SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइली वित्त मंत्री बोले- अरब के लोग रेगिस्तान में ऊंट चराते रहें, बाद में माफी मांगी

    2 days ago

    इजराइल के वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच ने सऊदी अरब के लोगों के रेगिस्तान में ऊंट चराने वाले विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगी है। स्मोट्रिच ने पहले एक बयान में इजराइल और सऊदी अरब के बीच संबंध के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा था, “अगर सऊदी हमसे अच्छे संबंध रखने के बदले में एक अलग फिलिस्तीन देश चाहता है', तो हमें यह मंजूर नहीं है।” इसके बाद स्मोट्रिच ने तंज कसते हुए कहा- सऊदी अरब रेगिस्तान में ऊंच की सवारी करता रहे, हम अपनी इकोनॉमी, समाज और देश के विकास में लगे रहेंगे। हम वो काम करेंगे जो हमें आता है। हालांकि इस बयान की आलोचना के बाद स्मोत्रिच ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, “सऊदी अरब के बारे में मेरी टिप्पणी गलत थी। इससे हुए अपमान के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि सऊदी हमारे साथ सच्ची शांति स्थापित करें।” अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अफगानिस्तान का पाकिस्तान को पानी देने से इनकार, कुनार नदी पर डैम बनाने की तैयारी भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकने के लिए डैम बनाने की तैयारी कर रहा है। अफगान सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सूचना मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कुनार नदी पर जल्द से जल्द बांध बनाने का आदेश दिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें... कनाडा का ऐड देख ट्रम्प नाराज, ट्रेड डील रद्द की, इसमें टैरिफ के खिलाफ बोल रहे थे पूर्व राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार रात को कनाडा के साथ सभी व्यापार बातचीत रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर लिखा कि कनाडा ने धोखे से एक विज्ञापन चलाया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन टैरिफ के खिलाफ बोल रहे हैं। ट्रम्प ने लिखा, ‘रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने बताया कि कनाडा ने रीगन के फर्जी विज्ञापन का गलत इस्तेमाल किया। यह 1987 के रीगन के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है।' इस वीडियो में रीगन ट्रम्प के टैरिफ से आम लोगों पर हो रहे असर पर बात करते हैं। यह विज्ञापन 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) का था। पूरी खबर यहां पढ़ें... अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति पर अवैध रूप से काम करने का आरोप, 15 साल की जेल हो सकती है अमेरिका में भारतीय मूल के 39 साल के मेहुल गोस्वामी को न्यूयॉर्क राज्य की सरकारी नौकरी के दौरान दूसरी कंपनी में काम करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन पर 'ग्रैंड लार्सेनी' (बड़ी चोरी) का आरोप लगा है। जांच में पता चला कि उन्होंने करदाताओं के 50,000 डॉलर (लगभग 42 लाख रुपए) का दुरुपयोग किया। गोस्वामी न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज में रिमोट काम करते थे। यह उनकी मुख्य नौकरी थी, लेकिन मार्च 2022 से उन्होंने माल्टा में सेमीकंडक्टर कंपनी ग्लोबल फाउंड्रीज के लिए कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर भी काम शुरू कर दिया। आरोप है कि गोस्वामी सरकारी काम के घंटों में ही निजी कंपनी के लिए काम करते थे। इंस्पेक्टर जनरल लूसी लैंग ने कहा, 'सार्वजनिक कर्मचारियों पर ईमानदारी से काम करने की जिम्मेदारी होती है। गोस्वामी का व्यवहार जनता के विश्वास का गंभीर उल्लंघन है। दूसरी फुल-टाइम जॉब करना सरकारी संसाधनों और करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग है।' इसमें 15 साल तक की जेल हो सकती है। यूएन में बोले जयशंकर- संयुक्त राष्ट्र की सेहत ठीक नहीं संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर भारत ने कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया कि दुनिया के सबसे बड़े बहुपक्षीय मंच यूएन की सेहत ठीक नहीं है। न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज जब दुनिया संघर्ष और अविश्वास के दौर से गुजर रही है, तब शांति की जरूरत पहले से कहीं अधिक है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र अपनी मूल जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए चीन और पाकिस्तान को आतंकवाद पर दोहरे रवैये के लिए घेरा और अमेरिका सहित पश्चिमी देशों पर भी अप्रत्यक्ष सवाल उठाए। जयशंकर ने कहा, “ऑल इज नॉट वेल विथ द यूएन”। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर बहस अत्यधिक ध्रुवीकृत हो चुकी है और कई अहम निर्णय दुनिया की वास्तविक जरूरतों या भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित नहीं करते। यदि संयुक्त राष्ट्र को प्रासंगिक बने रहना है, तो गंभीर और व्यापक सुधार जरूरी हैं। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत हमेशा यूएन का समर्थक रहा है, लेकिन अब संगठन को ग्लोबल साउथ की आवाज और वास्तविक शक्ति-संतुलन को शामिल करना होगा, वरना यह मंच एकतरफा और अप्रभावी बनकर रह जाएगा। आतंकवाद पर वैश्विक पाखंड को उजागर किया भारत लगातार आतंकवाद पर वैश्विक दोहरे मानदंडों की तरफ ध्यान दिलाता रहा है। जयशंकर ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दुनिया ‘वैश्विक रणनीति’ के नाम पर आतंकवाद के पीड़ितों और अपराधियों को एक जैसा दर्जा दे रही है, जो न सिर्फ शर्मनाक, बल्कि खतरनाक भी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब आतंकवादियों को यूएन में प्रतिबंध से बचाया जाता है, तो यह उन देशों की ईमानदारी पर सवाल खड़ा करता है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। यह टिप्पणी सीधे तौर पर चीन पर निशाना थी, जो सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान-आधारित आतंकी सरगनाओं पर प्रतिबंध संबंधी प्रस्तावों को बार-बार रोक चुका है। अमेरिका में सुंदरता का झांसा देकर खुफिया जानकारी चुरा रहे जासूस, मस्क बोले- कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो टेक अरबपति इलॉन मस्क ने एक नई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी और रूसी जासूस अमेरिका के टेक सेक्टर में घुसने के लिए सुंदरता और धोखे का इस्तेमाल कर रहे हैं। मस्क ने X पर लिखा, 'अगर वो 10 नंबर है, तो आप एसेट हो।' इसका मतलब है कि अगर कोई ज्यादा परफेक्ट लगे, तो शक करो क्योंकि, तुम उसकी जासूसी का शिकार हो सकते हो। मस्क का यह मजाकिया लेकिन चेतावनी भरा कमेंट वायरल हो गया। दरअसल, ब्रिटेन के अखबार 'द टाइम्स' की जांच में खुलासा हुआ है कि विदेशी जासूसी एजेंसियां अब 'सेक्स वॉरफेयर' का सहारा ले रही हैं। जासूस खुद को उद्यमी, निवेशक या रोमांटिक पार्टनर बनाकर अमेरिकी टेक कर्मचारियों से गोपनीय जानकारी निकाल रहे हैं। अमेरिकी काउंटर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सुंदरता का झांसा देने वाले जासूस बढ़ रहे हैं। ये लोग शादी तक कर लेते हैं ताकि लंबे समय तक जानकारी चुरा सकें। एक पूर्व अधिकारी ने बताया, 'एक खूबसूरत रूसी महिला ने अमेरिकी इंजीनियर से शादी की और फिर क्रिप्टो-डिफेंस सर्कल में घुसी। ये जिंदगी भर का जासूसी ऑपरेशन था।' अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि चीन अब छात्रों, बिजनेसमैन तक को जासूस बना रहा है। इससे हर साल अमेरिका को 600 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा फर्जी इनोवेशन कॉम्पिटिशन में स्टार्टअप्स को लुभाकर उनके आइडिया चुराए जा रहे हैं। FBI और NCSC ने टेक कंपनियों को कर्मचारियों की ट्रेनिंग और संदिग्ध संपर्कों पर नजर रखने की सलाह दी है। पुतिन बोले- अमेरिकी टॉमहॉक-मिसाइलों से हमला हुआ तो जवाब देंगे: रूसी तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध दुश्मनी भरे कदम, इससे संबंध बिगड़ेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अगर हम पर अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों से हमला किया गया तो इसका कड़ा जवाब देंगे। पुतिन का ये बयान अमेरिका के दो रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है। हालांकि, पुतिन बातचीत के लिए भी तैयार दिखे। पुतिन ये भी बोले, 'टकराव या किसी भी विवाद में बातचीत हमेशा बेहतर होती है। हमने हमेशा बातचीत जारी रखने का समर्थन किया है।' पूरी खबर पढ़ें... आतंकी संगठन जैश ने 1500 आतंकी भर्ती किए: पाकिस्तान आर्मी की शह पर महिला ब्रिगेड की आड़ में रिक्रूटमेंट, 100 करोड़ की फंडिंग जुटाई पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद फिर सक्रिय हो गया है। उसने अपनी पहली महिला ब्रिगेड 'जमात-उल-मोमिनात' शुरू की है। इसकी भर्ती 8 अक्टूबर से शुरू की गई है। ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया की आड़ में असल में युवा आतंकियों को संगठन में शामिल किया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जैश का पाक के पंजाब सूबे के बहावलपुर में मरकज तबाह किया था। यह आतंकियों का मुख्य ठिकाना था। अब पाकिस्तान की आर्मी की शह पर जैश फिर से संगठित हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें... ---------------------------------- 23 अक्टूबर से जुड़े व्लर्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    अमेरिका में युवक के मर्डर का CCTV:डिपार्टमेंट स्टोर में सिर पर मारी गोली, फिर खुद को किया शूट; 2 नवंबर तक करनाल आएगा शव
    Next Article
    पीयूष गोयल बोले-भारत बंदूक तानकर डील नहीं करता:ट्रेड डील पर US से बातचीत जारी, हाई टैरिफ से निपटने नए मार्केट्स ढूंढ रहे

    Related International Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment