SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹74,574 करोड़ बढ़ी:HDFC बैंक टॉप गेनर रहा; रिलायंस का मार्केट कैप ₹19,351 करोड़ गिरकर ₹18.45 लाख करोड़ हुआ

    3 weeks ago

    मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 74,574 करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। HDFC बैंक टॉप गेनर रहा। इसका मार्केट कैप 30,106 करोड़ रुपए बढ़कर ₹14.82 लाख करोड़ पर पहुंच गया। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की वैल्यू ₹20,588 करोड़ बढ़कर ₹5.73 लाख करोड़ पर पहुंच गई। SBI का मार्केट कैप 9,277 करोड़ रुपए बढ़कर ₹8 लाख करोड़ पर पहुंच गई। वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 19,351 करोड़ रुपए गिरकर ₹18.45 लाख करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा, एयरटेल और इंफोसिस की वैल्यू भी गिरी है। पिछले हफ्ते 781 अंक चढ़ा बाजार पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81,207 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 57 अंक चढ़कर 24,894 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, हफ्तेभर के कारोबार में यह 781 अंक चढ़कर बंद हुआ। मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है? मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को उनकी कीमत से गुणा करके किया जाता है। इसे एक उदाहरण से समझें... मान लीजिए... कंपनी 'A' के 1 करोड़ शेयर मार्केट में लोगों ने खरीद रखे हैं। अगर एक शेयर की कीमत 20 रुपए है, तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 करोड़ x 20 यानी 20 करोड़ रुपए होगी। कंपनियों की मार्केट वैल्यू शेयर की कीमतों के बढ़ने या घटने के चलते बढ़ता-घटता है। इसके और कई कारण हैं... मार्केट कैप के उतार-चढ़ाव का कंपनी और निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है? कंपनी पर असर : बड़ा मार्केट कैप कंपनी को मार्केट से फंड जुटाने, लोन लेने या अन्य कंपनी एक्वायर करने में मदद करता है। वहीं, छोटे या कम मार्केट कैप से कंपनी की फाइनेंशियल डिसीजन लेने की क्षमता कम हो जाती है। निवेशकों पर असर : मार्केट कैप बढ़ने से निवेशकों को डायरेक्ट फायदा होता है। क्योंकि उनके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है। वही, गिरावट से नुकसान हो सकता है, जिससे निवेशक शेयर बेचने का फैसला ले सकते हैं। उदाहरण: अगर TCS का मार्केट कैप ₹12.43 लाख करोड़ से बढ़ता है, तो निवेशकों की संपत्ति बढ़ेगी, और कंपनी को भविष्य में निवेश के लिए ज्यादा पूंजी मिल सकती है। लेकिन अगर मार्केट कैप गिरता है तो इसका नुकसान हो सकता है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    PPF में निवेश से हर महीने ₹61 हजार की कमाई:₹1.03 करोड़ का फंड भी तैयार होगा, जानें क्या है इसका 15+5+5 फॉर्मूला
    Next Article
    अनक्लेम्ड पैसा वापस दिलाने सरकार ने अभियान शुरू किया:ई-कॉमर्स COD पर एक्स्ट्रा चार्ज ले रहे, सरकार ने जांच शुरू की; टाटा नेक्सॉन टॉप सेलिंग कार बनी

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment