SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रोहित बोले- पता नहीं फिर ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं:कोहली ने कहा- मेरा और रोहित का अनुभव काम आएगा, गिल- हर्षित ने शानदार बॉलिंग की

    16 hours ago

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हरा दिया। शनिवार को सिडनी में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने 74 रन बनाए। मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बोला कि मुझे पता नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया फिर आएंगे या नहीं। वहीं कोहली ने खुद और रोहित को सबसे अनुभवी जोड़ी बताया। प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल ने हर्षित राणा की तारीफ की। पढ़िए IND Vs AUS तीसरे वनडे के रिएक्शन.. 2008 में पहली ऑस्ट्रेलिया जर्नी की यादें वापस आ गई- रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, मुझे ऑस्ट्रेलिया आना हमेशा पसंद रहा है और इस ग्राउंड (सिडनी) में खेलना बहुत अच्छा लगता है। 2008 में पहली ऑस्ट्रेलिया जर्नी की यादें वापस आ गई। नहीं पता कि हम फिर कभी यहां आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने हर पल का आनंद लिया। सालों की उपलब्धियों को भुलाकर, खेलना हमेशा पसंद रहा है। मुझे लगता है कि विराट भी यही बात कहेंगे। ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद। उन्होंने प्रेजेंटेशन में कहा, ऑस्ट्रेलिया में यही उम्मीद होती है। यहां खेलना आसान नहीं है, गेंदबाज बहुत अच्छे हैं। आपको स्थिति और कंडीशन समझनी होती है और जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, वह करना होता है। मैंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था, लेकिन यहां आने से पहले अच्छा प्रिपरेशन किया था। भले ही हमने सीरीज नहीं जीती, लेकिन बहुत पॉजिटिव बातें हैं। हमारी टीम अभी बहुत युवा है। कई खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए हैं। जब मैं पहली बार इस स्क्वॉड में आया था, मुझे याद है कि मेरे आस-पास सीनियर खिलाड़ी मदद के लिए मौजूद थे। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम यंग प्लेयर्स को सही मार्गदर्शन दें। विदेश में खेलना कभी आसान नहीं होता। जो थोड़ा अनुभव मिला है, उसे साझा करना जरूरी है। खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, बस उन्हें समझना होता है कि वे कैसे खेलना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया आने पर अपने मन में एक गेम प्लान रखना जरूरी है। मैं कई बार यहां आ चुका हूं, फिर भी मैं हमेशा क्रिकेट की बुनियादी बातें याद रखता हूं। यही मैं खिलाड़ियों को सिखाना चाहता हूं। मुझे ऑस्ट्रेलिया में और खासकर सिडनी में खेलना पसंद है। यहां शानदार ग्राउंड, शानदार दर्शक और अच्छी पिचें हैं। ऑस्ट्रेलिया आने पर आप खुद को चुनौती देना चाहते हैं। यही मैंने उम्मीद की थी। मैंने कभी नहीं सोचा कि यह आसान होगा। मैं वही करता हूं जो मुझे पसंद है और उम्मीद है कि आगे भी करता रहूंगा। खेल आपको हमेशा नई राह दिखाती हैं- कोहली मैच जिताने के बाद विराट कोहली ने कहा, आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय तक खेल सकते हैं, लेकिन खेल हमेशा आपको नई राह दिखाता है। पहले दो मैचों में डक होने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं अगले कुछ दिनों में लगभग 37 साल का हो जाऊंगा, लेकिन चेज करते समय मेरी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस आती है। रोहित के साथ एक बड़ी मैच जीतने वाली साझेदारी होना अच्छा लगा। हमें शुरू से ही स्थिति समझ में आ गई थी, यही हम हमेशा अच्छे से करते रहे हैं। हम शायद अब सबसे अनुभवी जोड़ी हैं। मेरा और रोहित का अनुभव काम आएगा। लेकिन जब हम युवा थे, हमें पता था कि बड़ी साझेदारियों से हम मैच अपने पक्ष में कर सकते हैं। यह सब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में शुरू हुआ था। अगर हम 20 ओवर तक बड़ी साझेदारी बनाते हैं , तो यह टीम को जीत की दिशा में ले जाता है। हमें ऑस्ट्रेलिया में आकर क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है। दर्शकों का समर्थन देखकर खुशी हुई। रोहित-कोहली को बैटिंग करते देखना आनंददायक- गिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, हम लगभग एकदम सही मैच खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने बीच के ओवरों में खेल को अपने पक्ष में कर लिया। हर्षित ने जिस तरह से खेला, उसे देखकर अच्छा लगा। हमारे स्पिनरों के बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। हर्षित ऐसे विकेट्स पर तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। कोहली और रोहित बहुत सालों से ऐसा कर रहे हैं। दोनों को बैटिंग करते देखना बहुत आनंददायक है, खासकर जब दोनों पारी को पूरा करते हैं। पिछले 10 सालों में रोहित और विराट को खेलते देखा- मार्श मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, हमने पिछले 10 सालों में रोहित और विराट को कई टीमों के लिए ऐसा करते देखा है। हमें आखिरी ओवरों में एक और अच्छी साझेदारी चाहिए थी। हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीखने का अच्छा मौका था। भारतीय टीम बहुत ही अच्छी थी। भारत दुनिया की नंबर एक टीम है, इसलिए पहले दो मैचों में कामयाबी पाना हमारी टीम के लिए गर्व की बात है। मैं पूरी टीम पर गर्व महसूस करता हूं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    विमेंस वनडे वर्ल्डकप- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा भारत:AUS ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया; अलाना किंग प्लेयर ऑफ द मैच
    Next Article
    इंटरनेशनल बेइज्जती; इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़:युवक गिरफ्तार…महिला खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ था

    Related खेलकूद Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment