SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:न्यूयॉर्क में पत्रकार ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पूछा- क्या आर्मी चीफ मुनीर आपसे ताकतवर, आसिफ बोले- ऐसा कुछ नहीं

    1 month ago

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान न्यूयॉर्क में एक पत्रकार से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से आर्मी चीफ आसिम मुनीर से जुड़े सवाल पूछे गए तो वो असहज हो गए और जवाब में हकलाने लगे। उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर उनसे ज्यादा ताकतवर हैं, तो आसिफ ने टालते हुए कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं एक राजनीतिक नियुक्त व्यक्ति हूं, राजनीतिक कार्यकर्ता हूं।' अमेरिकी रक्षा सचिव की तुलना में उनसे पूछा गया कि क्या वह अमेरिका की तरह सेना प्रमुख को हटा सकते हैं, तो आसिफ ने कहा, यहां अलग मॉडल है। इस दौरान वह लोकतंत्र और 'डीप स्टेट' पर बात करते हुए असहज नजर आए और सेना की शक्ति को सीधे स्वीकार करने से बचते दिखे। जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी मुद्दे पर उनका और आसिम मुनीर का मत अलग हो जाए तो क्या होगा, तो उन्होंने कहा, 'हम एक-दूसरे से सहमति में असहमत हो सकते हैं, लेकिन निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं।' अमेरिका के साथ रिश्तों और 20 जून को डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन करने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका का रिश्ता लंबे समय से लेन-देन जैसा रहा है। वहीं चीन को पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद और नजदीकी सहयोगी बताते हुए आसिफ ने कहा, 'चीन हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि वे हमारे पड़ोसी हैं।' अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अमेरिकी यौन अपराधी एप्सटीन केस में मस्क का नाम सामने आया; प्राइवेट आइलैंड जाने की योजना बनाई थी अमेरिकी यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन की संपत्ति से जुड़े नए दस्तावेज सामने आए हैं। इनमें खुलासा हुआ है कि 2007 में दोषी ठहराए जाने के बाद भी एप्सटीन कई बड़े नेताओं और उद्योगपतियों से जुड़े रहे। इन नामों में टेस्ला मालिक इलॉन मस्क, पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिल और ट्रम्प के सहयोगी स्टीव बैनन शामिल हैं। अमेरिकी हाउस ओवरसाइट और गवर्नमेंट रिफॉर्म कमेटी को कुल 8,544 दस्तावेज सौंपे गए हैं। इनमें रोजाना के शेड्यूल, फ्लाइट लॉग, पैसों के रिकॉर्ड और फोन मैसेज शामिल हैं। दस्तावेजों के मुताबिक, दिसंबर 2014 में मस्क की एप्सटीन के प्राइवेट आइलैंड की यात्रा की योजना बनी थी। एक नोट में लिखा था—“क्या यह अब भी तय है?” वहीं 2017 में पीटर थिल से लंच और 2019 में स्टीव बैनन के साथ नाश्ते का जिक्र है। यह मुलाकात एप्सटीन की गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले की बताई जा रही है। रिकॉर्ड्स में प्रिंस एंड्रयू से जुड़े मसाज भुगतान का भी उल्लेख है। साथ ही साल 2000 से फ्लाइट लॉग्स में एप्सटीन, गिसलेन मैक्सवेल, प्रिंस एंड्रयू और अन्य लोगों की यात्राओं का विवरण दर्ज है। डेमोक्रेट सांसदों ने कहा कि दस्तावेज दिखाते हैं कि एप्सटीन 2007 के विवादित प्लीडील के बाद भी ताकतवर और अमीर लोगों से नजदीकी बनाए हुए थे। एप्सटीन पर दर्जनों नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप थे, लेकिन 2007 में फ्लोरिडा में हुए एक प्लीडील के तहत उसने सिर्फ एक वेश्यावृत्ति से जुड़े आरोप कबूल किए। नतीजा यह हुआ कि उसे 13 महीने की जेल हुई, वह भी दिन में काम करने की अनुमति के साथ (work release)। बाकी गंभीर आरोप हटा दिए गए। समझौते में यह भी तय था कि उसके संभावित सहयोगियों या बड़े नेटवर्क की जांच नहीं होगी। वहीं, रिपब्लिकन नेताओं ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए चुनिंदा कागजात ही जारी किए हैं। कई दस्तावेज अभी भी पीड़ितों की सुरक्षा के लिए सील हैं। आने वाले हफ्तों में और खुलासे हो सकते हैं। एप्सटीन ने 2019 के आखिर में जेल में आत्महत्या कर ली थी। अमेरिका के शिकागो में इमिग्रेशन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, फेडरल एजेंट्स ने आंसू गैस और पेपर बॉल्स दागे अमेरिका के शिकागो में शुक्रवार को ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट) ऑफिस के बाहर हिंसक झड़प हुई। करीब 100 लोग हिरासत केंद्र की खराब हालत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक दिया, जिससे फेडरल एजेंट्स ने आंसू गैस और पेपर बॉल्स चलाए। कई लोग घायल हुए और एक-दूसरे की आंखों में पानी डालकर मदद करते दिखे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हिरासत में रहने वालों को खाने-पीने और दवाइयों की कमी है। ICE ने कहा कि प्रदर्शनकारी गेट ब्लॉक कर रहे थे और एक के पास हथियार मिला। ----------------------------------- 26 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    बांग्लादेशी प्रवासी बोले- यूनुस पाकिस्तानी है, पाकिस्तान वापस जाओ:बांग्लादेश को तालिबान जैसा देश बना रहे; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप लगाया
    Next Article
    ​​​​​​​पाकिस्तानी PM का भारत के खिलाफ जीत का दावा:UN में बोले- भारत के 7 प्लेन गिराए, कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए खतरा

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment