SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    LG इलेक्ट्रॉनिक का IPO 7 अक्टूबर को खुलेगा:मौजूदा निवेशक ₹15,000 करोड़ के शेयर बेच रहे; कंपनी TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स बनाती-बेचती है

    3 weeks ago

    दक्षिण कोरिया की कंपनी LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7 अक्टूबर को अपना IPO ला रही है। इस ईश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक 10.18 करोड़ शेयर्स बेच रहे हैं, जिसकी वैल्यू 15,000 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की 15% हिस्सेदारी होगी। इश्यू में कंपनी कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं कर रही है। निवेशकों के लिए यह IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह दूसरा मौका है जब किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में आ रहा है। पिछले साल अक्टूबर में ह्युंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ आया था और कंपनी BSE-NSE में लिस्ट हुई थी। मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? LG इलेक्ट्रॉनिक ने IPO का प्राइस बैंड ₹1080 - ₹1140 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 13 शेयर्स मिलेंग। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1140रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,820 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 169 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करना होगा। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने उत्पाद भारत और विदेशों में B2C (कंज्यूमर) और B2B (बिजनेस) ग्राहकों को बेचती है। यह कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना 1958 में दक्षिण कोरिया में गोल्डस्टार के नाम से हुई थी। भारत में इसकी एंट्री जनवरी 1997 हुई। फरवरी 2025 तक कंपनी 2,300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। जून 2025 के अनुसार कंपनी ने 6,337 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इस दौरान ₹513 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... 1. टाटा कैपिटल का IPO 6 अक्टूबर को ओपन होगा:इश्यू से ₹16,400 करोड़ जुटाने का प्लान, IPO में कंपनी टोटल 47 करोड़ शेयर्स बेचेगी टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना IPO लाने के लिए तैयारी में है। कंपनी ने 26 सितंबर को सेबी और स्टॉक एक्सचेंज के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया है। टाटा कैपिटल इस IPO के जरिए करीब 16,400 करोड़ रुपए (लगभग 1.85 बिलियन डॉलर) जुटाने का प्लान बना रही है। यह 2025 का सबसे बड़ा इश्यू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    इंपैक्ट फीचर:Amazon.in के 'ग्रेट सेविंग्स सेलिब्रेशन' स्टोरफ्रंट के साथ GST बचत का फायदा उठाएं
    Next Article
    लोन सस्ते नहीं होंगे, क्योंकि महंगाई घटी:RBI ने रेपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा; GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% किया

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment