SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:यमन के तट पर LPG टैंकर में आग, 23 भारतीयों को बचाया गया

    1 week ago

    यमन के अदन तट के पास एक LPG टैंकर में विस्फोट होने से आग लग गई। घटना 18 अक्टूबर, शनिवार सुबह 7:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। जहाज अदन से लगभग 113 समुद्री मील दूर जिबूती जा रहा था। जहाज पर मौजूद 23 भारतीय क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया। विस्फोट के बाद अनियंत्रित हो गया। जहाज का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आ गया। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। घटना के बाद, यूरोपीय यूनियन नेवल फोर्स ने तुरंत खोज और बचाव अभियान चलाया। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... ब्राजील के राष्ट्रपति बोले- भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाना चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा है कि वे भारत के साथ एक "रणनीतिक साझेदारी" बनाना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मजबूती मिल सके। राष्ट्रपति लूला ने यह घोषणा शनिवार को एक्स (X) पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में की। उन्होंने कहा कि भारत, ब्राजील के लिए एक असाधारण साझेदार है और दोनों देशों के बीच गहरे संबंध भविष्य में तेजी से विकास में मदद कर सकते हैं। लूला ने कहा, “भारत का बाजार बहुत बड़ा है। हमारे उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा बहुत अहम है, क्योंकि यह मेरे अगले साल की भारत यात्रा की तैयारी है। हम भारत के साथ राजनीति, अंतरिक्ष, कारोबार और अर्थव्यवस्था में शानदार साझेदारी कर सकते हैं।” लूला ने कहा, “भारतीयों को ब्राजील पसंद है और ब्राजीलियों को भारत। इसी आपसी सम्मान और दोस्ती के आधार पर हम भारत के साथ रणनीतिक गठबंधन बनाएंगे और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाएंगे।” अमेरिका- हवा में विमान की विंडशील्ड फटा; 10 हजार फीट नीचे आया, पायलट घायल अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान की हवा में विंडशील्ड फट गया। इसके चलते विमान 10 हजारी फीट नीचे आ गया। घटना में विमान का पायलट घायल हो गया। यह फ्लाइट डेनवर से लॉस एंजेलेस जा रही थी, जिसमें 140 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए सॉल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले जाया गया। बाद में यात्रियों को एक दूसरे विमान, बोइंग 737 MAX 9 से लॉस एंजिलिस भेजा गया। इसके चलते लगभग 6 घंटे की देरी हुई। हॉन्गकॉन्ग में रनवे से फिसला तुर्किये का कार्गो प्लेन; समुद्र में गिरा, 2 की मौत हॉन्गकॉन्ग के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। यह प्लेन तुर्किये की कार्गो एयरलाइन एयर ACT का था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्लेन दुबई से हॉन्गकॉन्ग आ रहा था। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:50 बजे यह प्लेन लैडिंग के दौरान रनवे पर मौजूद एक वाहन से टकरा गया। संतुलन खोने से सीधे समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में एयरपोर्ट के दो ग्राउंड स्टाफ समुद्र में गिर गए। उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं विमान में मौजूद चारों क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नॉर्थ रनवे को बंद कर दिया गया है, जबकि एयरपोर्ट की अन्य दो रनवे पर उड़ानें जारी हैं। हॉन्गकॉन्ग सरकार की फ्लाइंग सर्विस ने हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान चलाया। हादसे की जांच जारी है। ---------------------- 19 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत ने एक्सपोर्ट किया 2.7 मिलियन टन चावल:पाकिस्तान से छह गुना आगे, 170 देशों में बासमती की खुशबू
    Next Article
    जेलेंस्की से बोले ट्रम्प- यूक्रेन को तबाह कर देगा रूस:पुतिन की शर्तें मानो और युद्ध खत्म करो; यूक्रेनी मोर्चे के नक्शे भी फेंकें

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment