SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    खैरथल में घर पर हमला, 35 लाख नकद-जेवरात लूटे:आरोपियों ने घर में खड़ी बाइक में लगाई आग, भैंस भी चुराई, 37 लोगों पर केस दर्ज

    1 month ago

    खैरथल के गांव मातौर में 24 सितंबर की देर रात करीब 8:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 37 लोगों ने मिलकर मनीषा नाम की महिला के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने पहले घर पर लगे CCTV तोड़े, फिर मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। लूटा गया सामान पीड़िता मनीषा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने सोने के लगभग 6 तोले जेवरात, जिनमें हार, नथ, झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां, चैन, चांदी के पायजेब और हथफूल शामिल हैं, करीब 35 लाख रुपए नकद (जो उनके ससुर को सेवानिवृत्ति पर मिले थे), 5 गैस सिलेंडर, और 1.25 लाख की एक भैंस लूटकर ले गए। इसके अलावा घर में खड़ी स्प्लेंडर बाइक और रिश्तेदार की एक अन्य बाइक को बाहर निकालकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। साथ ही पूरे मकान में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। आरोपियों ने पास ही स्थित ताऊ ससुर दाताराम के मकान में भी घुसकर लूटपाट की। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे वारदात के समय मनीषा, उनकी सास केला देवी और बहन पिंकी घर पर थीं। उन्होंने बताया कि आरोपी 'लूट लो, मार दो' चिल्लाते हुए हथौड़ों और सबलों से दरवाजे तोड़कर घर में घुसे और जान से मारने की कोशिश की। रिपोर्ट में ये है नामजद आरोपी विनोद कुमार पुत्र छगनलाल,मुकेश उर्फ पप्पन पुत्र रामू,राजेश पुत्र रामू,संजय पुत्र प्रभुसिंह,संदीप पुत्र ओमप्रकाश,अजय पुत्र रामबाबू,वीरसिंह पुत्र गिरवर,लीलू पुत्र उदमी,प्रभाती पुत्र भोरेलाल,रामसिंह पुत्र चंदगीराम,प्रकाश पुत्र रामसिंह,प्रकाश पुत्र नथोती,भरतराम पुत्र बोदनराम,शिम्भूदयाल,बाबूलाल पुत्र सोहनलाल,रघुनाथ पुत्र सेदुराम,कैलाश पुत्र उदमीराम,फूलसिंह उर्फ फूलु,धर्मेश,मनीषा उर्फ धन्त्री पत्नी रामलाल,मनीषा पत्नी सतवीर,शर्मिला पत्नी सुरेश,मनोज,छेकड़ी, पूरण पुत्र कृष्णराम, प्रमिला पत्नी चरणसिंह,कविता पत्नी प्रकाश, बिजेंद्र,शशिकांत पुत्र रतीराम,राजू खाती,सुलोचना उर्फ कचेरा,सीमा पत्नी बाबूलाल,मुकेश पत्नी ओमप्रकाश,अक्षय पुत्र ओमप्रकाश,सुनील पुत्र मुंशी,हरिराम पुत्र भगवान,दीपक पुत्र हरिराम सहित अन्य। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। पीड़िता मनीषा पत्नी जयपाल (उम्र 34 वर्ष) की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच खैरथल थाने के एएसआई करण सिंह को सौंपी गई है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:बिना दस्तावेज के जयपुर की सड़कों पर चल रहे 120 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किए
    Next Article
    जयपुर के मानसरोवर में डांडिया नाइट 29 सिंतबर को:गरबा महोत्सव पोस्टर का विमोचन हुआ; महाभारत फेम टीवी अभिनेता सौरभ राज जैन विशेष अतिथि होंगे

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment