SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    NRI महिला के कत्ल से पहले का VIDEO सामने आया:बहन को कहा- इसके तो पहले से अफेयर; लुधियाना में मंगेतर ने कराया था मर्डर

    4 weeks ago

    पंजाब में हुई 71 वर्षीय NRI महिला रुपिंदर कौर की निर्मम हत्या की पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। हत्या कर शव को घर में जलाने और फिर हड्डियों को नाले में फेंकने वाले किला रायपुर कोर्ट के टाइपिस्ट सुखजीत को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर, इस पूरे मर्डर की प्लानिंग करने वाला रुपिंदर का 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। अब हत्या से पहले का रुपिंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चरणजीत से वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं। रोते हुए कह रही हैं- मुझे सब पता चला गया है कि तुम्हारे भारत और इंग्लैंड में कई महिलाओं से संबंध है। तुमने मुझे केवल पैसे के लिए फंसाया है। खास बात यह है कि इस वीडियो को हत्यारोपी सुखजीत ने ही रिकॉर्ड किया है। इसके बाद 12 जुलाई को NRI महिला की हत्या कर दी गई। इस वीडियो की पुष्टि रुपिंदर की अमेरिका में रहने वाली बहन कमलजीत ने भी की है। दैनिक भास्कर ने कमलजीत से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर बात की, जिस दौरान उन्होंने कई राज खोले। उन्होंने बताया- रुपिंदर की तरह चरणजीत की भी 2 शादियां हाे चुकी हैं। वह 24 जुलाई को जब मेरे घर अमेरिका में आया था तो वह धमकी देकर गया था कि मैं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को जानता हूं। आप लोग केस ड्रॉप करो। कमलजीत ने यह भी खुलासा किया कि रुपिंदर ने लुधियाना के एक होम्योपेथी डॉक्टर राणो से भी अपनी हत्या होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा कमलजीत ने कई और भी चौंकाने वाले खुलासे किए। सवालों के जवाब तलाशती पूरी रिपोर्ट पढ़िए... रुपिंदर की बहन कमलजीत के साथ दैनिक भास्कर की बातचीत... सवाल- रुपिंदर की हत्या हुई है, वह आपकी क्या लगती हैं? जवाब- रुपिंदर की मैं बड़ी बहन कमलजीत कौर हूं। सवाल- रुपिंदर केस में अभी तक क्या कुछ हो चुका है? जवाब- जिसने हत्या की है, वह सुखजीत सिंह है, जो किला रायपुर का रहने वाला है। वह गिरफ्तार हो चुका है। उसे रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। सुखजीत का भाई और उसकी पत्नी फरार है। मास्टरमाइंड चरणजीत इंग्लैंड में है। सवाल- पुलिस को लेकर भी आपके बड़े सवाल थे कि सही से जांच नहीं हो पा रही? जवाब- पुलिस ने अभी तक जितनी भी जांच की है, मैं अपनी तरफ से ठीक कह सकती हूं, लेकिन पुलिस ने पक्के तरीके से जांच की है कि नहीं, यह नहीं कह सकती। सवाल- हत्या से जुड़ा कोई सीसीटीवी पुलिस ने आपको दिखाया? जवाब- नहीं, हत्या या उसके बाद का पुलिस ने कोई सीसीटीवी या सबूत हमें नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि जब हम चालान करेंगे तो पूरी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट देखकर ही मैं फैसला करूंगी कि मुझे हाईकोर्ट जाना है या सीबीआई के पास। सवाल- सीएम और डीजीपी से आपने इस केस में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है? जवाब- मैंने सीएम और डीजीपी को ई-मेल भेजा है, लेकिन अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया हमें नहीं मिली है। सवाल- इस केस में पुलिस ने अभी तक क्या काम किया है, इस बारे कुछ बताया? जवाब- पुलिस ने अपनी तरफ से कभी फोन कर मामले के बारे नहीं बताया। मैं खुद 2 से 3 दिन बाद पुलिस से संपर्क करती हूं। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि हम इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। जितनी मुझे आशा थी, उतना नहीं बताया। पुलिस रिपोर्ट में क्या लिख रही है, FIR में क्या कह रही है, इसके बारे में भी मुझे कुछ नहीं पता। अधिकारी कहते हैं कि हम जांच कर रहे हैं, हम डिस्टर्ब हो जाते हैं, बार-बार काल मत करो, आपको बाद में बताएंगे। सवाल- आरोपियों से आपको कोई थ्रेट भी मिली है क्या? जवाब- मुझे सुनने में आया कि आरोपी कह रहे हैं कि यदि रुपिंदर की बहन यहां आएगी तो उसे भी खत्म कर देंगे। चरणजीत का जो बड़ा भाई है, उसने अपने गांव मेहमा सिंहवाल के सरपंच लक्की ग्रेवाल से वॉट्सऐप कॉल कर बात करवाई। सरपंच ने कहा कि आप पूरे परिवार को बदनाम न करें, सिर्फ चरणजीत पर फोकस करें। इसके बाद मैंने उस गांव के सरपंच को दोबारा कॉल की और मैसेज किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस कारण मुझे पूरी उस सरपंच की भी हेराफेरी लगी। सवाल- इस केस में देरी का कारण क्या लग रहा है? जवाब- मैं वहां नहीं हूं। मुझे कोई वहां जानता नहीं है। चरणजीत का बड़ा भाई और उसके गांव वाले उसे सपोर्ट कर रहे हैं। केस में देरी का यह भी बड़ा कारण है। सवाल- आरोपियों को कोई राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है? जवाब- चरणजीत ग्रेवाल 24 जुलाई को जब मेरे घर अमेरिका में आया था, उसने कहा था कि मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है। मैं आम आदमी पार्टी को जानता हूं। आप लोग केस ड्रॉप करो। मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, बाद में मत कहना। सवाल- क्या आप इस केस को लेकर कोर्ट में भी जा सकती हैं? जवाब- मैं अपनी बहन को इंसाफ दिलवाउंगी। चाहे मुझे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, इंटरपोल से कनेक्ट करना पड़े। अमेरिकन एंबेसी हमारा साथ दे रही है। सवाल- क्या इस केस के सभी सबूत सुरक्षित हैं? जवाब- मैंने या मेरे वकील ने ये सबूत नहीं देखे और न ही हमें अभी कुछ बताया गया है। मुझे नहीं पता कि सबूत कितने सुरक्षित हैं। सवाल- क्या आपको कभी रुपिंदर ने बताया था कि उनके साथ इस तरह की वारदात हो सकती है? जवाब- 5 जुलाई 2005 को रुपिंदर होम्योपेथी की दवा लेने लुधियाना में ही एक डॉक्टर राणो के पास गई थी। उस डॉक्टर को रुपिंदर ने बताया था कि मुझे इन दोनों लड़कों से जान का खतरा है। मेरे को कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करुं? मेरे पास ऐसे वीडियो और ऑडियो भी हैं, जिसमें रुपिंदर चरणजीत से कह रही है कि तुम मुझे मारकर ही खुश रहोगे। मेरी मौत का जिम्मेवार भी तू होगा। सवाल- कभी ऐसा लगा कि ये लोग उनकी हत्या कर सकते हैं? जवाब- मेरी बहन यदि इतनी होशियार या समझदार होती तो आज वह इस दुनिया में होती। अफसोस इस बात का है कि उसने इन दोनों पर भरोसा किया। दोनों लड़के उसे माता जी कहकर बुलाते थे और वह भी इन्हें बेटा कहती थी। पहले दिन से ही पूरी योजना बनाकर मर्डर किया गया है। चरणजीत ग्रेवाल ने ही रुपिंदर का टिकट बनवाकर दिया था कि तुम भारत जाओ। रुपिंदर ने सोचा कि मैं तो अपने बेटों के पास ही जा रही हूं। चरणजीत ने कहा था कि तुम जाओ मैं बाद में आऊंगा, लेकिन वह खुद बाद में नहीं आया। सवाल- रुपिंदर की शादी की बात से पहले कभी चरणजीत से अनबन हुई क्या? जवाब- रुपिंदर ने चरणजीत से साफ तौर पर कहा था कि मैं तेरे साथ ऐसे नहीं घूम सकती। तुझे मेरे साथ शादी करनी पड़ेगी। रुपिंदर ने उससे कहा था कि मुझे पता है कि तेरा अफेयर लुधियाना, चंडीगढ़ कई महिलाओं के साथ है। इस बात से गुस्से में आकर चरणजीत ने उसे धमकी दी थी कि तुम पीछे हट जाओ, नहीं तो जान से मार दूंगा। सवाल- भारत आने से पहले रुपिंदर की आपके साथ आखिरी बातचीत क्या हुई? जवाब- मेरे घर जब रुपिंदर चरणजीत को लेकर आई थी तो मैंने उससे (चरणजीत) से पूछा था कि तुम यूके और भारत छोड़ कर अमेरिका में शादी करने आ रहे हो, क्या वजह है? अपने भाई बहन से भी मेरी बात करवाओ। इस बात पर चरणजीत ने बात करवाने से मना कर दिया। मैंने कहा कि तुम क्या अपने भाई-बहन को रुपिंदर के बारे में बताओगे नहीं? तो उसने कहा कि मैं उन्हें बाद में बताऊंगा। मैंने कहा कि शादी का बाद में बताते हैं या पहले? इस बात पर चरणजीत चुप कर गया। मेरे साथ उसकी 15 मिनट बात हुई। इसने मुझे साफ कहा कि मैं डरने वालों में नहीं डराने वालों में से हूं। मैंने भी उसे कह दिया कि तुम ठीक व्यक्ति के पास ही बैठे हो। मैं भी डरने वालों में से नहीं हूं। मैं डराती नहीं हूं, तेरे और मेरे में यही फर्क है। सवाल- चरणजीत विदेश में है, उसे भारत कैसे लाया जाए? जवाब- कोई भी ऐसा काम नहीं है, जो नहीं हो सकता। मैं इंटरपोल जाऊं, हाईकोर्ट जाऊं, सीबीआई के पास जाऊं या कही भी, लेकिन हार नहीं मानूंगी। सवाल- रुपिंदर का इतनी उम्र में शादी का मन कैसे हुआ? जवाब- रुपिंदर का कोई बच्चा नहीं है, जिस कारण आयु अधिक होने के कारण उसे साथ चाहिए था। साथ के लिए उसने चरणजीत से रिश्ता जोड़ा था और इससे ज्यादा कुछ नहीं। सवाल- पहले रुपिंदर की क्या दो शादियां हुई थी? जवाब- जी हां, पहले रुपिंदर की दो शादियां हुई थीं। पहला पति मेजर राजिंदर पंधेर था और दूसरा रमन था। चरणजीत की भी दो शादियां हुई हैं। इन दोनों ने कहा था कि हम पिछली कोई बात नहीं करेंगे और शादी करेंगे। सवाल- आप भारत कब आ रही हैं? जवाब- जैसे ही मेरा वकील मुझे बताएगा, मैं भारत आ जाउंगी। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... लुधियाना में NRI महिला के मर्डर की पूरी कहानी:2 दिन शव कोयले से जलाया, हड्डियां नाले में फेंकी; तीसरी शादी करने आई थी अमेरिका से तीसरे प्यार की तलाश में पंजाब आई 71 वर्षीय NRI रुपिंदर कौर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या कराने का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि ब्रिटेन में रहने वाले उसके 75 वर्षीय मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल पर ही लगा है। (पूरी खबर)
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका से डिपोर्ट 73 साल की हरजीत कौर सामने आईं:मोहाली में बोलीं- खाने को बीफ दिया, ठंडे कमरे में बंद किया, बेड़ियां-हथकड़ियां लगाकर भेजा
    Next Article
    जयशंकर बोले- पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर:UN में कहा- आतंकी ढांचे खत्म होना जरूरी, UNSC में सुधार हो, स्थायी सदस्य बढ़ें

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment