SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    मंत्री खर्रा बोले-सिंधु का पानी मरुधरा तक लाने की कोशिश:उदयपुरवाटी में किया दावा, बोले-दो साल में यमुना जल समझौते का पानी शेखावाटी तक पहुंचेगा

    1 day ago

    राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि है सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद बचे पानी को राजस्थान लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार दोपहर 12:30 बजे झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के नांगल पावर हाउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने नए बिजली ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन किया था। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए झाबर सिंह खर्रा ने कहा- पाकिस्तान ने जब हमारे यहां एक कायराना हरकत की। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेश सिंदूर शुरुआत की। इससे पहले भारत सरकार ने 1960 में हुए पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रद्द किया था। उस बचे पानी को लाने की दिशा में भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर प्रयास कर रही है। उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में वह जल भी हमारी मरुधरा तक पहुंचेगा। दो साल में यमुना जल समझौते का पानी पहुंचेगा-खर्रा यमुना जल समझौते को लेकर मंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री ने राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्री को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के साथ बैठाकर एक नया समझौता करवाया है। इस समझौते के तहत राजस्थान को उसके हिस्से का जल मिलेगा, जिसके बाद दोनों प्रदेशों ने परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है और दो साल में पानी राजस्थान पहुंच जाएगा। मंत्री खर्रा ने कहा-पिछले 22 महीनों में राजस्थान सरकार ने भारत सरकार के साथ मिलकर जल और विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। अतिथियों ने किया पौधारोपण इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह बुरडक और अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ेवाला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। अतिथियों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश जाखड़ ने किया। ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, महेश सैनी, एक्सईएन शंकरलाल सैनी, एईएन मनफूल सिंह महरिया, बसंत चौधरी, पार्षद घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, सीताराम जांगिड़, संदीप सोनी, शंभूदयाल सैनी, देवीलाल चौधरी, टोडपुरा सरपंच भंवरसिंह धींवा, भोमाराम सैनी, अशोक सैनी, हरीश दाधीच और द्वारका प्रसाद असवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ............ यह भी पढ़ें विधायक भाटी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान तक पहुंचाने की मांग, बोले- मजबूत होगी अर्थव्यवस्था जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु समझौता स्थगित कर दिया। इसके बाद राजस्थान के विधायक सिंधु नदी का पानी पश्चिमी राजस्थान तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    उदयपुर में 3 भाई-बहन समेत 4 बच्चों की मौत:एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए, एनीकट में नहाने गए थे
    Next Article
    घर-घर पूछेंगे आपके पास लैपटॉप-स्मार्टफोन है क्या?:तीन जिलों में 1 नवंबर से चलेगा जनगणना ट्रायल; जानिए कौनसे होंगे सवाल

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment