SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    कोटा में आज 4 घंटे तक बिजली बंद:मेंटेनेंस काम के चलते पावर कट, 30 से ज्यादा इलाकों में कटौती

    1 month ago

    शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में बिजली कटौती सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक: शिव मंदिर पार्क, सत्यनारायण मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, राधारमण पार्क, चित्रगुप्त कॉलोनी, आरएसी सेक्टर 1,2,5 और 6, गणेश तालाब, महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 2,3,4,5,6 और 7, संतोषी नगर, पटेल मार्केट, केशवपुरा, केशवपुरा सेक्टर-7, बसंत विहार, गणेश तालाब, आरएसी क्वार्टर ब्लॉक ए, बी, बालाकुंड, चित्रगुप्त कॉलोनी, बसंत विहार स्पेशल, फोरेंसिक लैब, सुभाष सर्किल, भीम बैरक, गणेश तालाब, आरएसी कॉलोनी, गणेश तालाब के पास इलाकों की साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: श्रीराम विहार, पुखराज रेजीडेंसी, सीसीएच बिल्डिंग, नव दुर्गा मंदिर के पास, बजरंग नगर इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: गोरधनपुरा, जसवन्त विहार, नांता फार्म का पिछला भाग, नांता फार्म, उत्कृष्टता केंद्र, गिरधरपुरा, पाटन रोड, गणेशपाल, ढोला मारू, ज्ञान सरोवर, अलकनंदा एन्क्लेव, सुमन कॉलोनी, लवकुश अस्पताल, केशव नगर, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ रेजीडेंसी का कुछ हिस्सा, गिरधरपुरा, सुमन कॉलोनी, खटीकों का चौराहा, लक्ष्मी देवी विद्या भवन, ज्ञान सरोवर, श्याम बिहारी कॉलोनी, धन-धन सतगुरू आश्रम, शिवम एन्क्लेव, ज्ञान सरोवर प्रथम, सत्यम एन्क्लेव, पाटन रोड, पास में कृष्णा स्कूल गिरधरपुरा, जीएमए टाउनशिप, माहेश्वरी रिसॉर्ट, श्रीनाथ आवास, गुरुद्वारा के पास, बड़गांव, गुरुश्रद्धा विहार, नयाखेड़ा, गणपति आवास, गणपति रेजीडेंसी, बूंदी रोड, मैनाल होटल, गणपति नगर, एसएलडीसी, विराट नगर, संगम बिहार, गणेश पाल, जोगेंद्र सिंह नगर, नांता और नयाखेड़ा का कुछ क्षेत्र बड़ी, विंडसर पार्क, सेंट जॉन स्कूल, सुभाष नगर का कुछ हिस्सा, बजरंगपुरा का कुछ हिस्सा, कृष्णा विहार का कुछ हिस्सा, लक्ष्मण विहार, बृजराज कॉलोनी, नवल पार्क के पास, हरिजन बस्ती नयापुरा, मुक्ति मार्ग रोड 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: राम कन्या रेजीडेंसी और महाराणा प्रताप रेजीडेंसी के पास, कालातालाब इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक: सकतपुरा, आरएसईबी कॉलोनी 3:30 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक: अनंतपुरा, मद्रासी मोहल्ला, चमड़ा गोदाम, क्रिकेट अकादमी, क्रेशर रोड, तलाव गांव, उतजी मंदिर के पास, सोफिया स्कूल के पास, केशर विहार, तेजाजी चबूतरा, बरडा बस्ती, गणेश मंदिर के पास के इलाकों की ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ज्ञान शांति अस्पताल, कार बाजार मार्केट, विश्वकर्मा नगर 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
    Click here to Read more
    Prev Article
    टोंक मेडिकल कॉलेज में डोनेट किए 50-50 टेबल-कुर्सी पलंग:मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेगी सुविधा, पूर्व विधायक मेहता की प्रेरणा से संस्थान ने 7 लाख की दी मदद
    Next Article
    कचरा उठाने वाले ऑटो टिप्पर में मंत्री बने हेल्पर-ड्राइवर:केंद्रीय मंत्री ने कचरा उठाया तो वन मंत्री ने गाड़ी चलाई, स्वच्छता की शपथ दिलाई

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment