SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    लाखोटिया भजन-संध्या आर्गेनाइजर से SOG करेगी पूछताछ:नोटिस जारी; समारोह में ठग को बनाया था चीफ गेस्ट, लिया था 11 लाख का डोनेशन

    1 day ago

    6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगने वाले प्रिंस सैनी के मामले की जांच पाली तक पहुंच गई है। राजस्थान एसओजी ने पाली के लाखोटिया मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष को नोटिस जारी किया। उन्हें 28 अक्टूबर 2025 को जयपुर के घाटगेट ऑफिस में सुबह 10 बजे बुलाया है, जिससे कड़ी दर कड़ी पूछताछ की जा सके। 50 करोड़ से ज्यादा ठगी करने वाला प्रिंस सैनी 4 अगस्त 2025 को पाली में आयोजित 'एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम' भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में आया था। प्रिंस ने भजन संध्या आयोजन को लेकर समिति को 11 लाख रुपए अपनी तरफ से दिए थे। इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंस सैनी ने 2026 के लिए भी 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार- प्रिंस सैनी ने पाली, नागौर सहित जहां- जहां भामाशाह बनकर रुपए दिए थे, उन सभी समितियों के पदाधिकारियों ने SOG ने नोटिस जारी किया है, जिससे पूछताछ की जा सके। भजन संध्या में देशभर से आते हैं कलाकार लाखोटिया महादेव मेला मंडल सेवा समिति की ओर से पाली शहर के लाखोटिया रंगमंच पर कई सालों से 'एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम' भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इसमें देशभर से नामी भजन गायक अपनी प्रस्तुति देने आते हैं। यह लिखा है नोटिस में एसओजी राजस्थान जयपुर उप पुलिस अधीक्षक रोहित श्रीवास्तव के नाम से नोटिस भेजा गया है। इसमें लिखा है- जांच में यह सामने आया कि अभियुक्त बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी ने जनता से धोखाधड़ी कर जमा किए गए रुपयों में से आपकी संस्था को 22 लाख रुपए नकद दिए है। इस संबंध में आप अपना पक्ष रखने के लिए संपूर्ण विवरण के साथ 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे जयपुर एसओजी ऑफिस उपस्थित हो। संस्थापक अध्यक्ष बोले- पता होता ठग है तो कभी नहीं बुलाते लाखोटिया महादेव मेला मंडल सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष नेमीचंद देवड़ा ने कहा- प्रिंस सैनी ने भजन संध्या में अतिथि के रूप में आने और भजन संध्या आयोजन में 11 लाख रुपए की सहयोग राशि देने के समाचार दिए थे। इस पर संस्था से जुड़े चार लोग उससे मिले और उससे 11 लाख रुपए की सहयोग राशि लेने के बाद रसीद भी दी। भजन संध्या आयोजन के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा से वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली भजन संध्या के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की थी। लेकिन वह रुपए उन्होंने दिए नहीं। हमें पता होता कि वह इस तरह का ठग निकलेगा तो कभी भजन संध्या में आयोजित नहीं करते। लाइफ स्टाइल और डोनेशन के कारण रडार पर था प्रिंस प्रिंस SOG की रडार पर लंबे समय से था। कम उम्र में चार-चार बाउंसर गन के साथ रखने, लग्जरी लाइफ जीने और जगह-जगह लाखों रुपए के डोनेशन देने को लेकर उसकी जांच चल रही थी। 13 लाख रुपए की स्कोर्पियो लोगों को सिर्फ 6- 6 लाख रुपए देने के नाम पर ढाई सौ लोगों से करीब 50 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल (24) निवासी धोरू भोपालगढ़, जोधपुर सहित ममता भाटी (24) निवासी ब्यावर और दिनेश बागड़ी (24) निवासी मेड़ता सिटी, नागौर को गिरफ्तार किया था। SOG की जांच में सामने आया कि प्रिंस सैनी वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उसने फर्जी कंपनियां बनाकर ठगी का सिलसिला शुरू कर दिया। फर्जी कोचिंग कंपनी खोल स्टूडेंट्स से 66 लाख रुपए ठगे एसओजी जांच में सामने आया कि वर्ष 2022 में प्रिंस ने ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी खोली। ऑनलाइन कोचिंग की आड़ में 2200 छात्रों से 3-3 हजार रुपए वार्षिक फीस वसूली। इस तरह करीब 66 लाख रुपए जमा कर वह गायब हो गया। छात्रों को न कोई कोर्स मिला, ना कोई सर्विस उन्हें दी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो और झूठे रिव्यू दिखाता प्रिंस और उसके ठगों की टीम ने फर्जी स्कीम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया से किया। फर्जी वीडियो, झूठे रिव्यू और आकर्षक पोस्ट से निवेशकों को आकर्षित किया गया। प्रिंस ने ममता भाटी को अपनी कंपनी में फर्जी डायरेक्टर बनाकर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की। लोग उसकी बातों में आकर बड़ी तादाद में निवेश करने लगे। आरोपी प्रिंस ने 2017 में 12वीं में फेल होने के बाद ट्रोनेक्स वर्ल्ड नाम की फर्जी सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। उसने चेन सिस्टम के जरिए 54 लोगों से 12-12 हजार रुपए वसूले। इस तरह 6.48 लाख रु. ठग कर फरार हो गया। 6 लाख निवेश पर स्कॉर्पियो देने का झांसा, खाते में मिले सिर्फ ढाई लाख प्रिंस ने ग्रूमर एजुकेशन और फिर हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के जरिए निवेशकों को 120 प्रतिशत तक सालाना रिटर्न का झूठा वादा किया। स्कॉर्पियो का झांसा देकर 6-6 लाख रुपए प्रति व्यक्ति मांगे। करीब 250 लोगों ने बंशीलाल को 6-6 लाख रुपए दे दिए। उसने करीब 15 करोड़ रुपए ठगने की योजना बना रखी थी। हालांकि मामला सामने आते ही एसओजी ने कार्रवाई तेज कर दी। इस बीच आरोपी प्रिंस सैनी को भनक लगी तो वह भागने की फिराक में था, मगर पकड़ा गया। हालांकि ढाई सौ स्कॉर्पियो देने वाले प्रिंस के खातों में जांच के दौरान सिर्फ 2.5 लाख रुपए ही मिले थे। .................... यह खबर भी पढ़िए... 6-लाख में स्कॉर्पियो का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा:12वीं फेल बदमाश को एसओजी ने दबोचा, स्टूडेंट्स समेत कई लोगों से 50 करोड़ ठगे 6 लाख में स्कॉर्पियो, भाई-रिश्तेदारों से भी 3 करोड़ ठगे:मास्टरमाइंड ने मंगेतर को गिफ्ट की थी फॉर्च्यूनर, कहता था- क्रिप्टोकरेंसी से करता हूं मोटी कमाई
    Click here to Read more
    Prev Article
    भिवाड़ी में एटीएम से 27 लाख की चोरी, Video:गैस कटर से काटकर कैश-ट्रे निकाला, कैश लेकर हुए फरार
    Next Article
    डॉक्टर साहब नशे में धुत हैं!:एक और SDM वाला 'थप्पड़कांड'; जोधपुर में अवकाश के दिन टॉयलेट की 'छुट्‌टी'

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment