SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    PF का पैसा ATM से अगले साल से निकाल सकेंगे:दिवाली से पहले शुरू होनी थी सर्विस, 10-11 अक्टूबर को चर्चा की उम्मीद

    1 month ago

    ATM से PF के पैसे निकालने की सर्विस की लॉन्चिंग अगले साल जनवरी तक टल सकती है। पहले इस सर्विस के दिवाली से पहले शुरू होने की उम्मीद थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ATM से PF निकालने की सुविधा के लिए जरूरी IT इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है। अगले महीने EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की होने वाली मीटिंग में इसपर चर्चा होने की उम्मीद है। इसमें तकनीकी कारणों के चलते देरी हुई है। इस साल मार्च में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि EPFO 3.0 के तहत EPFO सिस्टम को बैंक जितना आसान बनाया जाएगा और ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा दी जाएगी। देश में अभी 8 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स है। इस पूरे मामले को सवालों के जवाब में समझते हैं... सवाल 1: EPFO 3.0 क्या है और इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है? जवाब: EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन। ये सैलरी से कटने वाली PF राशि को मैनेज करता है और रिटायरमेंट के लिए बचत का इंतजाम करता है। EPFO 3.0 इसका नया डिजिटल अपग्रेड है, जो 8-9 करोड़ सदस्यों के लिए PF प्रोसेस को आसान और तेज करने वाला है। इसमें ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट, तेज सर्विसेज और ज्यादा पारदर्शिता होगी। EPFO 2.0 में पहले ही कुछ सुधार हुए थे, लेकिन 3.0 को गेम-चेंजर माना जा रहा है। श्रम मंत्री ने कहा था कि ये 2025 के मध्य तक लॉन्च होगा, लेकिन अब इसमें थोड़ी देरी हो रही है। सवाल 2: ATM से PF विड्रॉल की सुविधा क्या है और ये कैसे काम करेगी? जवाब 2: ये EPFO 3.0 का सबसे खास फीचर है। अभी PF निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है, दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं और 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन EPFO 3.0 में आप अपने PF खाते से ATM के जरिए सीधे पैसे निकाल सकेंगे, जैसे डेबिट कार्ड से कैश निकालते हैं। साथ ही फोनपे, गूगलपे जैसे UPI एप से 1 लाख रुपए तक तुरंत ट्रांसफर हो सकेंगे। इससे इमरजेंसी में पैसों की जरूरत आसानी से पूरी हो सकेगी। सवाल 3: ये देरी क्यों हो रही है? कोई बड़ी समस्या तो नहीं? जवाब: EPFO जैसे बड़े सिस्टम में सिक्योरिटी और सटीकता जरूरी है। बड़े डेटाबेस को इंटीग्रेट करना, क्लेम्स को ऑटोमेट करना और UPI/ATM इंटीग्रेशन जैसे कामों में समय लग रहा है। इसके लिए इंफोसिस, विप्रो, TCS जैसी IT कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन चयन प्रक्रिया में समय लग रहा है। ये देरी इसलिए है ताकि लॉन्च के बाद कोई तकनीकी गड़बड़ न हो। सवाल 4: ATM निकासी के अलावा EPFO 3.0 में और क्या नया आएगा? जवाब: कई नई सुविधाएं आएंगी: सवाल 5: सदस्यों को इसका क्या फायदा होगा? कोई शर्तें हैं क्या? जवाब: तुरंत पैसे निकालने की सुविधा, कम पेपर वर्क, समय की बचत जैसे फायदे होंगे। लेकिन कुछ शर्तें हैं जैसे UAN एक्टिवेट होना चाहिए, आधार-PAN बैंक खाते से लिंक होने चाहिए। अगर सर्विस 5 साल से कम है, तो फाइनल सेटलमेंट के लिए PAN जरूरी है। 10 साल की सर्विस के बाद पूरी राशि निकालने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है, लेकिन अभी पक्का नहीं। कुल मिलाकर, ये सुविधाएं नौकरी बदलने वालों और आपातकाल में मदद चाहने वालों के लिए बहुत उपयोगी होंगी। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... अब 31 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट: बिजनेसमैन्स की मांग पर बढ़ाई तारीख, ITR फाइलिंग डेडलाइन में बदलाव नहीं आयकर विभाग ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख को एक महीना बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले यह 30 सितंबर थी, लेकिन अब यह 31 अक्टूबर हो गई है। प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन्स की मांग पर यह फैसला लिया गया। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    चांदी ₹1.37 लाख के ऑलटाइम हाई पर:PF का पैसा ATM से अगले साल से निकाल सकेंगे, रिलायंस ने सरकार के साथ ₹40,000 करोड़ का समझौता किया
    Next Article
    रिलायंस ने सरकार के साथ ₹40,000 करोड़ का समझौता किया:इसके तहत RCPL देशभर में इंटिग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज बनाएगी

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment