SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पंजाबी कारोबारी की कनाडा में हत्या:हमलावरों ने कार में गोलियां मारी; लुधियाना से जाकर दुनिया की सबसे बड़ी रीसाइक्लिंग कंपनी बनाई थी

    1 week ago

    कनाडा के अबॉट्सफोर्ड में सोमवार को पंजाब के कारोबारी की हत्या कर दी गई। मृतक कारोबारी की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा गांव निवासी दर्शन सिंह सहसी (68) के रूप में हुई है। वे कैनम इंटरनेशनल कंपनी के अध्यक्ष थे, जो विश्व की सबसे बड़ी कपड़ों की रीसाइकलिंग कंपनियों में से एक मानी जाती है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे (कनाडा समय अनुसार) रिजव्यू और समिट ड्राइव के कोने पर गाड़ी में बैठे सहसी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सहसी की जान जा चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में भारी सुरक्षा घेरा बना दिया और पास के तीन स्कूलों को सतर्कता के तौर पर कुछ देर के लिए बंद रखा। फिलहाल, कनाडा पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बेटा बोला- किसी से कोई रंजिश नहीं थी उधर, दर्शन सिंह के बेटे अर्पन ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं था। हमें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा किसने और क्यों किया। न कोई धमकी, न ब्लैकमेल, न वसूली की मांग थी। अर्पन ने आगे बताया कि पापा पंजाब में किसान थे, फिर क्रूज शिप पर काम किया। इसके बाद कनाडा आकर बिजनेस शुरू किया। वे हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे। कारोबारी के साथ समाजसेवी भी थे दर्शन सिंह जानकारी के मुताबिक, दर्शन सिंह और उनका पूरा परिवार कनाडा में ही सैटल है। सहसी स्थानीय पंजाबी समुदाय के बीच आर्थिक मदद और समाजसेवा के लिए भी लोकप्रिय थे। बेटे अर्पण ने बताया कि हर दिन कोई न कोई उनसे मदद मांगता रहता था। पापा कभी किसी को मना नहीं करते थे। यहीं वजह है कि लोग उनका बहुत आदर करते थे। पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके में तनाव अबॉट्सफोर्ड पुलिस ने हत्या के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला टार्गेटेड हिंसा का लगता है, लेकिन वजह अभी स्पष्ट नहीं है। जांच आगे इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई है। फिलहाल इलाके में तनाव है। पुलिस की चौकसी बनी हुई है। 40 से अधिक देशों में फैली हुई है दर्शन सिंह की कंपनी दर्शन सिंह सहसी का कैनम ग्रुप दुनिया की एक प्रमुख टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग कंपनी है, जो 40 से अधिक देशों में फैली हुई है। कंपनी ने 1990 के दशक से कपड़ा उद्योग में अपना विशेष स्थान बनाया है। अब तक उसने 2 अरब पाउंड से ज्यादा कपड़ों के कचरे को रिसाइकल कर दिया है और हजारों लोगों को रोजगार और परिवार जैसे माहौल में मेंटरशिप दी है। 1800 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। यह कंपनी हर दिन लगभग 5 लाख पाउंड कपड़े का पुनः उपयोग और रिसाइकिल करती है। वैल्यूएशन लगभग 840 से 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर कैनम ग्रुप की कुल वैल्यूएशन लगभग 840 से 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जाती है। 2017 में कंपनी के शेयरों की खरीददारी लगभग इसी मूल्य पर हुई थी, जिसमें कंपनी की कुल संपत्ति और देनदारियों को शामिल किया गया था। कंपनी कनाडा के सेंट-जॉर्जेस, क्यूबेक में आधारित है और इसका वार्षिक राजस्व लगभग 1.3 बिलियन डॉलर है। इसका कारोबार उत्तरी अमेरिका, रोमानिया, इंडिया और फिलिपींस तक फैला हुआ है। इस वित्तीय स्थिति के आधार पर कैनम ग्रुप एक मजबूत और स्थिर कंपनी के रूप में जाना जाता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कराची-पोर्ट इस्तेमाल करने का ऑफर दिया:20 साल बाद आर्थिक मुद्दों पर बातचीत; भारत ने बांग्लादेश की ट्रांजिट सुविधा रोकी थी
    Next Article
    हरियाणवी युवक के अमेरिका जाने के डंकी रूट का VIDEO:नदी-जंगल से गुजरे; हाथ-पैर में हथकड़ी-बेड़ी, कमर में चेन बांध डिपोर्ट किया

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment