवस्था कर ली है और एक करोड़ की व्यवस्था और करवा दो। इस झांसे में आकर दीपक ने एक करोड़ रुपए दे दिए, जो पवन और कुलदीप ने हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और कुलदीप व प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अजमेर के सिविल लाइंस पुलिस थाने में पुलिसकर्मी वीपी सिंह ने पहली एफआईआर दर्ज करवाई थी। क्लॉक टावर के बाद क्रिश्चियनगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। ----------- पुलिस वालों से ठगी की यह खबरें पढ़िए... 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड कॉन्स्टेबल, करोड़पति बनाने की स्कीम देता था राजस्थान में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली गई। इस ठगी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, उन्हीं का साथी पुलिस वाला है। उसने एक कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर चार गुना मुनाफे का लालच दिया। पूरी खबर पढ़ें... पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ की ठगी में सरकारी टीचर अरेस्ट:अकाउंट में 18 लाख रुपए मिले; पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदलता रहा अजमेर में करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ की ठगी की गई। यह प्लान दो भाइयों ने मिलकर बनाया, जिनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल और दूसरा सरकारी टीचर है। पुलिस ने करौली निवासी सरकारी टीचर कुलदीप मीणा (34) को गिरफ्तार किया है, जो लगातार अपनी जगह और हुलिया बदलकर चकमा दे रहा था। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के अकाउंट से करीब 18 लाख रुपए भी मिले हैं। पूरी ख्रबर पढें ​​​​​करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एक और गिरफ्तार:आरोपी मास्टर माइंड पुलिस कॉन्स्टेबल का छोटा भाई, एक भाई पहले पकड़ा जा चुका अजमेर में करोड़पति बनाने के सपने दिखाकर ठगी करने वाले मास्टर माइंड कॉन्स्टेबल के छोटे भाई को भी क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खाते में राशि का लेनदेन हुआ है। आरोपी कॉन्स्टेबल पवन मीणा व अन्य अभी भी फरार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक 2-भाइयों की गिरफ्तारी के बावजूद कॉन्स्टेबल का कोई सुराग नहीं:100 से ज्यादा पुलिसवालों से ठगी का मास्टरमाइंड;रिश्तेदारों-परिचितों से भी नहीं कर रहा कॉन्टेक्ट अजमेर पुलिस को करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में वांछित पुलिस कॉन्स्टेबल पवन मीणा की अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पवन का एक भाई पहले से ही जेल में बंद है, जबकि दूसरे छोटे भाई को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूरी खबर पढें
    Click here to Read more
    Prev Article
    डेंगू से खतरनाक स्क्रब टायफस, बन सकता है साइलेंट किलर:अब तक 2572 केस, ज्यादातर को भर्ती करना पड़ा, इलाज में देरी तो फेफड़ों पर अटैक
    Next Article
    आईआईटी जोधपुर में 672.89 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया, कहा- ये संस्थान भारत की शान

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment