SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    खुली मजदूरी की रंजिश के चलते हत्या:नशे का मिश्रित पदार्थ का इंजेक्शन लगाकर की हत्या,वारदात करने वाले मृतक के दोनों दोस्त गिरफ्तार

    21 hours ago

    जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने इलाके में युवक की हत्या कर शव को पार्क के बाहर डालने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाश मृतक के दोस्त थे। इन के बीच में खुली मजदूरी को लेकर विवाद चल रहा था जिस के चलते आरोपी नवीन ने मृतक भवानी सिंह को नशे का मिश्रित इंजेक्शन दिया, जिस से उस की मौत हो गई। इस के बाद बदमाशों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश को स्कूटी से विद्याधर नगर स्थित एक पार्क के बाहर डाल दिया। पुलिस को मामला ओवर डोज का लगे इस लिए डैड बॉडी के पास नशे के इंजेक्शन डाल दिये। डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को विद्याधर नगर स्थित अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेन्टर के पास अम्बिका गैस के सामने पार्क के गेट पर एक नौजवान युवक की लाश पड़ी है। मौके पर जाकर देखा तो अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेन्टर के पास आशाराम बापू पार्क के गेट के पास अम्बिका गैस सर्विस के सामने एक व्यक्ति की लाश उल्टी पड़ी हुई थी, मृतक की हथेली पर एक सिरीज एंव पास में एविल दवा (इंजेक्शन) की शीशी पड़ी हुई थी. मृतक की बाई आँख के उपर की तरफ ललाट पर चोट का निशान था। मृतक की शिनाख्तगी एव वास्तविक घटना स्थल के बारे में जांच करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान भवानी सिंह (32) बेटा रामसिंह शेखावत निवासी गाँव शामी तहसील दातारागढ़ सीकर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने क्राइम सीन का बारीकी से जांच करने के लिए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक किये। जिस से पता चला कि 19 की रात को करीब 1.45 बजे स्कूटी सवार दो व्यक्ति मृतक की लाश को स्कूटी की सीट पर बीच में रख कर पकड कर लाते हुए अम्बाबाडी पार्क के गेट पर सुनसान जगह पर पटक कर स्कूटी से फरार हो गए हैं। बदमाशों की पहचान करने के लिए क्राइम सीन पर आने वाले रास्तों तथा लाश को डालकर फरार होने के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को आधार बना कर रूटचार्ट तैयार किया गया। जिस के बाद पुलिस ने हत्या की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी नवीन कुमार डंगोरिया निवासी मकान नम्बर 21 अरविन्द नगर बडोदिया बस्ती स्टेशन रोड पुलिस थाना सदर जयपुर और सहआरोपी अजय स्वामी निवासी मकान नम्बर 287 कलाकार कच्ची बस्ती पानीपेच के पास शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया। मजदूरी के लिए बदमाशों ने की दोस्त की हत्या पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक भवानी सिंह हत्यारे नवीन और अजय का दोस्त था। ये लोग रेल्वे स्टेशन जयपुर के पास मजदूरी करते है। मृतक भवानी सिंह एवं नवीन कुमार डंगोरिया आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं। दोनों के बीच खुली मजदूरी को लेकर रंजिश चल रही थी। 19 की रात को मृतक भवानी सिंह बडौदिया बस्ती मे मेट्रो रेल की खाली जगह में अकेला बैठा था। जिसको नवीन कुमार ने देख लिया एवं भवानी सिंह के पास जाकर खुद के पास एक नशे की अनुभूति कराने वाला इंजेक्शन होना बताया और भवानी सिंह को नशे के मिश्रित पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया जिस से भवानी सिंह की मृत्यु हो गई। मौके पर आरोपी नवीन को आसपास के लोगों ने देख लिया। जिस पर आरोपी ने भवानी सिंह की लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेल्वे स्टेशन के आसपास काम करने वाले अपने परिचित अजय स्वामी को बुला कर लाया तथा दोनों ने डैड बॉडी को उठाकर मेट्रो रेल की खाली जगह की चारदीवारी पर पटका व मृतक की लाश को दीवार के दूसरी तरफ गली की तरफ पटक कर नवीन ने अपनी स्कूटी की शीट पर उसे रखा जिसे अजय स्वामी ने शीट पर पीछे बैठकर पकड लिया तथा नवीन कुमार स्कूटी चलाकर चौमू पुलिया होते हुए अम्बाबाड़ी शॉपिग सेन्टर के पास आये तथा आशाराम बापू पार्क के गेट पर स्कूटी को रोककर मृतक भवानी सिंह के लाश को पटक कर फरार हो गये।
    Click here to Read more
    Prev Article
    नागौर पुलिस को बड़ी सफलता:नागौर पुलिस ने लाखों रुपए की नकब्जानी के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान पुलिस ने अंतर राज्य बावरिया गैंग का खुलासा
    Next Article
    किशनगढ़बास में मल्टी एवं सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर:320 मरीजों की निशुल्क जांच, 77 नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए चिह्नित

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment