SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका ने रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए, पुतिन बोले- आत्मसम्मान वाले देश दबाव में नहीं झुकते

    3 days ago

    अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लूकोइल पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिए। इसका मकसद रूस को जंग में मिल रही फंडिंग पर रोक लगाना है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस पर कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध दबाव बनाने की कोशिश और दोस्ती के खिलाफ है। उनका कहना है कि ये प्रतिबंध रूस और अमेरिका के रिश्तों को और खराब करेंगे। हालांकि, पुतिन ने यह भी कहा कि ये प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा- कोई भी आत्मसम्मान वाला देश दबाव में नहीं झुकता है। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वे अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहते हैं। पुतिन ने कहा कि बातचीत युद्ध से बेहतर है। पुतिन ने आगे कहा कि रूसी तेल की सप्लाई कम होने से तेल की कीमतें बढ़ेंगी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस बारे में बात की थी। पुतिन ने कहा कि रूस का तेल कम होने से न सिर्फ रूस, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया में तेल महंगा हो सकता है। वहीं, यूएस ट्रेजरी विभाग ने कहा कि रूस जंग रोकने को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस फैसले से अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इन कंपनियों की सभी संपत्ति और हितों को प्रभावी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। रोसनेफ्ट एक सरकारी कंपनी है जो तेल की खोज, रिफाइनिंग और वैश्विक बिक्री में विशेषज्ञता रखती है, जबकि लूकोइल एक निजी स्वामित्व वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो रूस और विदेश दोनों जगह तेल और गैस के खोज, रिफाइनिंग, मार्केटिंग और वितरण में काम करती है। इन दोनों कंपनियों की 50% या उससे ज्यादा की सीधी या अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी वाली सभी सहायक कंपनियों पर भी प्रतिबंध लागू होते हैं। वेनेजुएला में टेकऑफ करते वक्त विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत वेनेजुएला के परमिलो हवाई अड्डे पर बुधवार को एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिसमें दो लोग मारे गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दिया कि विमान टेकऑफ करते समय ज्यादा ऊंचाई नहीं ले पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पायलट कलाबाजी दिखाकर लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हादसा हो गया। विमान में इतना ईंधन था कि वह जल उठा। जांच में पता चला कि टायर फटने से पायलट ने कंट्रोल खो दिया था। स्थानीय अखबार एल नेशनल के मुताबिक, यह विमान सरकारी कामों के लिए था। मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रम्प बोले- यूक्रेन वॉर खत्म करने को लेकर जिनपिंग से बात करूंगा, पुतिन पर उनका असर है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में होने वाली मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बात करेंगे। ट्रम्प का मानना है कि शी जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर असर डाल सकते हैं। ट्रम्प ने नाटो महासचिव मार्क रुट के साथ मुलाकात के दौरान पत्रकारों से कहा- मैं शी से खासतौर से रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के बारे में बात करूंगा। मुझे लगता है कि वह इस पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे। यह मुलाकात सियोल में होने वाली APEC समिट के दौरान होगी। ट्रम्प ने कहा कि युद्ध के अलावा व्यापार, खासतौर से रेयर मिनरल और सोयाबीन जैसे मुद्दों पर भी बात होगी। परमाणु हथियारों के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। ट्रम्प ने कहा- मुझे लगता है कि हम एक समझौता करेंगे। रेयर मिनरल सबसे छोटा मुद्दा है, हम सोयाबीन और किसानों के लिए भी सौदा करेंगे। ट्रम्प ने शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित और मजबूत नेता हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े देश का नेतृत्व करते हैं। न्यूजीलैंड में तेज हवाओं की वजह से 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, रेड वॉर्निंग जारी न्यूजीलैंड में गुरुवार को एक हफ्ते में दूसरी बार तेज हवाओं की वजह से 200 से ज्यादा उड़ाने रद्द करनी पड़ीं। कई इलाकों में बिजली चली गई और स्कूलों को बंद करना पड़ा। राजधानी वेलिंगटन और दक्षिणी द्वीप के क्राइस्टचर्च जैसे शहरों में सबसे ज्यादा असर हुआ। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए सबसे खतरनाक रेड वॉर्निंग जारी की है। शिक्षकों, डॉक्टरों और नर्सों की यूनियनों ने गुरुवार को एक साथ हड़ताल की प्लानिंग की थी, लेकिन खराब मौसम के कारण कई रैलियां रद्द कर दी गईं। फिर भी, ऑकलैंड और हैमिल्टन जैसे शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और छोटे कस्बों में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किए। अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएं खुली रहीं, लेकिन सरकार ने लोगों से जरूरी न होने पर अस्पताल न जाने की अपील की। सऊदी अरब को मिला नया ग्रैंड मुफ्ती, कहा था- जब तक इस्लाम है जिहाद रहेगा सऊदी अरब ने शेख सालेह बिन फौजान अल-फौजान को देश का नया ग्रैंड मुफ्ती यानी सर्वोच्च धार्मिक विद्वान नियुक्त किया है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि किंग सलमान ने अपने बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सिफारिश पर बुधवार देर रात 90 वर्षीय शेख सालेह को इस पद पर नियुक्त किया। शेख सालेह को अपने कुछ बयानों के चलते पश्चिमी मीडिया में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। 2017 में जब उनसे पूछा गया कि क्या सुन्नी मुस्लिम, शिया मुस्लिमों को अपना "भाई" मानें तो उन्होंने जवाब दिया था कि वे "शैतान के भाई" हैं। साल 2003 में सालेह ने गुलामी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि गुलामी इस्लाम का रूप है। यह जिहाद का हिस्सा है। जब तक इस्लाम रहेगा तब तक जिहाद रहेगा। सालेह ने 2016 में पोकेमॉन गो गेम पर भी फतवा जारी किया था। उन्होंने इसे जुआ करार दिया था। हालांकि क्राउन प्रिंस खुद पोकेमॉन गो बनाने वाली कंपनी नियांटिक में एक बड़ी हिस्सेदारी रखती है। शेख सालेह ने यह पद शेख अब्दुलअजीज बिन अब्दुल्ला अल-शेख के निधन के बाद संभाला है। उन्होंने पच्चीस साल तक ग्रैंड मुफ्ती का पद संभाला था। दोनों अल-शेख परिवार के वंशज हैं। यह वंश 18वीं सदी ग्रैंड मुफ्ती का पद संभाल रहा है। ग्रैंड मुफ्ती का पद सुन्नी मुस्लिमों की दुनिया में शीर्ष इस्लामी नेताओं में से एक है। सऊदी अरब के मक्का और मदीना जैसे पवित्र शहरों का घर होने के कारण, ग्रैंड मुफ्ती के बयानों पर दुनिया भर में बारीकी से नजर रखी जाती है। गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक पर कब्जा करेगा इजराइल: नेतन्याहू के विरोध के बावजूद संसद में मंजूरी मिली इजराइल गाजा के बाद अब वेस्ट बैंक पर कब्जा करेगा। इजराइली संसद ने इस पर कब्जे के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी लिकुड पार्टी के विरोध के बावजूद, नेसेट के 120 सांसदों में से 25-24 के अंतर से इस विधेयक को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह विधेयक दक्षिणपंथी नोआम पार्टी के नेता अवी माओज द्वारा पेश किया गया। नेतन्याहू के गठबंधन के कुछ सदस्य, जैसे कि राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच, ने विधेयक के पक्ष में वोट दिया। रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू इस फैसले के विरोध में थे क्योंकि उन्हें डर था कि अगर यह विधेयक अभी पास हो गया तो राष्ट्रपति ट्रम्प से रिश्ते बिगड़ सकते हैं। ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि इजराइल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में चोरी हुए ₹895 करोड़ के शाही गहनों का पता लगाने में जुटे 100 स्पेशल एजेंट दुनियाभर में मशहूर पेरिस के लूव्र म्यूजियम में रविवार को चोरी हुई ताज के आठ गहनों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पेरिस के अभियोजक लॉर बेक्कुओ ने बुधवार को बताया कि चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत करीब 895 करोड़ रुपए है। इनमें शाही नीलम का हार, शाही पन्ना का हार और मैचिंग इयररिंग्स, और नेपोलियन III की पत्नी महारानी यूजिनी का एक ताज भी शामिल है। बेक्कुओ ने कहा कि यदि चोर इन टुकड़ों को तोड़कर पिघला देते हैं, तो भी इतनी बड़ी रकम में गहने बेचना संभव नहीं होगा। उधर, फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट न्यूनेज, संस्कृति मंत्री राशिदा दाती और न्याय मंत्री जेराल्ड डार्मनिन ने भी म्यूजियम में बैठक की। बैठक में डार्मनिन ने कहा कि मौके पर पर्याप्त सीसीटीवी भी नहीं थे। वहां अलार्म बजने के बाद भी पुलिस एक्टिव नहीं दिखी। वहीं अभियोजक का मानना है कि इन रत्नों को ‘ब्लैक मार्केट’ में बेचा जा सकता है। जांच टीम में अब 60 के बजाय 100 स्पेशल एजेंट लगाए गए हैं। टीम खोजबीन कर रही है। लूव्र की सुरक्षा में 1200 गार्ड और 52 से अधिक दमकलकर्मी दो स्तरीय सुरक्षा से घिरे लूव्र में 1,200 गार्ड और सेना के 52 दमकलकर्मी की टीम पहरा देती है। यहां सुरक्षा गार्ड लंबे समय से काम की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे हैं। मोनालिसा पेंटिंग को बुलेटप्रूफ बॉक्स में रखा गया है। वहीं, चोरी हुए गहनों में कुछ वे हैं जो 1887 की नीलामी के बाद दोबारा खरीदे गए थे। म्यूजियम के इतिहास में कई बार बड़ी कलाकृतियों की चोरी हो चुकी है। 1792 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान 10 हजार से ज्यादा कीमती पत्थर और मोती यहां से चोरी हुए थे। इनमें ‘फ्रेंच ब्लू हीरा’ शामिल था। 1976 में किंग चार्ल्स-10वें की हीरे जड़ी तलवार और 1998 में ‘द पाथ ऑफ सेव्रेस’ पेंटिंग भी चुराई गई, जो नहीं मिली। वेनेजुएला की अमेरिका को चेतावनी, 5000 रूसी मिसाइलें तैनात कीं:राष्ट्रपति बोले- साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देंगे, मातृभूमि की हर इंच जमीन के लिए लड़ेंगे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बुधवार को एक टीवी प्रोग्राम में कहा कि उनके देश ने अमेरिकी खतरे से निपटने के लिए रूस से मिली 5,000 इग्ला-एस मिसाइलें तैनात की हैं। मादुरो ने कहा- हमारे पास 5,000 मिसाइलें हैं, जो देश की शांति और आजादी की रक्षा करेंगी। ये मिसाइलें हवा में कम दूरी के हमलों को रोकने के लिए तैनात की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये हथियार किसी भी साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देने के लिए हैं और वेनेजुएला की सेना अपनी मातृभूमि की एक-एक इंच जमीन की रक्षा के लिए तैयार है। यहां पढ़ें पूरी खबर... ट्रम्प बोले- भारत रूसी तेल खरीदना दिसंबर तक बंद करेगा:अमेरिकी राष्ट्रपति ने 1 हफ्ते में 5वीं बार रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से कहा है कि भारत अब रूस से तेल की खरीद धीरे-धीरे कम कर रहा है और साल के आखिर तक इसे लगभग खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि खुद PM मोदी ने उन्हें यह भरोसा दिया है। व्हाइट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, “तेल खरीदना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे तुरंत रोकना संभव नहीं है, लेकिन साल के अंत तक वे इसे जीरो कर देंगे। कल ही मेरी प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में बातचीत हुई है। यह एक बड़ी बात है, यह लगभग 40 प्रतिशत तेल है।” पिछले एक हफ्ते में यह पांचवी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी तेल खरीद का मुद्दा उठाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर... भारत पर 50% नहीं, सिर्फ 15% अमेरिकी टैरिफ संभव:जल्द ट्रेड डील के आसार, अमेरिकी मक्का-एथेनॉल की खरीद बढ़ा सकता है भारत भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील होने के आसार हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की चुनिंदा वस्तुओं पर लगने वाला 50% टैरिफ घटकर 15% हो सकता है। ट्रेड डील से जुड़े सूत्रों के अनुसार ऊर्जा और कृषि सेक्टर वार्ता की टेबल पर सबसे अहम हैं। भारत इनमें कुछ रियायत दे सकता है। अमेरिकी वार्ताकार दावा कर रहे हैं कि भारत धीरे-धीरे रूसी कच्चे तेल की खरीद में कमी ला सकता है। साथ ही, अमेरिका से नॉन जीएम (जेनेटिकली मॉडिफाइड) मक्का और सोयामील के ​लिए बाजार को खोल सकता है। भारत का मानना है कि तेजी से बढ़ी घरेलू पोल्ट्री, डेयरी और एथेनॉल इंडस्ट्री में अमेरिकी उत्पाद खप जाएंगे। भारतीय किसानों के हित भी प्रभावित नहीं होंगे। अभी भारत सालाना करीब 5 लाख टन मक्का अमेरिका से आयात करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर... 22 अक्टूबर से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    पाकिस्तान में टमाटर ₹600 किलो, दाम 400% बढ़े:अफगानिस्तान से विवाद के चलते क्रॉसिंग बंद, 5000 कंटेनर फंसे; सप्लाई आधी हुई
    Next Article
    पंजाबी युवक ने अमेरिका में नशे में ट्रक दौड़ाया:कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 3 की मौत; हादसे का VIDEO वायरल

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment