SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    रेडमी K90 स्मार्टफोन सीरीज आज लॉन्च होगी:50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ बोस स्पीकर और 7500mAh की बैटरी मिलेगी

    3 days ago

    टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आज अपने होम मार्केट चीन में नई स्मार्टफोन सीरीज रेडमी K90 लॉन्च कर दी है। इसमें रेडमी K90 और रेडमी K90 प्रो मैक्स शामिल हैं। दोनों 5G फोन 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 16GB रैम के साथ आए हैं। रेडमी K90 प्रो मैक्स में सबसे खास बैक कैमरा सेटअप के साथ बोस स्पीकर दिए गए हैं। इसमें 7500mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोन दो-दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किए गए हैं। रेडमी K90 की चीन में कीमत 2599 युआन यानी करीब 32 हजार रुपए से शुरू होती है। वहीं, रेडमी K90 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 3999 युआन करीब 49 हजार रुपए रखी गई है। ये दोनों फोन भारतीय बाजार में POCO ब्रांड के तहत F8 और F8 अल्ट्रा नाम से आएंगे। रेडमी K90 प्रो मैक्स: स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: रेडमी K90 प्रो मैक्स में 6.9-इंच की 2K स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2608 x 1200 पिक्सल है। ये 12-बिट AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 3500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले वाला है। ये फोन IP68 रेटेड है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन कैमरा है, जो 50MP 102° अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: कंपनी ने रेडमी K90 प्रो मैक्स को क्वालकॉम के सबसे ताकतवर नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 पर लॉन्च किया है। इसमें नया GEX मॉड्यूल के साथ अलग ग्राफिक्स चिप D2 दी गई है। फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें शाओमी का अब तक का सबसे बड़ा 6700mm² का हीट डिस्पर्शन एरिया दिया गया है। रैम, स्टोरेज और बैटरी: फोन 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। चीन में ये 4 मैमोरी ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7560mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। रेडमी K90: स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: रेडमी K90 में 6.59-इंच की 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2510 x 1156 पिक्सल है। ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3500nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो स्क्रीन के अंदर काम करता है। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP मेन कैमरा है, जो 8MP के 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP के 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सॉफ्टवेयर और फीचर्स: ये फोन शाओमी हाइपर OS 3 पर चलता है। इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग, इंफ्रारेड सेंसर, वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स हैं। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: रेडमी K90 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एड्रेनो 830 GPU के साथ आता है। चीन में ये 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के ऑप्शंस में मिलेगा। बैटरी: इसमें 7100mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट और एप फिर से डाउन:छठ पर्व पर हजारों यात्री परेशान; तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाए
    Next Article
    रिलायंस-फेसबुक ने मिलकर नई AI कंपनी बनाई:रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड नाम रखा, ₹855 करोड़ का निवेश किया

    Related IT,Auto Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment