SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान सांसद ने सेना प्रमुख मुनीर को सेल्समैन बताया, पूछा- किस हैसियत से ट्रम्प को रेयर मिनरल्स दिखा रहे थे

    3 weeks ago

    पाकिस्तानी सांसद और अवामी नेशनल पार्टी के नेता ऐमल वली खान ने संसद में सेना प्रमुख आसिम मुनीर को 'स्टोर का सेल्समैन' बताकर उनका मजाक उड़ाया है। दरअसल मुनीर पिछले हफ्ते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे। यहां ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात के दौरान मुनीर ने एक लकड़ी के बॉक्स में पाकिस्तान के रेयर अर्थ मिनरल्स दिखाए थे। व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की तस्वीर जारी की थी। ऐमल वली खान ने कहा- हमारा सेना प्रमुख ब्रिफकेस में रेयर अर्थ मिनरल्स लेकर घूम रहा है। फोटो देखकर लगता है जैसे कोई ब्रांडेड स्टोर का मैनेजर खुशी-खुशी सेल्समैन को ग्राहक को चमकदार चीज बेचते देख रहा हो। उन्होंने मुनीर से सवाल किया कि किस हैसियत से? किस कानून के तहत? वे ट्रम्प को यह बॉक्स दिखा रहे थे। ये तानाशाही है, लोकतंत्र नहीं। संसद का अपमान है। खान ने चेतावनी दी कि अगर स्पष्टीकरण न मिला, तो विपक्ष सड़कों पर उतरेगा। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जर्मनी में हमास से जुड़े 3 संदिग्ध गिरफ्तार, यहूदी संस्थानों पर हमले की साजिश रच रहे थे जर्मन पुलिस ने बुधवार को राजधानी बर्लिन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, इन पर हमास के लिए हथियार जुटाने और इजराइली संस्थानों पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान कई हथियार बरामद किए, जिनमें एक एके-47 असॉल्ट राइफल, कई पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं। जर्मन अधिकारी के मुताबिक, इन संदिग्धों पर विदेशी आतंकी संगठन की सदस्यता लेने और राज्य को खतरे में डालने वाली हिंसक गतिविधियों का आरोप है। तीनों आरोपियों को गुरुवार को कार्ट में पेश किया जाएगा। इनमें से दो जर्मन नागरिक हैं, जबकि तीसरा लेबनान में पैदा हुआ है। ये सभी लोग जून 2025 से हमास के लिए काम कर रहे थे। वे हथियार और गोला-बारूद जुटा रहे थे, ताकि इजराइल और यहूदी संस्थानों पर हमले किए जा सकें। जर्मन सरकार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी जीरो-टॉलरेंस नीति है। बर्लिन पुलिस ने यहूदी संस्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। अमेरिकी हेल्थ सेक्रेटरी के छींकने पर ट्रम्प की चुटकी, कहा- उम्मीद है मुझे कोरोना नहीं हुआ होगा अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी रॉबर्ट कैनेडी जूनियर के छींकने पर राष्ट्रपति ट्रम्प का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह पूरा मामला मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ। कैनेडी जूनियर के छींकते ही ट्रम्प ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा- भगवान तुम्हारा भला करे, बॉबी। मुझे उम्मीद है कि मुझे कोविड नहीं हुआ होगा।" इसके बाद उन्होंने फाइजर (दवा कंपनी) के सीईओ से कहा कि मुझे तुरंत पैक्सलोविड दवा दो। ट्रम्प ने आगे कहा कि मैंने 2020 में कोविड झेला था, अब फिर से? बॉबी, तुम हेल्थ सेक्रेटरी हो, लेकिन सावधान रहो! यह घटना TRUMPrx नाम की नई वेबसाइट के लॉन्च के दौरान हुई। यह वेबसाइट अमेरिकियों को इंश्योरेंस के बिना सीधे प्रिस्क्रिप्शन दवाएं खरीदने की सुविधा देगी। तालिबान ने अफगानिस्तान में इंटरनेट बैन की खबरों को नकारा, कहा- पुराने केबल्स की वजह से दिक्कत तालिबान ने अफगानिस्तान में इंटरनेट बैन की खबरों को गलत बताया है। तालिबान अधिकारियों ने पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा कि इंटरनेट की दिक्कत पुराने फाइबर-ऑप्टिक केबल्स की वजह से है, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। तालिबान सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा- 'यह अफवाह गलत है कि हमने पूरे देश में इंटरनेट बंद किया है।' हाल ही में ग्लोबल इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने दावा किया था कि अफगानिस्तान में इंटरनेट ब्लैकआउट हुआ है, जिससे 4.3 करोड़ आबादी पर असर पड़ा है। नेटब्लॉक्स ने चेतावनी दी है कि अगर टावर बंद रहे, तो डिजिटल कनेक्टिविटी और बिजनेस पर बुरा असर पड़ेगा। तालिबान ने इसे खारिज करते हुए कहा कि कोई बैन नहीं है। एक अफगान अधिकारी ने बताया कि 8 से 9 हजार कम्युनिकेशन टावर अगली सूचना तक बंद रहेंगे। इसके पीछे तकनीकी खराबी को वजह बताया गया है। हालांकि, अफगान न्यूज चैनल टोलोन्यूज ने दावा किया कि तालिबान ने मोबाइल कंपनियों को 3G और 4G इंटरनेट बंद करने के लिए एक हफ्ते की समयसीमा दी है। पहले भी बल्ख, बदख्शां, तखर, हेलमंद, कंधार और नांगरहार जैसे इलाकों में तालिबान ने इंटरनेट सेवाएं बंद की थीं। बांग्लादेश में भारतीय छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला; नकल के आरोप में कॉलेज से निकाली गई थी बांग्लादेश की ढाका में भारत की मेडिकल छात्रा निदा खान (19 साल) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह राजस्थान के झालावाड़ की रहने वाली थीं। वह अड-डिन मोमिन मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे निष्कासित कर दिया था। इसके कुछ घंटों बाद रविवार तड़के उसका शव हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटका मिला। ढाका पुलिस प्रमुख सैयद मोहम्मद अख्तर ने बताया कि उन्हें सुबह 4:15 बजे सूचना मिली और मौके पर पहुंचने पर छात्रा का शव बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। भारतीय दूतावास को भी इस बारे में जानकारी दी गई है ताकि शव को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा सके। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, नकल करते पकड़े जाने के बाद निदा शनिवार देर रात कमरे में लौटी थीं। जब देर रात 2 बजे तक निदा ने फोन का जवाब नहीं दिया, तो साथ पढ़ने वालों ने प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया, जहां वह पर लटकी मिलीं। ट्रम्प बोले- मैं टैरिफ से प्यार करता हूं, ये सबसे खूबसूरत शब्द, हम इससे ट्रिलियन्स डॉलर कमा रहे ट्रम्प ने क्वांटिको में मिलिट्री लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मैं टैरिफ से प्यार करता हूं। यह सबसे खूबसूरत शब्द है। हम टैरिफ से ट्रिलियन्स डॉलर कमा चुके हैं। अमेरिका फिर अमीर हो गया है। जब यह खत्म होगा, तो ऐसी दौलत दुनिया ने कभी नहीं देखी। सालों से दूसरे देश हमारा फायदा उठा रहे थे, अब हम उन्हें ईमानदारी से जवाब दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान आपस में लड़ रहे थे। मैंने दोनों को फोन किया। उन्होंने सात प्लेन गिरा दिए थे। चार दिन तक लड़ाई चल रही थी। मैंने कहा, अगर ऐसा चला तो कोई ट्रेड डील नहीं होगी। मैंने युद्ध रोक दिया। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का जिक्र किया, जो हाल ही में व्हाइट हाउस आए थे। ट्रम्प ने बताया कि मुनीर ने व्हाइट हाउस में कहा था कि ट्रम्प ने लाखों-करोड़ों जिंदगियां बचाईं क्योंकि उन्होंने युद्ध रोक दिया।' यह सुनकर मुझे गर्व महसूस हुआ। सुजी वाइल्स (चीफ ऑफ स्टाफ) ने कहा, यह सबसे खूबसूरत बात थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देना मतलब अमेरिका का अपमान करना है। ट्रम्प का कहना है कि उन्हें खुद के लिए यह पुरस्कार नहीं चाहिए, बल्कि यह अमेरिका को मिलना चाहिए। ट्रम्प ने नोबेल शांति समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोबेल समिति यह पुरस्कार अक्सर उन लोगों को देती है जिन्होंने असल में कुछ खास नहीं किया। कांगो के पूर्व राष्ट्रपति कबीला को देशद्रोह के आरोप में मौत की सजा कांगो (DRC यानी डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो) के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ कबीला को मौत की सजा सुनाई गई है। कांगो की एक सैन्य अदालत ने उन पर M23 नाम के विद्रोही समूह का समर्थन करने का आरोप लगाया है। इस समूह ने देश के पूर्वी हिस्सों में हिंसा फैलाई और रवांडा की मदद से संसाधन से भरपूर इस इलाके पर कब्जा कर लिया है। राजधानी किंशासा में चल रहे मुकदमे में कबीला अदालत में पेश नहीं हुए और इसे अपने खिलाफ आरोपों से इनकार किया। उनकी गैर-मौजूदगी में ही सजा का ऐलान किया गया। कांगो सैन्य अभियोजक जनरल लुसिएन रेने लिकुलिया ने कबीला के लिए मौत की सजा की मांग की थी और उन्होंने कबीला पर राष्ट्रपति त्सेसीकेदी के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया था। कबीला ने 18 साल तक देश का नेतृत्व किया और 2019 में सत्ता राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी को सौंप दी थी। बाद में उनके बीच मतभेद हुए और 2023 में उन्होंने अपने मन से देश छोड़ दिया। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि वे कहा रह रहे हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के स्थापना दिवस पर दी बधाई, भारत-चीन संबंध सुधारने पर जोर विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को चीन के स्थापना दिवस के मौके पर चीनी जनता और विदेश मंत्री वांग यी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि वह भारत और चीन के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करने को उत्सुक हैं। चीन में 1 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। साल 1949 में इसी दिन माओ जेदोंग ने बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की आधिकारिक घोषणा की थी। साल 1945 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद चीन में गृहयुद्ध शुरू हो गया था। माओत्से तुंग की कम्युनिस्ट पार्टी और च्यांग काई शेक की राष्ट्रवादी कुओमिनतांग (KMT) के बीच करीब 4 साल तक जंग चली। सितंबर 1949 में KMT की हार हुई और इसके नेता चांग काई शेक को चीन छोड़कर ताइवान भागना पड़ा। नेपाल में 2 साल की बच्ची देवी चुनी गई:पिता गोद में बैठाकर मंदिर लाए; पुरानी देवी को पीरियड्स आने पर पद खाली हुआ नेपाल में 2 साल 8 महीने की बच्ची आर्यतारा शाक्य को नई ‘देवी’ के रूप में चुना गया है। दशईं पर्व के मौके पर राजधानी काठमांडू में मंगलवार को इससे जुड़ा एक समारोह आयोजित हुआ था। आर्यतारा शाक्य को उनके पिता गोद में बैठकर घर से मंदिर तक लाए। इस दौरान भक्त उनके चरणों को छूने और उन्हें फूल व धन भेंट करने के लिए कतार में खड़े रहे। नई देवी आर्यतारा शाक्य ने तृष्णा शाक्य की जगह ली है। पिछले महीने की शुरुआत में तृष्णा ने देवी का पद छोड़ा था। तृष्णा शाक्य ने 2017 में ‘देवी’ का पद संभाला था और अब वे 11 साल की हैं। परंपरा के मुताबिक, जब देवी को मासिक धर्म (पीरियड्स) शुरू होता है तो उन्हें पद छोड़ना होता है। यौवन हासिल करने की वजह से उन्हें नश्वर देवी माना जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर... PoK में पाकिस्तानी सेना की प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग:10 की मौत, 100 घायल; तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन जारी, सरकार से 38 मांगें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसे रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्सेज ने बुधवार को निहत्थे लोगों पर फायरिंग की। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। तीन दिन जारी इन प्रदर्शनों में अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज बाघ जिले के धीरकोट में 4 लोग मारे गए, मुजफ्फराबाद में 2 और मीरपुर में 2 मौतें हुईं। ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) की अपील पर हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का हुजूम आज PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद की तरफ मार्च कर रहा है। इन्होंने सरकार के सामने 38 मांगें रखी हैं, जिनमें PoK विधानसभा की 12 रिजर्व सीटें खत्म करने की मांग शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर... अमेरिका में 9 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर संकट:ट्रम्प फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए, 60 वोटों की जरूरत थी, 55 ही मिले अमेरिका में आज से शटडाउन लागू हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सीनेट से फंडिंग बिल को पास नहीं करा पाए। इससे कई गैरजरूरी सरकारी कामकाज ठप हो गए हैं, जिससे करीब 9 लाख सरकारी कर्मचारियों को बिना सैलरी छुट्टी पर भेजने की नौबत आ गई है। दरअसल, मंगलवार देर रात बिल पर वोटिंग हुई। बिल के समर्थन में 55 और विरोध में 45 वोट पड़े। इसे पास कराने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को विपक्षी डेमोक्रेट्स सांसदों का समर्थन जरूरी था, लेकिन डेमोक्रेट्स ने बिल के खिलाफ वोट किया। 100 सदस्यों वाली सीनेट में 53 रिपब्लिकन, 47 डेमोक्रेट और 2 निर्दलीय सांसद हैं। दोनों निर्दलियों ने बिल के समर्थन में वोटिंग की। यहां पढ़ें पूरी खबर... इजराइल-नेतन्याहू की 30 साल में 3 मुस्लिम देशों से माफी:कतर से पहले जॉर्डन ने किया था मजबूर, तुर्किये को मुआवजा भी दिया हमास से जुड़े बड़े लीडर्स 9 सितंबर को कतर की राजधानी दोहा के एक रिहाइशी कॉम्प्लेक्स में सीजफायर को लेकर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। मीटिंग चल ही रही थी कि इजराइली एयरफोर्स ने रेड सी से बैलिस्टिक मिसाइल से इमारत को निशाना बनाकर हमला कर दिया। हमले में हमास के 5 अधिकारी समेत कतर सेना के एक सैनिक की मौत हो गई। कतर पर हमला ट्रम्प की असफलता माना गया। हमले के 5 दिन बाद ही दोहा में 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेता इकट्ठा हुए और इजराइली हमले की निंदा की। दबाव इतना बढ़ा कि 20 दिन बाद नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के PM को फोन कर माफी मांगी। उन्होंने साफ कहा कि इजराइल दोबारा कभी कतर पर हमला करने की गलती नहीं करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर... --------------------------------------- 30 सितंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत-यूरोप के 4 देशों में फ्री ट्रेड समझौता लागू:15 साल में 10 लाख जॉब, ₹9 लाख करोड़ का निवेश; सब्जियां-कपड़े सस्ते होंगे
    Next Article
    नेपाल में 2 साल की बच्ची देवी चुनी गई:पिता गोद में बैठाकर मंदिर लाए; पुरानी देवी को पीरियड्स आने से पद खाली हुआ था

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment