SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    सरकारी अधिकारी ने दुकान के बेसमेंट में किया सुसाइड:नोट में लिखा- मैं थक गया हूं, मैंने सब लौटाया,लेकिन सूदखोरों ने जीने नहीं दिया

    1 week ago

    झुंझुनूं में एक सरकारी अधिकारी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने 4 पेज के सुसाइड नोट में सूदखोरों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में अधिकारी ने लिखा- ये ब्याज पर ब्याज जोड़ते रहे और फिर भी मैं करोड़ों रुपए भरता रहा। मैं थक गया हूं, मैंने सब कुछ लौटाया, लेकिन सूदखोरों ने चैन से जीने नहीं दिया। मामला झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के चूरू बाईपास स्थित बीरबल मार्केट का रविवार सुबह 8 बजे का है। जानकारी के अनुसार जिस दुकान में अधिकारी ने सुसाइड किया वो दुकान और उन्हीं की है। AAO की पोस्ट पर थे, 7 लोगों के खिलाफ केस कोतवाली थाने के एएसआई रतनलाल ने बताया- सुरेश सैन (54) महिला अधिकारिता विभाग सहायक प्रशासनिक अधिकारी थे। परिजनों की रिपोर्ट पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ASI ने बताया- हमें सुबह सूचना मिली थी कि बीरबल मार्केट के बेसमेंट में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। मौके पर 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुरेश के जीजा की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैं थक गया हूं, मैंने सब कुछ लौटाया... सुसाइड नोट में सुरेश ने सात लोगों के नाम लिखे हैं- सुधीर, सुरेंद्र कुमार, ताराचंद, यूनुस, विजय कुमार और दो अन्य हैं। सुरेश ने आरोपियों को सूदखोर बताया है। इसमें लिखा है... इन लोगों से पैसे उधार लिए थे, समय पर सब चुका दिए। इसके बावजूद इन लोगों ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर करोड़ों रुपए की मांग जारी रखी और लगातार धमकियां दीं। मैंने इनसे लिए पैसे लौटा दिए, फिर भी ये लोग मुझे कर्ज से मुक्त नहीं कर रहे। दुकान की रजिस्ट्री भी नहीं दे रहे। मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है, जिससे अब और नहीं सह सकता। सुरेश ने अपने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा- मैं थक गया हूं। मैंने सब कुछ लौटाया, लेकिन सूदखोरों ने चैन से जीने नहीं दिया। नोट में उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जो दुकान उन्होंने गिरवी रखी थी, उसकी रजिस्ट्री लौटाने से इनकार किया जा रहा है, जबकि रकम पूरी चुका दी गई थी। बेसमेंट में किया सुसाइड जीजा महेंद्र कुमार ने बताया- सुरेश सैन शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से निकले थे। उसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन और रिश्तेदारों ने रातभर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रविवार सुबह उनके जीजा महेंद्र सैन ने फोन पर कई बार कॉल किया, पर जब जवाब नहीं मिला तो वे बीरबल मार्केट पहुंचे। वहां बेसमेंट में अंदर से दरवाजा बंद मिला। जब अंदर झांका तो सुरेश फांसी के फंदे से झूलते नजर आए। बेटा भी सरकारी नौकरी में, कई महीने से परेशान थे परिजनों ने बताया- सुरेश के परिवार में माता-पिता, पत्नी, बेटा, बेटी और पुत्रवधू हैं। बेटा निखिल सहकारिता विभाग टोंक में LDC पद पर तैनात है, पुत्रवधू कोटा में सेकेंड ग्रेड टीचर है। बेटी अविवाहित है। .... सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... मां-4 बच्चों का सुसाइड,शव लेने परिवार से कोई नहीं पहुंचा:पहले पति के परिवार ने मना किया; मां, बेटा और बेटी सभी सोशल मीडिया पर रील बनाते थे सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड करने के 18 घंटे बाद भी शव एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पड़े हैं। महिला के पहले पति के परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया। पूरी खबर का पढ़िए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    राजस्थान में दहाड़ेंगीं MP-महाराष्ट्र की बाघिनें:नस्ल सुधार लिए रामगढ़ टाइगर रिजर्व आएगी पहली बाघिन, वायुसेना सेना हेलीकॉप्टर से करेगी शिफ्टिंग
    Next Article
    राज्यपाल बोले- औरंगजेब कैसे कुशल प्रशासक हो सकता है:उसने संभाजी के टुकड़े किए, मंदिर तोड़े; सोच समझकर शब्द मुंह से निकालने चाहिए

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment