SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रिलायंस ने सरकार के साथ ₹40,000 करोड़ का समझौता किया:इसके तहत RCPL देशभर में इंटिग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज बनाएगी

    1 month ago

    रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) सरकार के साथ मिलकर देशभर में इंटीग्रेटेड फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने जा रही है। कंपनी ने आज यानी 25 सितंबर को इसके लिए फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री के साथ 40,000 करोड़ रुपए का समझौता किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समझौते का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 इवेंट, दिल्ली में साइन किया गया। MoU के तहत RCPL महाराष्ट्र के नागपुर के कटोल और आंध्र प्रदेश के कुरनूल में फूड प्रोडक्ट्स और बेवरेज के प्रोडक्शन के लिए इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा था- एशिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड फूड पार्क बनाएगी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अगस्त में अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस इन्वेस्टमेंट प्लान की घोषणा की थी। कंपनी ने तब कहा था कि वह एशिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड फूड पार्क बनाएगी, जिसमें AI-बेस्ड ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और लंबे समय तक काम करने वाले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। ईशा अंबानी ने कहा था- RCPL कंपनी के ग्रोथ इंजनों में से एक अगस्त की AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा था कि RCPL कंपनी के ग्रोथ इंजनों में से एक है और इसका लक्ष्य पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल करना है, साथ ही अपनी ग्लोबल मौजूदगी भी बनानी है। FMCG बिजनेस कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य कंज्यूमर कैटेगरी में विस्तार का ब्लूप्रिंट होगा। तीन साल में RCPL ने ₹11,000 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू कमाया RCPL ने टैग्ज फूड्स जैसे कई कंज्यूमर ब्रांड्स खरीदे हैं और कैंपा, इंडिपेंडेंस, एलन, एंजो और रावलगांव जैसे नामों से साबुन से लेकर कोला तक के अपने ब्रांड लॉन्च किए हैं। RCPL 2022 में रिलायंस रिटेल से अलग होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी बनी थी। अभी यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनियों में से एक है। RCPL ने केवल तीन साल में इसने 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू कमाया है। मुकेश अंबानी 15 ब्रांड्स को मिलाकर नई कंपनी बनाएंगे इसी साल जुलाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अपनी लीडरशिप वाले कॉरपोरेट ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज में रीस्ट्रक्चरिंग की एक प्रोसेस शुरू की है। इसमें कैंपा कोला जैसे 15 से ज्यादा FMCG ब्रांड्स को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जा रही है, जो अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा हैं। इसका मकसद इन प्रोडक्ट्स पर विशेष ध्यान देना और ऐसे निवेशकों को आकर्षित करना है, जो केवल FMCG सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं। अंबानी की यह स्ट्रैटजी ग्रुप को तेज ग्रोथ के नए ट्रैक पर लाने में मदद करेगी। पूरी खबर पढ़ें... ---------------------- रिलायंस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 1. रिलायंस को चौथी तिमाही में ₹19,407 करोड़ का मुनाफा: सालाना कमाई 10% बढ़कर ₹2.69 लाख करोड़, ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 2,69,478 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 9.88% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,45,249 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पूरी खबर पढ़ें... 2. रिलायंस जियो का IPO अगले साल जून तक: मुकेश अंबानी एनुअल मीटिंग में बोले- गूगल और मेटा से AI के लिए पार्टनरशिप करेंगे रिलायंस जियो का IPO अगले साल जून तक आएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा ये आईपीओ अगले साल जून तक आएगा। यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    PF का पैसा ATM से अगले साल से निकाल सकेंगे:दिवाली से पहले शुरू होनी थी सर्विस, 10-11 अक्टूबर को चर्चा की उम्मीद
    Next Article
    अब 31 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट:बिजनेसमैन्स की मांग पर बढ़ाई तारीख, ITR फाइलिंग डेडलाइन में बदलाव नहीं

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment