SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सोनम वांगचुक जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट:लद्दाख से कड़ी सुरक्षा में लाए गए; सरकार ने लेह में हुई हिंसा का जिम्मेदार माना था

    1 month ago

    लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया। उन्हें लद्दाख से कड़ी सुरक्षा में जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को लेह से गिरफ्तारी के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां वांगचुक को पहले दिल्ली ले गईं। वहां से विशेष व्यवस्था के तहत जोधपुर लाया गया। जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से कड़ी सुरक्षा में उन्हें सीधे सेंट्रल जेल पहुंचाया गया। वांगचुक को जेल में एक अलग वार्ड में शिफ्ट किया जेल सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 3 बजे से ही जोधपुर सेंट्रल जेल में विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई थी। तब तक जेल में सिर्फ यही कहा जा रहा था कि किसी वीआईपी को लाया जा रहा है। रात करीब 8:30 बजे एक के बाद एक पुलिस और सेना की गाड़ियां लाल फाटक से जेल परिसर में दाखिल हुई। यहां सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर लाने के बाद जेल प्रशासन से पहले औपचारिकताएं पूरी की गई। इसके बाद वांगचुक को जेल में एक अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। ​​​​ 24 सितंबर को हिंसक हो गया था आंदोलन दरअसल, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और 6वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह में 10 सितंबर से भूख हड़ताल और अनशन चल रहा था। 24 सितंबर को ये आंदोलन पहली बार हिंसक हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हुए। प्रदर्शन का चेहरा रहे सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने कहा था- अगर सरकार हमारी बातें अनसुनी करती रहेगी तो बदकिस्मती से ऐसा आगे भी हो सकता है। प्रदर्शन और हिंसा के बाद लेह में कर्फ्यू प्रदर्शन में मारे गए लोगों की पहचान त्सेवांग थारचिन (46 साल), स्टानजिन नामग्याल (24 साल), जिगमेत दोरजय (25 साल) और रिनचेन ददुल (21 साल) के रूप में हुई थी। शव परिवारों को सौंप दिए गए थे। हिंसा के दौरान 45 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। लद्दाख DGP एसडी सिंह जमवाल ने बताया- 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 30 को मामूली चोटें आई हैं। इसमें प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री जवान शामिल हैं। लेह में अभी BNS की धारा 162 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है। सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। वांगचुक के NGO के अकाउंट्स की जांच हो रही CBI ने वांगचुक की NGO हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) के खिलाफ विदेशी फंडिंग मामले में जांच शुरू कर दी है। सरकार ने उनके NGO की विदेशी फंडिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया है। उनके NGO HIAL और स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) पर विदेशी चंदा कानून (FCRA) के उल्लंघन का आरोप है। CBI की टीमें लद्दाख में डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। CBI की टीम NGO के अकाउंट्स और रिकॉर्ड की जांच कर रही है। मामले में वांगचुक ने कहा कि करीब 10 दिन पहले CBI की टीम गृह मंत्रालय का आदेश लेकर उनके पास आई थी। इसमें कहा गया था कि उनकी दोनों संस्थाओं ने विदेशी चंदा लेने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली। इस पर सोनम का कहना है कि उनकी संस्थाएं विदेशी चंदे पर निर्भर नहीं हैं। दोनों संस्थाएं जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती हैं। HIAL में तो छात्रों को प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    मेवाराम के कथित-अश्लील वीडियो के पोस्टर, होर्डिंग लगे:लिखा- बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं, पूर्व विधायक पर 2 साल पहले गैंगरेप का मुकदमा हुआ था
    Next Article
    AEN के 1014 पदों पर भर्ती परीक्षा कल से:58 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड, अजमेर और जयपुर में बनाए 162 सेंटर, एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment