SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    पाली में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण ने किया राक्षसों का संहार:राक्षकों के वध के लिए भगवान राम ने लिया अवतार, गुरु वशिष्ठ से ली शिक्षा-दीक्षा

    1 month ago

    पाली शहर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी की ओर से संगीतमय रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मंचन के दूसरे दिन शुक्रवार शाम को भगवान श्रीराम-लक्ष्मण के ऋषि विश्वामित्र के आश्रम पहुंचकर वहां राक्षसों का संहार करने सहित कई प्रसंग का नाटकीय मंचन कलाकारों ने मंच पर किया। जिसे देख दर्शक तालियां बजा उठे। कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल व्यास ने बताया- पहला दृश्य में ऋषि विश्वामित्र के आश्रम के आस-पास राक्षस हंगामा मचाते हैं। वे तपस्वियों की तपस्या में विघ्न डालते, यज्ञ पात्र नष्ट करते, यात्रियों को लूटते, महिलाओं का चीरहरण करते और छोटे बच्चों को मार डालते हैं। दुखी ऋषि व पीड़ित जनता भगवान से प्रार्थना करती है कि धर्म की रक्षा एवं राक्षसों के विनाश के लिए भगवान राम अवतार ले। इसी प्रसंग में भये प्रकट कृपाला दीनदयाल की प्रस्तुति पर डांडिया नृत्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। तुलसीदास की कल्पना को मंच पर साकार किया इसके साथ ही “ठुमक चलत रामचन्द्र” की झांकी ने तुलसीदास की कल्पना को मंच पर साकार कर दिया। आगे के प्रसंग में दशरथ के चारों पुत्रों को गुरु वशिष्ठ से शिक्षा-दीक्षा एवं शस्त्र विद्या ग्रहण करते हुए दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद ऋषि विश्वामित्र, राजा दशरथ से राक्षसों के हंगामा की व्यथा सुनाकर राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाते हैं। अगला दृश्य ताड़का वन का था, जहां राम-लक्ष्मण और ताड़का के बीच संवाद व युद्ध होता है। राम के बाणों से ताड़का का वध किया जाता है। यह समाचार सुबाहु और मारीच तक पहुंचता है। युद्ध में सुबाहु मारा जाता है जबकि मारीच भयभीत होकर भाग निकलता है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य मेहमान के रूप में कमेटी के अध्यक्ष जीवराज चौहान, उपाध्यक्ष हीरालाल व्यास, एम.एम. बोडा, सचिव परमेश्वर जोशी, प्रकाश चौधरी का निदेशक हरिचरण वैष्णव, सहायक निदेशक गणेश परिहार, देवीलाल पंवार और मांगीलाल तंवर का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन में घनश्याम भाटी, मांगू सिंह दूदावत, ज्ञानचंद राठौड, अंकित, अर्जुन बडगोती, महेंद्र बडगोती, परमेश्वर सिंह दूदावत, लक्की खान, जगदीश , सुरेश राठौड़, गोपाल, नेमीचंद, कमलनाथ, हितेश मेवाड़ा, नवनीत मांगीलाल तंवर, हीरालाल मेंशन, आशीष, जसवंत सिंह, जयेश, महिला कलाकार जया जोशी, कंचन दासानी, तृप्ति दूदावत, नियती वैष्णव, कशिश, डिंपल, दिव्या, रूपाली, साक्षी प्रजापत, झील आदि कलाकार सेवाएं दे रहे है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    दौसा में लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया:पेड़ पर लटका मिला शव, ग्रामीणों में डर; बोले- रेस्क्यू करे वन-विभाग
    Next Article
    सेवा पखवाड़े में बालोतरा नगर परिषद की अनूठी पहल:अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित किया

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment