SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अमेरिका में युवक के मर्डर का CCTV:डिपार्टमेंट स्टोर में सिर पर मारी गोली, फिर खुद को किया शूट; 2 नवंबर तक करनाल आएगा शव

    1 day ago

    करनाल के हथलाना गांव के प्रदीप (35) की अमेरिका में गोली मारकर मर्डर करने का CCTV फुटेज सामने आया है। एक मिनट 5 सेकेंड की फुटेज में पूरा मामला साफ दिख रहा है। संतरी रंग की टी-शर्ट पहने आरोपी पहले डिपार्टमेंटल स्टोर में आता है। इधर-उधर घूमता है। फिर तेजी से पिस्टल लोड करके बिलिंग काउंटर पर खड़े प्रदीप को गन पॉइंट पर लेता है। इससे पहले ही प्रदीप संभल पाता, आरोपी फायर कर देता है। फिर आरोपी खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मार लेता है। इसके बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। यह वारदात 17 अक्तूबर की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर अमेरिका के पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई। परिवार के मुताबिक गोली मारने वाला युवक रिटायर्ड फौजी है। हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। प्रदीप 8 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। परिवार ने सरकार से अपील की है कि प्रदीप के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि गांव में अंतिम संस्कार किया जा सके। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रदीप का शव 2 नवंबर तक आ सकता है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए CCTV में क्या दिख रहा.... परिवार को दोस्तों ने दी जानकारी प्रदीप की हत्या की खबर परिवार को अमेरिका में रहने वाले प्रदीप के दोस्तों से मिली। परिवार के अनुसार, 17 अक्तूबर की रात प्रदीप के एक साथी ने फोन कर बताया कि एक रिटायर्ड फौजी स्टोर में आया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रदीप को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार ने बताया कि फायरिंग की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। अमेरिकी पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में व्यक्तिगत विवाद की बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच जारी है। डेढ़ साल पहले गया था अमेरिका, कर्ज चुकाने की थी उम्मीद परिवार के मुताबिक, प्रदीप करीब डेढ़ साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसे वहां तक पहुंचने में 8 महीने का वक्त लगा। वह पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी कर रहा था। उसने कुछ दिन पहले ही परिवार से बात कर बताया था कि उसे स्थायी काम मिल गया है और अब वह धीरे-धीरे घर का 42 लाख रुपए का कर्ज चुका देगा। प्रदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। गांव के लोग बोले - कर्ज में डूबा परिवार अब पूरी तरह टूट गया हथलाना गांव के ग्रामीण सतपाल पहलवान ने बताया कि प्रदीप के परिवार पर पहले से ही करीब 42 लाख रुपए का कर्ज था। घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी। प्रदीप ही परिवार की रीढ़ था। अब उसके जाने के बाद घर पूरी तरह टूट गया है। गांव में हर कोई उसकी ईमानदारी और मेहनत की मिसाल देता है। प्रदीप के परिवार ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए। पहले भी इसी गांव के युवक की अमेरिका में हुई थी हत्या 3 महीने पहले हथलाना गांव के ही संजीव (32) की कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने कमरे से खाना लेने के लिए बाहर गया था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। संजीव वर्ष 2016 में 35 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसकी पीआर (स्थायी नागरिकता) भी हो चुकी थी और वह चार दिन बाद भारत लौटने वाला था। उसकी शादी की बातचीत भी चल रही थी। पुलिस ने उस केस में भी अब तक आरोपी की पहचान नहीं की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या दोनों मर्डर केस में कुछ संबंध है या नहीं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    वेनेजुएला की अमेरिका को चेतावनी, 5000 रूसी मिसाइलें तैनात कीं:राष्ट्रपति बोले- साम्राज्यवादी खतरे का जवाब देंगे, मातृभूमि की हर इंच जमीन के लिए लड़ेंगे
    Next Article
    वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइली वित्त मंत्री बोले- अरब के लोग रेगिस्तान में ऊंट चराते रहें, बाद में माफी मांगी

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment