SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    त्योहारी सीजन में सस्ती उड़ानों का तोहफा! DGCA ने एयरलाइंस को दिया बड़ा निर्देश

    3 weeks ago


    Diwali Flight Fares 2025 : त्योहारी सीजन आते ही लोगों को महंगी टिकटों की चिंता सताने लगती है. दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है. हालांकि, इस साल यात्रियों को राहत मिल सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि एयरलाइन कंपनियां प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करेंगी, ताकि त्योहारों के दौरान हवाई किराए में बढ़ोतरी को रोका जा सके. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि हवाई किराए की निगरानी और अनावश्यक बढ़ोतरी पर रोक लगाना DGCA की जिम्मेदारी है.

    एयरलाइन कंपनियों से हुई सकारात्मक चर्चा

    DGCA ने एयरलाइनों के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया. DGCA के अनुसार, एयरलाइनों ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का वादा किया है ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को सस्ती यात्रा उपलब्ध कराई जा सके. आंकड़ों के अनुसार, IndiGo 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें, Air India और Air India Express 20 सेक्टरों में 486 अतिरिक्त उड़ानें, जबकि SpiceJet 38 सेक्टरों में 546 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी. इससे त्योहारों में बढ़ने वाले किराए को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रियों को सामान्य किराए पर यात्रा करने का मौका मिलेगा.

    सख्त निगरानी रखेगा DGCA

    अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में यात्रा का पीक सीजन रहता है, जिससे कई रूट्स पर भारी भीड़ और टिकटों की कीमतों में उछाल देखा जाता है. इस बार DGCA ने स्पष्ट किया है कि एयरलाइनों की उड़ानों और हवाई किरायों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी, ताकि यात्रियों को समय पर और सस्ती टिकट मिल सके. एविएशन एनालिटिक्स फर्म Cirium के अनुसार, भारतीय एयरलाइंस अक्टूबर महीने में 22,945 घरेलू उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही हैं, जो पिछले साल की तुलना में करीब 2.1 प्रतिशत कम है.

    क्यों बढ़ते हैं त्योहारों में हवाई किराए

    भारत में त्योहारी सीजन के दौरान लोग अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा करते हैं. दीपावली और छठ जैसे पर्वों के समय यात्रा की मांग कई गुना बढ़ जाती है. मांग अधिक और उड़ानों की संख्या सीमित होने के कारण टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. हालांकि, इस साल DGCA और एयरलाइनों की संयुक्त पहल से उम्मीद है कि यात्रियों को महंगे टिकटों से राहत मिलेगी और वे सामान्य किराए पर यात्रा कर सकेंगे.

    यह भी पढ़ें :  50 रुपए से नीचे का यह शेयर बना मल्टीबैगर, 6 महीने में कर दिया पैसा डबल

     

    Click here to Read more
    Prev Article
    Stock Market News: बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती के बीच 326 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी 25000 के करीब
    Next Article
    10 ग्राम सोना ₹1.19 लाख पार, ₹2295 महंगा हुआ:इस साल दाम ₹43,000 बढ़े; चांदी की कीमत ₹1.49 लाख प्रति किलो हुई

    Related Business Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment