SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कृषि मंत्री बोले- शिक्षकों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता:सांसद ने कहा- आपके हित की आवाज लोकसभा में उठाऊंगा; शैक्षिक सम्मेलन में हुए शामिल

    1 month ago

    राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन दौसा के भांकरी रोड स्थित ओम साई पब्लिक स्कूल में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, पूर्व आरपीएससी सदस्य विनोद बिहारी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सम्मेलन में कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी शिक्षक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका निराकरण सरकार स्तर पर संगठन अवगत करवायें तो सरकार स्तर पर निराकरण करवाऊंगा। शिक्षक छात्रहित में कार्य करें, शिक्षक समाज का सम्मान हमारी प्राथमिकता है। सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षक हित में लोकसभा में आपकी आवाज बनकर उठाऊंगा और सकारात्मक पहल करूंगा। सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का सजगता से निर्वहन करें। छात्र हित में कार्य करते हुए शिक्षक की गरिमा को बनाए रखें, मैं आपके साथ हूं। जिला स्तर पर बने समन्वय समिति सम्मेलन के मुख्य वक्ता और शिक्षाविद पूर्व संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों को जिले स्तर पर समन्वय समिति बनाई जानी चाहिए। शिक्षकों को स्कूलों में विकास कार्य भी करने चाहिए। पूर्व आरपीएससी सदस्य विनोद बिहारी शर्मा ने शिक्षकों से छात्रहित में कार्य करने की अपील की। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा ने जिले में राजस्थान प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं शिक्षकों से अपने दायित्व के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने बताया संगठन का एजेंडा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह उमरवाल ने सम्मेलन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संगठन जिले में शिक्षकों के साथ एवं अव्यावहारिक आदेश एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन शिक्षक हित में संघर्षरत है और रहेगा, सरकार के कुछ आदेश अव्यवहारिक है, विद्यालय समय में मोबाइल का उपयोग के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने, जिले में स्वीकृत सीबीईओ कार्यालय में एसीबीओ के नवीन पद स्वीकृत करने, प्रतियोगी परीक्षाओं में एकल पारी ड्यूटी करने तथा दाल के साथ सब्जी बनाने के जो आदेश जारी हुए हैं, उनकी मानदेय राशि बढ़ाने की सरकार से संगठन मांग करता है। शिक्षा विभाग के समक्ष रखी कई मांग संगठन के संरक्षक एनआर बालोत ने तृतीय श्रेणी द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता की पदोन्नति करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाने, स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार शैक्षिक पद स्वीकृत करने, प्रबोधक और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन की विसंगति को दूर किए जाने की संगठन सरकार से मांग करता है। जिले में किसी भी शिक्षक को प्रताड़ित करने तथा शिक्षक की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा एमजीजीएस विद्यालय में शेष रहे पदों को शामिल करते हुए 6500 पदों पर नियुक्ति पोस्टिंग का दूसरा चरण शुरू किए जाने की संगठन मांग करता है। ये भी रहे मौजूद इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद बैरवा, एपीसी समसा कपूर चंद कोली, दौसा प्रधान प्रहलाद रोहड़ा, पांचोली सरपंच गुलाब सिंह बैरवा, कार्यक्रम संयोजक हजारीलाल मीणा, रामखिलाड़ी गुर्जर, जमनालाल मीना, मोहनलाल मीणा, मुकेश मीणा, चेतन महावर, अमित सिंह गुर्जर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिकराय महेंद्र कसाना, राकेश दुबे, जिला प्रवक्ता अशोक भागोती, जिला मंत्री धर्मराज शर्मा, सभाध्यक्ष जागीरदार मीणा, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह कालेड़ा, उपाध्यक्ष डाल सिंह राजपूत, मथुरा लाल गुर्जर, राम लखन मीणा, मेघराम मीणा, सुनीता मीणा, सुशीला जांगिड़, सुषमा सिंह गुर्जर, गीता यादव, पूनम चौधरी सहित शिक्षक मौजूद रहे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    भीलवाड़ा में थानेदार सहित 3 सस्पेंड:बजरी माफिया पर कार्रवाई के दौरान नई जेसीबी पकड़ी थाने पहुंचते हो गई पुरानी, एसपी ने जांच के बाद तीनों को सस्पेंड किया
    Next Article
    RCA-एडहाॅक कमेटी के कन्वीनर की नियुक्ति रद्द करने की मांग:रजिस्ट्रार सहकारी समिति को पत्र लिखा; बोले- पदाधिकारी बने रहने के लिए पात्र नहीं

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment