SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:चीन 32 साल के एस्ट्रोनॉट के साथ 4 चूहे अंतरिक्ष में भेजेगा, स्पेस में अमेरिका-रूस से आगे निकलने की होड़

    2 days ago

    चीन का नया अंतरिक्ष मिशन शेनझोउ-21 कल रात 11:44 बजे उड़ान भरेगा। यह उत्तर-पश्चिम चीन के जिउक्वान सेंटर से लॉन्च होगा। मिशन तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए है। वहां हर छह महीने में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की टीम बदलती है। तियांगोंग चीन का सबसे बड़ा स्पेस प्रोजेक्ट है। इसमें बहुत पैसा लगाया गया है ताकि अमेरिका और रूस से आगे निकला जा सके। इस मिशन में सबसे कम उम्र का चीनी अंतरिक्ष यात्री वू फेई जा रहे हैं। उसकी उम्र सिर्फ 32 साल। वह फ्लाइट इंजीनियर है। वू फेई ने कहा- मुझे बहुत खुशी है। अपने सपने को देश के अंतरिक्ष मिशन से जोड़ना मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। टीम के लीडर झांग लू हैं। वे पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं। तीसरे सदस्य झांग होंगझांग हैं। झांग लू ने कहा कि हम पूरी कामयाबी के साथ देश को जवाब देंगे। इस मिशन में चार चूहे भी भेजे जा रहे हैं, जिनमें दो मादा और दो पुरुष है। मिशन के दौरान अंतरिक्ष में पहली बार चूहों पर प्रयोग होगा। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... तहव्वुर राणा के मामले में भारत ने अमेरिका से नई जानकारी मांगी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से जुड़े मामले में अमेरिकी सरकार से म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के जरिए नई जानकारी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि राणा को भारत लाने और पूछताछ करने के कई महीने बाद ये सवाल पूछे गए हैं। इससे 2008 के मुंबई हमले की जांच और मजबूत होगी। यह अनुरोध गृह मंत्रालय के जरिए भेजा गया और वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने इसे अमेरिका को दिया। राणा पर आरोप है कि उसने लश्कर-ए-तैयबा और हर्कत-उल-जिहाद के साथ मिलकर मुंबई में हमला करवाया, जिसमें 166 लोग मारे गए और 238 से ज्यादा घायल हुए। हाल ही में NIA ने दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में राणा के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की है। इसमें राणा को भारत लाने के कागज और नए सबूत शामिल हैं। 10 अप्रैल को राणा को अमेरिका से भारत लाया गया और एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह स्पेशल प्लेन से दिल्ली पहुंचा। इजराइल के समर्थन में बोलने पर पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या, कट्टरपंथियों ने गोली मारी पाकिस्तान के कराची में एक टीवी पत्रकार और एंकर इम्तियाज मीर की 21 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजार ने हाल ही में बताया कि हत्या का कारण पत्रकार का इजराइल के पक्ष में बोलना था। चरमपंथी इस्लामी गुट के लोग उन्हें इजराइल का समर्थक मानते थे। पुलिस ने इस मामले मे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अजलाल जैदी, शहाब असगर, अहसन अब्बास और फराज अहमद हैं। ये लोग ‘लश्कर सरुल्लाह’ नाम के गुट से जुड़े हैं, जो प्रतिबंधित जैनबियून ब्रिगेड का हिस्सा है। सिंध पुलिस के IG गुलाम नबी मेमन और कराची पुलिस चीफ जावेद आलम ओढ़ो ने बताया कि चारों ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने हत्या की है। इनका सरगना पाकिस्तान के पड़ोसी देश में रहता है। सरगना ने ही बाहर से आदेश दिया था। पुलिस के मुताबिक, ये चारों पढ़े-लिखे लोग हैं। हत्या वाली जगह से मिली गोलियों के खोखे गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद पिस्तौल से मैच कर गए। दो सेंट्रल सीक्रेट एजेंसियों ने भी कराची पुलिस की मदद की अमेरिका ने रातोंरात वर्क-परमिट नियम बदले, H-1B वीजा वालों पर सबसे ज्यादा असर अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने गुरुवार से एक आदेश जारी किया, जिसके तहत विदेशी कामगारों का रोजगार कार्ड (EAD) का ऑटोमैटिक एक्सटेंशन नहीं होगा। पहले ऐसा होता था कि अगर नया आवेदन समय पर दे दिया जाए तो पुराना कार्ड खत्म होने के बाद भी चलता रहता था, लेकिन अब यह सुविधा बंद हो गई। यह नियम बिना किसी चेतावनी या लोगों की राय के रातोंरात लागू कर दिया गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी H-1B वीजा वालों के पति-पत्नी, पढ़ाई के बाद काम करने वाले छात्र और शरण मांगने वालों को होगी। अब हर बार नया कार्ड बनवाने से पहले पूरी सुरक्षा जांच होगी। सरकार का कहना है कि इससे धोखाधड़ी रुकेगी और गलत लोग पकड़े जाएंगे। पहले बाइडेन के समय में H-4 वीजा (H-1B वालों के जीवनसाथी) और OPT में काम करने वाले छात्रों को यह राहत मिलती थी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में काम करना कोई हक नहीं, सुविधा है। सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ेगा क्योंकि 71% H-1B वीजा भारत के लोगों को मिलते हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा विदेशी छात्र भी भारत से आते हैं। इन छात्रों का OPT यानी पढ़ाई के बाद नौकरी का रास्ता अब मुश्किल हो जाएगा। अगर नया कार्ड बनने में देरी हुई तो नौकरी रुक जाएगी। H-4 वीजा पर आने वाले ज्यादातर लोग H-1B कर्मचारियों के पति या पत्नी होते हैं। वे घर की आर्थिक मदद करते हैं। अब उनकी नौकरी भी खतरे में है। लोगों को सलाह दी गई है कि कार्ड खत्म होने से 180 दिन पहले नया आवेदन दे दें। जितनी देर करेंगे, उतना काम रुकेगा। कनाडा में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की पिटाई के बाद मौत, कार पर पेशाब करने से रोका था कनाडा में भारतीय मूल के एक बिजनेसमैन की विवाद के बाद पिटाई में मौत हो गई। एडमॉन्टन पुलिस सेवा (EPS) के अनुसार, अधिकारियों को 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास एक हमले की सूचना मिली थी। पुलिस ने 55 साल के अरवी सिंह सग्गू को घटनास्थल पर बेहोश पाया। उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 5 दिन बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना तब हुई जब सग्गू और उनकी प्रेमिका रात का खाना खाकर अपनी गाड़ी की ओर लौट रहे थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी कार पर पेशाब करते हुए पाया। ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जब अरवी ने उस व्यक्ति से पूछा कि क्या हो रहा है, तो उस पर हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर सुग्गू को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 40 वर्षीय काइल पापिन को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर गंभीर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि हमलावर और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। पापिन को अगली बार 4 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। अमेरिकी सीनेट में कनाडा पर टैरिफ लगाने के खिलाफ प्रस्ताव पास, ट्रम्प की पार्टी के सदस्यों ने भी समर्थन दिया अमेरिकी सीनेट में बुधवार को कनाडा पर टैरिफ लगाने के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ। इसका मकसद ट्रम्प की कनाडा पर टैरिफ लगाने के अधिकार को खत्म करना था। यह कदम हाल ही में कनाडा में 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के फैसले के बाद लिया गया। द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव 50-46 वोटों से पास हुआ। चार रिपब्लिकन सांसदों ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए टैरिफ खत्म करने के पक्ष में मतदान किया। सीनेट इससे पहले भी 2 अप्रैल को यह प्रस्ताव पास कर चुकी थी, लेकिन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने इसे आगे नहीं बढ़ाया, जिससे प्रक्रिया रुक गई थी। अब डेमोक्रेट सांसद टिम केन ने इसे फिर से पेश किया। उनका कहना है कि कनाडा पर ट्रम्प के टैरिफ लगाने का कोई कानूनी औचित्य नहीं है, क्योंकि इसे आपातकाल अधिनियम के तहत नहीं ठहराया जा सकता। ट्रम्प और कनाडा के बीच विवाद तब बढ़ गया जब कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने वर्ल्ड सीरीज के दौरान टीवी पर एक विज्ञापन चलाया था। इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने टैरिफ का विरोध किया था। ट्रम्प ने इसे शत्रुतापूर्ण कदम बताते हुए कनाडाई सामान पर 10% अतिरिक्त टैरिफ बढ़ा दिया। ट्रम्प ने परमाणु हथियारों की टेस्टिंग का आदेश दिया:33 साल पहले 2300 फीट नीचे आखिरी परीक्षण किया था, चट्टानें पिघल गई थीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) को परमाणु हथियारों की तुरंत टेस्टिंग शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह टेस्टिंग चीन और रूस के बराबर होनी चाहिए। अमेरिका ने आखिरी बार 23 सितंबर 1992 को परमाणु परीक्षण किया था। यह अमेरिका की 1,030वीं टेस्टिंग थी। टेस्टिंग रेनियर मेसा पहाड़ी के 2300 फीट नीचे नेवादा टेस्ट साइट पर की गई, ताकि रेडिएशन बाहर न फैले। इसका कोडनेम था- डिवाइडर। विस्फोट जमीन के नीचे इतनी जोर से हुआ कि नीचे की चट्टानें पिघल गई थीं। जमीन की सतह लगभग 1 फुट ऊपर उठकर फिर धंस गई। वहां अभी भी 150 मीटर चौड़ा और 10 मीटर गहरा गड्ढ़ा दिखाई देता है। पूरी खबर यहां पढ़ें... चीन-अमेरिका के बीच एयरपोर्ट पर हुई ट्रेड डील:ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ 10% घटाया; बदले में सोयाबीन खरीदने को राजी हुए जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया के बुसान में एयरपोर्ट पर हुई बैठक में ट्रेड डील पूरी हो गई है। हालांकि अभी इस पर दस्तखत होना बाकी है। ट्रम्प ने यह जानकारी साउथ कोरिया से अमेरिका जाते वक्त प्लेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने यह भी बताया कि चीन पर 10% टैरिफ कम कर दिया गया है। बदले में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने को तैयार हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... नीदरलैंड्स के PM बन सकते हैं समलैंगिक रॉब जेटन:अर्जेंटीना के इंटरनेशनल प्लेयर से रिश्ता; नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स हार सकते हैं नीदरलैंड्स में सेंट्रिस्ट लिबरल 'डेमोक्रेट्स 66 पार्टी' (D66) के नेता रॉब जेटन अगले पीएम बन सकते हैं। एग्जिट पोल्स के मुताबिक, उनकी पार्टी को करीब 30 सीटें मिल सकती हैं, जो कट्टर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी 'फॉर फ्रीडम' (PVV) के बराबर है। अगर यह एग्जिट पोल असल आंकड़ों में बदलते हैं तो 38 साल के रॉब देश के सबसे युवा और पहले ओपनली गे (खुले तौर पर समलैंगिक) पीएम भी बनेंगे। जेटन की अगले साल उनके मंगेतर निकोलस कीनन से शादी होने वाली है। निकोलस अर्जेंटीना की पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी हैं। यह रिजल्ट गीर्ट वाइल्डर्स के लिए बड़ा झटका होगा। उन्होंने अपना चुनावी कैंपेन मुस्लिम अप्रवासियों, समलैंगिकों और जलवायु परिवर्तन की नीतियों के खिलाफ चलाया था। 2022 में नूपुर शर्मा ने जब पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था, तब गीर्ट वाइल्डर्स ने खुलकर उनका समर्थन किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... --------------------------------------------- 29 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत सरकार थाईलैंड से 500 भारतीयों को वापस लाएगी:नौकरी के लालच में म्यांमार पहुंचे, वहां सेना का छापा पड़ा तो थाईलैंड भागे
    Next Article
    करनाल के दो युवकों पर ईरान में बर्बरता, VIDEO:डोंकरों ने नग्न करके पीटा, 20 लाख मांगी फिरौती, न देने पर किडनी निकालने की धमकी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment