SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    ओप्पो फाइंड X9 सीरीज 28 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च होगी:फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर, 200MP कैमरा के साथ 7500mAh बैटरी

    6 days ago

    टेक कंपनी ओप्पो अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 28 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसमें फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो मॉडल उतारे जाएंगे। ब्रांड ने हाल ही में इन फोन्स को होम मार्केट चीन में लॉन्च किया था। ये फोन्स डायमेंसिटी 9500 चिपसेट और प्रीमियम 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसके अलावा फाइंड X9 में 50MP कैमरा सेटअप और 7025mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, फाइंड X9 प्रो मॉडल में 200MP कैमरा सेटअप और 7500mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। भारत में इनका मुकाबला, वीवो X300, वनप्लस 13 और शाओमी 17 जैसे फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोंस से होगा। लॉन्च इवेंट 28 अक्टूबर को स्पेन के बार्सिलोना शहर में रात 7:30 बजे होगा। ओपो ग्लोबल वेबसाइट पर ईवेंट को लाइव देख सकते हैं। उम्मीद है कंपनी इसी दिन दोनों फोन्स की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। ओप्पो फाइंड X9 प्रो: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले और डिजाइन: ओप्पो फाइंड X9 प्रो में 6.78 इंच की 2K एमोलेड स्क्रीन मिलेगी, जो 2772×1272 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है और इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद काम करती है और 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस की वजह से तेज धूप में भी साफ दिखती है। वहीं, 2160Hz PWM डिमिंग की वजह से स्क्रीन आंखों को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है और ये 450PPI भी सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस: फोन नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड कलरOS 16 पर चलता है। इसमें मीडियाटेक का लेटेस्ट डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और 4.21GHz की स्पीड देता है। ग्राफिक्स के लिए आर्म G1-अल्ट्रा GPU है। फोन में LPDDR5X रैम और UFS4.1 स्टोरेज है, जिससे एप्स तेजी से खुलते हैं और मल्टीटास्किंग स्मूद रहती है। ओप्पो का ट्रिनिटी इंजन फोन को हैवी गैमिंग के दौरान भी ठंडा और परफॉर्मेंस को मेंटेन रखता है। साथ ही 36,344.4mm² का कूलिंग एरिया गर्म होने से बचाता है। फोन को 5 साल तक Android OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। बैटरी और चार्जिंग: फोन में पावरबैकअप के लिए 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 5 साल तक 80% हेल्थ मेंटेन रख सकती है। इसे 80W सुपरवूक वायर्ड और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग से तेजी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा, 50MP सोनी LYT828 OIS मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और ट्रू कलर सेंसर है। सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी और ड्यूरेबिलिटी: यह फोन IP66, IP68, और IP69 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसमें NFC, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 6.0 और USB 3.2 जेन 1 जैसे फीचर्स हैं। AI लिंकबूस्ट तकनीक हर जगह बेहतर नेटवर्क कनेक्शन देती है। ओप्पो फाइंड X9: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले और डिजाइन: ओप्पो फाइंड X9 में 6.59 इंच की 1.5K ओलेड OLED फ्लैट स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यानी टच स्मूद चलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800निट्स है। स्क्रीन को ओप्पो क्रिस्टल शील्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है और P3 डिस्प्ले चिप से तस्वीरें और भी शानदार दिखती हैं। फोन का वजन 203 ग्राम और मोटाई 7.99mm है, जो इसे हल्का और प्रीमियम बनाता है। परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर है, जो तेज और पावरफुल है। इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज है, जिससे एप्स जल्दी खुलते हैं और मल्टीटास्किंग स्मूद रहती है। यह एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड कलरOS 16 पर काम करता है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP सोनी LYT808 OIS मेन कैमरा, 50MP सैमसंग JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। इसमें हैजलब्लेड XPAN मोड और 4K Ultra HD लाइव फोटो का सपोर्ट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सोनी IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी और अन्य फीचर्स: फोन में 7025mAh की दमदार बैटरी है, जो 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें WiFi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, IR ब्लास्टर, IP68/IP69 रेटिंग (वॉटर और डस्टप्रूफ), अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, X-axis लीनियर मोटर और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रियलमी GT8 और GT8 प्रो लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹35,850:फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7000mAh बैटरी
    Next Article
    फेस्टिवल-फोटोज से स्टोरेज फुल:फोन हैंग होने और डेटा लॉस का खतरा, जानें स्पेस खाली करने के तरीके

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment