SEARCH

    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    vagadlive
    vagadlive

    अधिकारों पर टकराव:प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा व्याख्याताओं की पदोन्नति से बढ़ी उलझन; एक ही स्कूल में 7-7 वाइस प्रिंसिपल

    3 weeks ago

    शिक्षा विभाग की नई पदोन्नति नीति ने स्कूलों में अजीब हालात पैदा कर दिए हैं। कहीं छह तो कहीं चार-चार वाइस प्रिंसिपल नियुक्त हो गए हैं। वजह यह कि प्रमोशन के बाद शिक्षकों को उसी स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया। प्रदेशभर में 4070 से अधिक व्याख्याताओं को वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है। सिर्फ उदयपुर में ही 29 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जहां दो से अधिक वाइस प्रिंसिपल एक साथ कार्यरत हो गए। अनुमान है कि प्रदेशभर में ऐसे करीब 500 स्कूल होंगे। इससे स्कूलों में असमंजस और टकराव का माहौल बन गया है। प्रिंसिपल के सहयोगी माने जाने वाले वाइस प्रिंसिपल अब जिम्मेदारियों के बजाय अधिकारों को लेकर टकराव की स्थिति में पहुंच सकते हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब जिम्मेदारी एक जैसी है तो इतने सारे वाइस प्रिंसिपल किस काम आएंगे। फतह स्कूल में 7, गुरु गोविंद में 6 वाइस प्रिंसिपल राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने इसे विचित्र बताया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ ही पोस्टिंग दे दी जाती तो रिक्त पद वाले स्कूलों को वाइस प्रिंसिपल मिल जाते। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राव गोपाल सिंह आसोलिया ने कहा कि उप-प्राचार्य पद को यथावत रखते हुए बकाया पदोन्नति शीघ्र करवाई जाए। पिछले साल भी बने थे ऐसे ही हालात ठीक एक साल पहले भी सरकार ने 9 हजार व्याख्याताओं का प्रमोशन किया था। उस समय भी करीब छह माह तक पोस्टिंग न मिलने से शिक्षकों को वाइस प्रिंसिपल बनकर भी उसी पद पर काम करना पड़ा था। भास्कर एक्सपर्ट- गणेशलाल, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक स्कूल का माहौल बिगड़ेगा, पढ़ाई व्यवस्था पर असर शिक्षा विभाग में प्रमोशन हमेशा रिक्त पदों के आधार पर ही होना चाहिए। जितने रिक्त पद हों, उतने ही प्रमोशन हों। उसके बाद समायोजन किया जाए। लेकिन, हाल ही में हुए प्रमोशन के बाद विभाग ने आदेश जारी कर व्याख्याताओं को उसी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल बना दिया। इससे स्कूलों में अधिकारों को लेकर असमंजस और टकराव की स्थिति बनी हुई है। नतीजतन स्कूल का माहौल खराब होगा और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी। अब इतने वाइस प्रिंसिपल को एकसाथ अलग-अलग नियुक्ति देना भी विभाग के लिए संभव नहीं है। फतह स्कूल 1. नीलम पालीवाल 2. पिंकी सालवी 3. श्रद्धा जैन 4. हुकालाल डोडा 5. रेणू कुमावत 6. योगेंद्र सिंह भाटी 7. महेंद्र नागदा गुरु गोविंद स्कूल 1. अनिल आमेटा 2. भारती शर्मा 3. गोदावरी 4. शशिकला श्रीमाली 5. कमलेश शर्मा 6. सत्यवती आचार्य डाइट उदयपुर 1. त्रिभुवन जोशी 2. रियाज अहमद 3. अमृता जोशी 4. हरीदत्त शर्मा 5. गिरीश चौबीसा रेजीडेंसी स्कूल 1. ममता बोल्या 2. ऋचा जोशी 3. संगीता वर्मा सीसारमा स्कूल 1. ऋषिकेश 2. मधुसूदन सुखवाल 3. चंदा चौधरी 4. पियूष उपाध्याय 5. तरुण सोमपुरा
    Click here to Read more
    Prev Article
    कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का राहुल पर हमला:सीजेआई ने हाईकोर्ट बेंच के लिए आवेदन भेजने की बात कह एक कदम बढ़ाया
    Next Article
    वल्लभनगर का मामला:पशु चिकित्सा कॉलेज में फैली जूनोसिस बीमारी, छात्र-प्रोफेसर समेत 31 पॉजिटिव

    Related Rajasthan Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment