SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है अमेरिका:ये 800km की स्पीड से मॉस्को हिट कर सकती है; ट्रम्प लेंगे आखिरी फैसला

    1 month ago

    ट्रम्प प्रशासन यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को यह जानकारी दी है। टॉमहॉक मिसाइलों की रेंज 2,500 किमी है। अगर यूक्रेन को ये मिसाइलें मिलती हैं, तो वो रूस की राजधानी मॉस्को को भी निशाना बना सकता है। वेंस ने मीडिया से कहा कि इस सौदे पर आखिरी फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प लेंगे। उन्होंने कहा- हम यूरोपीय देशों की कई मांगों पर विचार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में UN महासभा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल देने की मांग की थी। जेलेंस्की का कहना था कि ये मिसाइलें रूस को शांति वार्ता के लिए मजबूर कर सकती हैं। अमेरिका पहले यूरोप को बेचेगा, फिर यूक्रेन को मिलेगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प पहले यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने के खिलाफ थे, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के शांति वार्ता से इनकार करने से वह नाराज हैं। अमेरिका सीधे यूक्रेन को टॉमहॉक देने की बजाय नाटो देशों को बेच सकता है, जो फिर इन्हें यूक्रेन को दे सकते हैं। रूस ने वेंस की बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि ये मिसाइलें युद्ध के मैदान में कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएंगी, लेकिन सवाल ये है कि इनका निशाना अमेरिका तय करेगा या यूक्रेन। रूस बोला- हमारे पास इन्हें रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम रूस ने यह भी कहा कि उसके पास टॉमहॉक मिसाइलों को रोकने के लिए मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है। रूसी के मिलिट्री एक्सपर्ट यूरी नुतोव ने चेतावनी दी है ट्रम्प के इस फैसले से मॉस्को और वॉशिंगटन के रिश्ते और खराब होंगे। पुतिन पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने को नाटो की "सीधी भागीदारी" माना जाएगा। रूस के अंदरूनी इलाके टॉमहॉक मिसाइल की रेंज में टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन को रूस के अंदरूनी इलाकों में सैन्य ठिकानों, एयर डिफेंस सिस्टम और लॉजिस्टिक हब को निशाना बना सकती हैं। ये मिसाइलें यूक्रेन के मौजूदा ATACMS मिसाइलों (300 किमी रेंज) से कहीं ज्यादा दूरी तक मार कर सकती हैं। लेकिन इन्हें चलाने के लिए खास लॉन्चर और ट्रेनिंग चाहिए। अमेरिका के पास कुछ पुराने टॉमहॉक लॉन्चर हैं, जिन्हें यूक्रेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यूक्रेन को 3 साल में अमेरिका से मिले बड़े हथियार... 1. जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल 2. स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल 3. हिमार्स 4. ATACMS (Army Tactical Missile System) 5. पेट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम 6. NASAMS (National Advanced Surface-to-Air Missile System) 7. हॉक मिसाइल सिस्टम 8. एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... जेलेंस्की बोले- पुतिन को अभी रोकना जरूरी:UN में कहा- ये बाद की तबाही से सस्ता रास्ता, दुनिया रूसी हमले का विरोध करे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को UN महासभा (UNGA) को संबोधित किया। उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से कहा कि पुतिन को अभी रोकना बाद में बंदरगाहों और जहाजों को समुद्री ड्रोन हमलों से बचाने के मुकाबले सस्ता रास्ता है। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले की वजह से यूक्रेन को अंडरग्राउंड स्कूल और अस्पताल बनाने पड़े हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारत-भूटान के बीच पहली बार ट्रेन चलेगी:दो राज्यों से पड़ोसी देश को जोड़ेगी, ₹4000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
    Next Article
    PoK में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आर्मी काफिले पर पथराव:पाकिस्तानी फौज ने गोलियां चलाईं, आंदोलनकारी बोले- हम तुम्हारी मौत हैं

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment