SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मोमेंटम की उम्मीद:RBI मीटिंग से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल; जानें किस दिशा में जाएगा बाजार?

    1 month ago

    इस हफ्ते शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मजबूत इंट्राडे मोमेंटम दिख सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक ये मोमेंटम खासतौर पर स्कैल्पर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है… सपोर्ट जोन: 24,538 / 24,482 / 24,458 / 24,382 / 24,331 / 24,142 / 23,875 सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। इन स्तरों पर खरीदारी का मौका मिल सकता है। रेजिस्टेंस जोन: 24,805 / 24,856 / 24,980 / 25,035 / 25,145 / 25,322 / 25,434 रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। अगर निफ्टी रजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो नई तेजी आ सकती है। ट्रेडिंग आउटलुक: क्या करें ट्रेडर्स? मार्केट डायरेक्शन मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार सोमवार को बाजार हल्का बेयरिश (0.5-1% नीचे) रह सकता है, लेकिन RSI के ओवरसोल्ड होने से मॉर्निंग बाउंस की उम्मीद है। अगर बाजार 24,700 से नीचे खुलता है तो निफ्टी 24,500-24,600 को टेस्ट कर सकता है। वहीं 24,800 से ऊपर जाने पर रिलीफ रैली की संभावना है। पूरे हफ्ते की बात की जाए तो बाजार के बेयरिश रहने की संभावना है। बाजार विशेषज्ञों को लगता है कि निफ्टी नीचे की तरफ 24,200-24,000 तक जा सकता है। 2 अक्टूबर को छुट्टी होने के कारण बाजार में अपसाइड लिमिटेड है। हालांकि, अमेरिका के साथ ट्रेड डील से जुड़ी कोई पॉजिटिव खबर आती है तो इससे बाजार में तेजी आ सकती है। अब 5 फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं… 1. टेक्निकल एनालिसिस: रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - रिसर्च अजित मिश्रा के मुताबिक पिछले दो सेशन्स में बड़े स्टॉक्स में लगातार कमजोरी ने इंडेक्स की गिरावट को तेज कर दिया है। अब निफ्टी 24,400 के आसपास के अहम सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ रहा है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा- शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक लंबी बेयर कैंडल बनी। ये शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की ओर इशारा करता है। वीकली चार्ट पर भी निफ्टी में तीन हफ्तों की तेजी के बाद एक लंबी बेयर कैंडल बनी है। निफ्टी अगले हफ्ते तक 24,400-24,300 के अगले अहम सपोर्ट की ओर फिसल सकता है। 2. RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी: आरबीआई की ब्याज दरों को लेकर तीन दिनों की मीटिंग सोमवार से शुरू होगी। इसका फैसला बुधवार, 1 अक्टूबर को आएगा। सेंट्रल बैंक के रेपो रेट को 5.5% पर ही रखे जाने की पूरी उम्मीद है। 3. अमेरिकी बाजार का हाल: अमेरिकी बाजार की चाल अन्य बाजारों को प्रभावित करती है। भारतीय बाजारों पर भी इसका कुछ असर दिख सकता है। 4. FII / DII एक्शन: इस हफ्ते FII ने 19,570 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DII ने 16,200 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। शुक्रवार को FII ने 5,687 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। DIIs ने 5,843 करोड़ रुपए की खरीदारी की। साल-दर-साल आधार पर FII ने अब तक 1.48 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी बेची है। 5. भारत-अमेरिका ट्रेड डील: भारत ने शुक्रवार को कहा कि इस हफ्ते वाशिंगटन दौरे के दौरान उसके अधिकारियों की अमेरिकी समकक्षों के साथ “रचनात्मक” बातचीत हुई। दोनों देशों ने जल्द ही पारस्परिक रूप से फायदेमंद व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 से 24 सितंबर तक अमेरिका का दौरा किया, जहां उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर और राजदूत-नामित सर्जियो गोर के साथ बैठकें कीं। इस घटनाक्रम पर निवेशकों की नजर रहेगी। सेंसेक्स 2.66% और निफ्टी 2.65% लुढ़का पूरे हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स 2.66% और निफ्टी 2.65% लुढ़का। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 733 अंक या 0.90% नीचे गिरकर 80,426 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 236 अंक या 0.95% नीचे 24,654 पर बंद हुआ। ये गिरावट फार्मा पर नए टैरिफ और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण आई थी। डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी और सीखने के लिए है। ऊपर दी गई राय और सलाह व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि दैनिक भास्कर की। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
    Click here to Read more
    Prev Article
    पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं:शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मोमेंटम की उम्मीद, आज से तीन IPO ओपन होंगे
    Next Article
    मोबाइल नंबर की तरह गैस कंपनी भी बदल सकेंगे:अभी केवल डीलर बदलने की सुविधा, सिलेंडर मिलने में देरी जैसी समस्या दूर होगी

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment