SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    खूब बरसेंगे पैसे! अगले हफ्ते कमाई का शानदार मौका, एक से बढ़कर एक IPO हो रहे लॉन्च

    4 weeks ago

    Upcoming IPOs next week: आईपीओ के जरिए पैसा कमाने वाले निवेशकों के लिए बढ़िया मौका है. अगला हफ्ता प्राइमरी मार्केट गुलजार रहने वाला है. आने वाले हफ्ते में मेनबोर्ड और SME दोनों ही कैटेगरी में कई नए ऑफर्स लॉन्च होने वाले हैं. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में चार मेनबोर्ड और 16 SME इश्यू आने वाले हैं. इसके अलावा, कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है. 

    Mainboard Segment IPOs

    Glottis IPO: कंपनी 160 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 147 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के जरिए 307 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. आईपीओ का प्राइस बैंड 120-129 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए निवेशक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. 

    Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज का 230.35 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-191 रुपये प्रति शेयर के बीच है. यह इश्यू 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा. शेयर 7 अक्टूबर को लिस्ट किए जा सकते हैं. 

    Advance Agrolife IPO: एडवांस एग्रोलाइफ फ्रेश इश्यू के जरिए 192.86 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए निवेशक 30 सितंबर से बोली लगा सकेंगे. इश्यू 3 अक्टूबर को बंद होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 8 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग होने की उम्मीद है. 

    Om Freight Forwarders IPO: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स का 122.31 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च होने वाला है. यह ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे. इसका प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर है. लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होगी.

    SME Segment IPOs

    Chiraharit IPO: चिराहरित 21 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आईपीओ के जरिए 31.07 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. यह ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा.

    Sodhani Capital IPO: 10.71 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं.

    Greenleaf Envirotech IPO: क्लीन टेक सेक्टर की यह कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 21.90 करोड़ रुपये जुटाएगी. शेयर की कीमत 136 रुपये प्रति शेयर है. यह ऑफर 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

    Vijaypd Ceutical IPO: 19.25 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसकी कीमत 35 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ 29 सितंबर को लॉन्च होगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा.

    Munish Forge IPO: फोर्जिंग कंपनी मुनीश फोर्ज 73.92 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जिसमें नए शेयर और ओएफएस दोनों शामिल हैं. प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर है. यह इश्यू 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

    Om Metallogic IPO: आईपीओ में कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 22.35 करोड़ रुपये जुटाई जाएगी. 86 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाला यह आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा. इसके लिए 1 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी.

    Dhillon Freight Carrier IPO: ढिल्लों फ्रेट कैरियर 10.08 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च कर रहा है, जो पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है. यह ऑफर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा.

    Suba Hotels IPO: हॉस्पिटैलिटी चेन सुबा होटल्स 75.47 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एसएमई इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा. 

    इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

    29 सितंबर: अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एनएसई और बीएसई में लिस्ट होंगे. 

    30 सितंबर: शेषसाई टेक्नोलॉजीज, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, जारो इंस्टीट्यूट और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स भी शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

    ये भी पढ़ें: 

    1 अक्टूबर, 2025 से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, जानें इनका आपकी जिंदगी और जेब पर क्या असर होगा?

    Click here to Read more
    Prev Article
    BSNL का स्वदेशी 4G launch | मोदी जी ने दिखाई हरी झंडी | 5G और 6G भी जल्द!| Paisa Live
    Next Article
    1 अक्टूबर, 2025 से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, जानें इनका आपकी जिंदगी और जेब पर क्या असर होगा?

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment